Dharmendra Hema Malini Marriage: बॉलीवुड में हीमैन के नाम से मशहूर धर्मेंद्र (Dharmendra) ने कई फिल्मों में काम किया लेकिन उनकी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा उनकी पर्सनल लाइफ के चर्चे ज्यादा रहे। धर्मेंद्र ने हेमा मालिनी (Hema Malini) से दूसरी शादी कर सबको चौंका दिया था। उन्होंने ऐसा अपनी पहली पत्नी को तलाक दिए बिना किया था। धर्मेंद्र ने जब हेमा से शादी की तो वो चार बच्चों के पिता भी थे। ऐसे में उन्हें दूसरी शादी करने की वजह से काफी आलोचनाओं का सामना भी करना पड़ा था।
प्रकाश कौर ने कहा था, वो अच्छे पति नहीं मगर…
धर्मेंद्र की पहली पत्नी प्रकाश कौर (Prakash Kaur)ने अपने पति की आलोचना पर पहली बार चुप्पी तोड़ी थी। एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था, सिर्फ मेरा पति ही क्यों? कोई भी मर्द मुझसे पहले हेमा को अपनी पत्नी के तौर पर चुनता। सब एक्टर्स के अफेयर हैं और सब दूसरी शादी कर रहे हैं, फिर अकेले मेरा पति कैसे वुमनाइजर हो गया। धरम जी भले ही अच्छे पति नहीं लेकिन वो अच्छे पिता जरुर हैं। उनके बच्चे उनसे बहुत प्यार करते हैं और वो कभी अपने बच्चों को नजरअंदाज नहीं करते। मेरे पति को वुमनाइजर कहने की हिम्मत कैसे हुई जब आधी से ज्यादा इंडस्ट्री इसमें लिप्त है।
मैं हेमा की जगह होती तो ऐसा कभी नहीं करती-प्रकाश कौर
प्रकाश ने इस इंटरव्यू में हेमा मालिनी के बारे में भी बात की थी। उन्होंने कहा था, मैं समझ सकती हूं कि हेमा पर क्या बीत रही होगी लेकिन मैं उनकी जगह होती तो ऐसा बिलकुल नहीं करती। बता दें कि हेमा से धर्मेंद्र ने 1980 में शादी की थी। दोनों की पहले 1970 में फिल्म तुम हसीं मैं जवान के सेट पर हुई थी हालाँकि इनका प्यार 1975 में आई फिल्म शोले के दौरान परवान चढ़ा।
धर्मेंद्र ने हेमा से शादी करने के लिए काफी पापड़ बेले लेकिन उन्होंने अपनी पहली पत्नी को तलाक नहीं दिया। धर्मेंद्र और प्रकाश की शादी 1954 में परिवार की मर्जी से हुई थी। जब धर्मेंद्र ने हेमा से शादी करने की इच्छा जताई तो परिवार में काफी अनबन हुई लेकिन एक्टर ने हेमा को अपनी दूसरी बीवी बना ही लिया। धर्मेंद्र से शादी के बाद हेमा दो बेटियों ईशा और अहाना की मां बनीं।
Virat Kohli New Record: विराट कोहली के पास तीसरे वनडे में शतक लगाकर 7 साल…
भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने एक पिता की अपील पर "मानसिक विकलांगता" (Mental Disability) की…
Dhurandhar Movie Review: अदित्य धर की फिल्म 'धुरंधर' आज 5 दिसंबर को बड़े पर्दे पर…
IPL 2026: आईपीएल 2026 में कुछ विदेशी खिलाड़ी सिर्फ कुछ ही मैचों के लिए उपलब्ध…
Dhurandhar Second Part: बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की फिल्म “धुरंधर” आज सभी सिनेमा…
सूरत (गुजरात) [भारत], दिसंबर 5: शहर की उभरती शतरंज प्रतिभा और डीपीएस सूरत की कक्षा 2…