Border 2: बॉर्डर 2 में सनी देओल ने अपने दिवंगत पिता को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी है. धर्मेंद्र के निधन के बाद यह सनी देओल की पहली बड़ी फिल्म है.
Sunney Deols And Dharmendra
Border 2: बहुप्रतीक्षित युद्ध ड्रामा फिल्म ‘बॉर्डर 2’ आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है, सनी देओल की हिट फिल्म ‘बॉर्डर 2’ रिलीज के साथ ही लोगों की भावनाओं से भी जुड़ गई है.
इस फिल्म के जोरदार एक्शन और देशभक्ति थीम ने बहुत पहले से ही सराहना बटोरना शुरु कर दिया था. लेकिन ओपनिंग क्रेडिट्स के एक भावुक पल नें दर्शकों को भावनाओं से जोड़ दिया.
फिल्म दर्शकों नें दिवंगत दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र को उनके बेटे सनी देओल द्वारा दी गई भावपूर्ण श्रद्धांजलि की भरपूर सराहना की. उन्होंने क्रेडिट्स में अपना नाम “सनी देओल (धर्मेंद्र जी का बेटा) – धर्मेंद्र का बेटा” के रूप में दिया है.

धर्मेंद्र के 90वें बर्थडे के बस थोड़े दिन पहले ही नवंबर में उनका निधन हो गया, जिसके बाद सनी देओल की यह पहली बड़ी फिल्म है.
इस फिल्म के अंत में दिखाई गई श्रद्धांजली भारतीय सिनेमा जगत के पिता और पुत्र के भाव से परिचित लोगों के लिए यह बहुत भावुक क्षण था. इस फिल्म में कई कलाकार जैसे दिलजीत दोसांझ, अहाट शेट्टी और वरुन धवन फिल्म को चार चांद लगाने में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ते हैं.
‘बॉडर 2’ फिल्म के पहले शो के बाद से ही दर्शको ने सोशल मीडिया पर अपनी भावनाएं व्यक्त करना शुरु कर दिया. कई लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए बताया कि स्क्रीन पर धर्मेंद्र जी का बेटा देखना उनके लिए भावुक पल था. यह पल पिता और पुत्र के सुंदर रिस्तों को दर्शाती है.
OPTICAL ILLUSION: क्या आप भी फेल हो गये है चौथी तस्वीर से चौथी बिल्ली को…
अमरोहा के ब्लू बर्ड स्कूल के सामने दिखा मौत का मंजर! मात्र 2 मिनट में…
Maatrubhumi Song Out Now: सलमान खान की आगामी फिल्म ' बैटल ऑफ गलवान' का बहुप्रतीक्षित…
Hyundai Creta 2026 Base Variant E Features: डीजल वाले बेस वैरिएंट में इस कार की कीमत…
Tree Or Bird : सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस तस्वीर से आप अपने…
'साजन' फिल्म की कहानी साबित करती है कि अगर कंटेंट अच्छा हो और टीम की…