Categories: Bigg boss

पापा से गले लग फूट-फूटकर रोई Bigg Boss 19 फेम Tanya Mittal, बोली मैंने नहीं लिया आपका नाम, देखें Viral Video

Bigg Boss 19 Fame Tanya Mittal Viral Video: बिग बॉसी 19 की सबसे चर्चीत कंटेस्टेंट और लाल 2 रनरप रही तान्या मित्तल का हाल ही का एक वीडियों इंटरनेट पर काफी ज्यादा वायरल हो रहे हैं, जिसमें वो पापा से गले लग फूट-फूटकर रो रही है और कह रही है मैंने आपका नाम नहीं लिया है.

Bigg Boss 19 Contestant Tanya Mittal: बिग बॉसी 19 की कंटेस्टेंट तान्या मित्तल पूरे सीजन में सबसे ज्यादा चर्चा में रही और वो शो की लास्ट 2 रनरप भी बनी. हाल ही में तान्या मित्तल अपने घर पहुंची, जहा वो अपने पूरे परिवार से मिली और इस दौरान अपने पिता को देखकर बेहद भावुक हो गई. इसी दौरान का एक वीडियों पूरे सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और इस वीडियों में तान्या मित्तल अपने पिता को गले लगाकर फूट-फूटकर रो रही हैं.

फूट-फूटकर रोई तान्या मित्तल

दरअसल, तान्या मित्तल ने यह वीडियों खुद अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया हैं, जिसमें देखा जा सकता हैं शो के खत्म होने के बाद तान्या अपने घर वापस लौट आई हैं. इस वीडियों में तान्या अपने परिवार को देखकर बेहद इमोशनल नजर आ रही हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि गेट पर फूल मालाएं सजाइ गई है और इस दौरान तान्या अपने पिता से लिपट कर रो रही है और कह रही है मैंने आपका कहीं नाम नहीं लिया कि कोई आपके बारे में बातें ना बनाए. इसके बाद वहां खड़ी एक महिला, जिन्हें अनुमानित रूप से उनकी मां बताया जा रहा है, वो उन्हें समझाते हुए आगे बढ़ने के लिए कहती हैं कि आप ही विनर हो. आप रो मत चुप हो जाओ. तान्या का ये वीडियो अब पूरे सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है.

तान्या मित्तल को देख फैंस हुए भावुक

तान्या मित्तल के इस वीडियों को देखने के बाद उनके फैंस काफी ज्यादा भावुक हो गए हैं और कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा लव यू तान्या तुम कमाल हो. हमेशा पॉजिटिव रहो. एक ने लिखा, इतने तूफानों के बाद पापा को यूं गले लगाना तो बनता है. बता दें कि तान्या मित्तल ने बिग बॉस 19 के पूरे सीजन में अपने परिवार और घर के बारे में काफी बातें की हैं, किन कभी भी किसी का नाम नहीं लिया और ना ही किसी तरह की कोई डिटेल शेयर की.

Chhaya Sharma

छाया शर्मा (Chhaya Sharma) को एंटरटेनमेंट न्यूज़, लाइफस्टाइल और एस्ट्रोलॉजी में काम करते हुए 9 साल से ज्यादा हो चुके हैं। इनके द्वारा दी गई जानकारी व्यूअर्स को जागरूक करने और उन तक लेटेस्ट न्यूज़ पहुंचाने का काम करती है। ये अपनी ईमानदारी और स्पष्टता के साथ लोगों की सहायता करने में माहिर हैं। छाया से संपर्क करने के लिए chhaya.sharma@itvnetwork.com पर संपर्क किया जा

Share
Published by
Chhaya Sharma

Recent Posts

कपिल के शो में Priyanka और Sunil Grover का जबरदस्त धमाका: ‘देसी गर्ल’ के साथ ‘गुत्थी’ ने गाया मजेदार गाना!

सुनील ग्रोवर और प्रियंका चोपड़ा ने कपिल के शो में मजेदार गाना गाकर दर्शकों को…

Last Updated: January 10, 2026 13:50:20 IST

Indias Wildest Train Journey: घने जंगल और जानवरों से भरी है यह ट्रेन जर्नी, भीड़ से दूर दिल और मन को मिलेगा सुकून

Indias Wildest Train Journey: कुछ ट्रेन यात्राएं आप अपनी सुविधा के लिए करते हैं और…

Last Updated: January 10, 2026 13:36:00 IST

The Chemistry of Love: एक्टर और एक्ट्रेस जो रोमांस को real बनाते हैं

उन्होंने सिर्फ अभिनय ही नहीं किया, बल्कि हमें उस एहसास को महसूस कराया. उन अभिनेताओं…

Last Updated: January 10, 2026 13:16:31 IST

Smart AI Hostels: एआई कैसे बदल रहा स्टूडेंट्स हॉस्टल्स की लाइफ, घंटों के कठिन काम चुटकियों में हो रहे आसान?

Smart AI Hostels: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस धीरे-धीरे स्टूडेंट्स कैंपस लाइफ को बदल रहा है. हॉस्टल्स भी…

Last Updated: January 10, 2026 13:08:28 IST