Shanakht
बॉलीवुड की ‘धक-धक गर्ल’ माधुरी दीक्षित का नाम बॉलीवुड की सबसे फेमस एक्ट्रेस में से एक माना जाता है,उन्होंने अपनी खूबसूरती और दमदार एक्टिंग और शानदार डांस स्किल्स से सभी के दिलों में खास जगह बनाई है, लेकिन उनके करियर में कुछ ऐसे भी पॉइन्ट्स आए थे जहां पर वह थोड़े विवादों के बीच में गिर गई थी. इनमें से एक घटना 1989 की फिल्म ‘शनाख्त’ से जुड़ी हुई है जब उन्हें फिल्म के सीन के लिए अपना ब्लाउज हटाने के लिए कहा गया तो इस घटना ने माधुरी की करियर पर एक असर डाला.
1989 में डायरेक्टर टीनू आनंद ने माधुरी दीक्षित और अमिताभ बच्चन के साथ शनाख्त फिल्म बनाई थी, फिल्म के पहले दिन के लिए एक सीन था जिसके अंदर माधुरी दीक्षित को कैमरे के सामने केवल ब्रा में नजर आना था और अपना ब्लाउज हटाना था. जब डायरेक्टर ने उन्हें साफ-साफ बताया कि कोई भी चीज छुपा कर नहीं शूट होगी मतलब उन्हें हर चीज पहले से ही बताई जाएगी तो शुरुआत में तो माधुरी दीक्षित ने सीन के लिए हां कर दी और यह समझ गई कि वह डायरेक्टर और कहानी की मदद कर रही है उनका यह एक्सपीरियंस उनके करियर में एक चैलेंज के रूप में था.
जब सेट पर शूटिंग के लिए सब कुछ तैयार हुआ तो माधुरी दीक्षित को ऐसा लगा कि उन्हें केवल ब्रा में कैमरे के सामने नहीं आना चाहिए, माधुरी ड्रेसिंग रूम से 45 मिनट तक बाहर नहीं निकली. टीनू जब उनके पास गए और सीन को पूरा करने के लिए मनाने की कोशिश की तो माधुरी दीक्षित ने मना कर दिया और डायरेक्टर गुस्से में आ गए और उन्होंने माधुरी दीक्षित को फिल्म से निकाल दिया. सेट पर मौजूद सभी लोग यहां तक की अमिताभ बच्चन भी इस सिचुएशन को संभालने की कोशिश करने लगे यह घटना बॉलीवुड के उस समय काफी चर्चा में आई थी.
फिल्म के सुपरस्टार अमिताभ बच्चन जब सेट पर पहुंचे और उन्होंने इस सिचुएशन की वजह पूछी तो टीनू ने उन्हें पूरी बात बताई तो माधुरी दीक्षित के पास अमिताभ बच्चन गए और उन्हें मनाने की कोशिश की ताकि शूटिंग आगे बढ़ सके और प्रोडक्शन समय पर पूरा हो सके, लेकिन माधुरी दीक्षित उस समय पर भी नहीं मानी तो टीनू का कहना था कि यदि उन्हें कोई आपत्ति थी तो फिल्म साइन करने से पहले बताना चाहिए इसके बाद माधुरी अपने फैसले पर बैठी रही उन्होंने अपने कंफर्ट को प्रायोरिटी दी.
फिल्म की कहानी बड़ी आगे
माधुरी दीक्षित ने सीन को शूट करने से मना कर दिया तो टीनू ने माधुरी दीक्षित का रिप्लेसमेंट ढूंढ़ना शुरू कर दिया था हालांकि बाद में माधुरी दीक्षित ने यह सीन करने में अपना कंसेंट दिया लेकिन फिल्म की शूटिंग केवल कुछ ही दिनों तक हुई और प्रोड्यूसर्स के मतभेदों के कारण शनाख्त को पूरी तरीके से बंद कर दिया गया. इस घटना ने यह साबित किया कि माधुरी दीक्षित केवल अपने करियर की वजह से प्रेशर में नहीं है बल्कि अपने कंफर्ट को उन्होंने हमेशा से प्रायोरिटी दी.
Nia Sharma Laughter Chef Comeback: टीवी की ग्लैमरस क्वीन निया शर्मा (Nia Sharma) ने अपनी…
Tejaswi Prakash Bigg Boss 15 Winner: बिग बॉस 15 Winner:तेजस्वी प्रकाश ने बिग बॉस-19 का…
Bangladesh Violence Update: बांग्लादेश में एक और हिंदू युवक की भीड़ ने पीट-पीटकर हत्या कर…
Hardik Pandya Mahieka Sharma Together: हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) और महिका शर्मा (Mahieka Sharma) का…
Diet Plan: अगर आप भी हेल्दी लाइफस्टाइल चाहते हैं और नए साल के लिए वेट…
5 Best Bhojpuri Horror Films: आज कल भोजपुरी फिल्मों का क्रेंज काफी ज्यादा बढ़ता जा…