Amaal Malik Tanya Mittal Wedding Video Viral
Amaal Malik Tanya Mittal Wedding Video Viral: बिग बॉस 19 का ग्रैंड फिनाले जल्द ही शुरू होने वाला है और शो को अपने 5 फाइनलिस्ट मिल गए हैं, इस लिस्ट में फरहाना भट्ट, गौरव खन्ना, अमाल मलिक, तान्या मित्तल और प्रणित मोरे शामिल हैं और अब हर किसी को इंतेजार है कि बिग बॉस 19 का विनर कौन बनेगा. यही वजह है कि यह शो इस समय काफी ज्यादा चर्चा में बना हुआ है. शो बिग बॉस 19 को लेकर सोशल मीडिया पर लगातार कुछ ना कुछ वायरल हो रहा है. वहीं अब पूरे इंटरनेट पर अमाल मलिक और तान्या मित्तल का एक वीडियो वायरल तहलका मचा रहा है, इस वीडियो में अमाल मलिक, तान्या मित्तल की मांग भरते दिख रहे है और उन्हें kiss कर रहे हैं. आइये जानते हैं यहां क्या है वायरल वीडियो की सच्चाई?
दरअसल, बिग बॉस फिनाले से चंद दिनों पहले से ही सोशल मीडिया पर अमाल मलिक (Amaal Malik) और तान्या मित्तल (Tanya Mittal) के कई सारे वीडियों वायरल हो रहे हैं, इस वीडियों में अमाल मलिक और अमाल मलिक शादी करते दिख रहे हैं, जिसे देख फैंस के होश उड़ गए हैं. वायरल हो रहा ये वीडियों बिग बॉस के एक फैन पेज से शेयर किया गया है. सोशल मीडिया पर वायर हो रहे वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि अमाल ग्रे कलर का सूट पहने दिख रहे है और उन्होंने आंखों पर गॉगल्स लगाया हुआ है, वहीं तरफ तान्या मित्तल लाल कलर की हैवी साड़ी पहने दिख रही है और उन्होंने काफी हैवी ज्वैलरी साड़ी के साथ मैच की है. वायरल वीडियों में अमाल मलिक तान्या मित्तल की मांग में सिंदूर भर रहे है और प्यार भरी नजरों से देख रहे हैं. साथ ही वो तान्या मित्तल के माथे पर kiss कर रहे हैं. वीडियों में देख लग रहा है दोनों एक दूसरे के प्यार में दीवाने हैं.
सोशल मीडिया पर अमाल मलिक और तान्या मित्तल के वायरल हो रहे वेडिंग वीडियों (Amaal Malik Tanya Mittal Wedding Video) को देख फैंस बेहद शॉक हो गए हैं. लोगों कमेंट सेक्शन में इस वीडियो को लेकर सवाल कर रहे है और हैरानी जता रहे है, लेकिन असल में यह वीडियो AI जनरेटेड है. एक यूजर ने वीडियो को देख लिखा, ‘अमाल बाहर आकर केस कर देगा.’ ऐसे कई कमेंट इस वीडियो के सेक्शन में दिख रहे हैं.
बता दें बिग बॉस 19 में तान्या मित्तल और अमाल मलिक ने साथ में एक साथ काफी समय बिताया है, दोनों का लव एंगल भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था. भले ही अभी दोनों एक दूसरे से बात नहीं करते है और दोनों की दोस्ती में कड़वाहट आ गई है, लेकिन शो के मीड में अमाल और तान्या एक दूसरे को अच्छा दोस्त मानते थे. तान्या भी पूरे दिन सिर्फ अमाल का नाम रटती थी और पूरे दिन अमाल के स्वेटर पहनकर घूमती थीं. लेकिन बिग बॉस 19 में ही अमाल मलिक और तान्या मित्तल की बेहद गंदी लड़ाई हो चुकी है. दोनों अब एक दूसरे से बात तक नहीं करते थे. अमाल-तान्या की दोस्ती में दरारा आ चूकी है. मीडिया राउंड में भी अमाल कह चुके हैं कि तान्या उनके लिए कुछ भी नहीं हैं.
Kharmas 2025 Date: इस साल खरमास16 दिसंबर 2025 से शुरू हो रहा है और 15…
Delhi Police Recruitment 2025 Exam: जिन लोगों ने दिल्ली पुलिस कॉन्स्टेबल, हेड कॉन्स्टेबल की भर्तियों में…
19 Minutes MMS Video: 19 मिनट 34 सेकेंड का एक एमएमएस वीडियो लीक होने के…
देश की प्रतिष्ठित बिजनेसवुमन (Distinguished Business Women) सिमोन टाटा (Simone Tata) का 95 साल की…
Divya Khossla kumar: दिव्या खोसला कुमार ने बॉलीवुड इंडस्ट्री को लेकर चौंकाने वाला बयान दिया…
Kartik Aaryan Sister Entry: कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) ने अपनी बहन की शादी में एंट्री…