संबंधित खबरें
Sikandar Teaser: Salman Khan ने फैंस को अचानक दिया बड़ा सरप्राइज, 'सिकंदर' के टीजर में दिखाया धमाकेदार एक्शन
इस बॉलिवुड एक्ट्रेस की कार ने मजदूरों को कुचला, हुई मौत, वायरल हो रहा है वीडियो
मनहूस कहकर बॉलीवुड ने इस हसीना का छोड़ा था हाथ, आज गूगल में हेड बनकर करोड़ों कमा रही है ये एक्ट्रेस
खेतों से लाए बैंगन के साथ लड़की ने कर दिया ऐसा कमाल, बाथरूम से बाहर निकलते ही फटी रह गईं मां की आंखें, वीडियो हो रहा वायरल
फट गई थी इस एक्ट्रेस की आखों की नसें, आसुओं की जगह बहता था खून, जानें कैसे अंधी होने के बचीं?
आखिर किस शख्स के लिए धड़कता था 'जम्मू की धड़कन' का दिल, जल्द करने वाली थीं शादी, RJ सिमरन सुसाइड केस में हुआ चौंकाने वाला खुलासा
India News (इंडिया न्यूज़), Karan Deol Wedding, दिल्ली: सनी देओल के बेटे करन देओल ने अपनी मंगेतर से दिशा अचार्य जोकि मशहूर फिल्म मेकर विमल रॉय की पोती है से शादी कर ली है। इन दोनों की शादी 18 जून को सभी घर वालों के बीच की गई। वही करन के दादा यानी कि धर्मेंद्र ने सभी फैंस और शुभचिंतकोंको नए विवाहित जोड़े को ब्लेसिंग देने के लिए धन्यवाद भी किया।
धर्मेंद्र ने पोते की शादी होने के बाद सभी फैंस और शुभचिंतकों को ब्लेसिंग्स देने के लिए धन्यवाद करते ट्वीट किया “दोस्तों करण की शादी पर आप सभी को शुभकामनाएं”
Friends, great full to you all for your good wishes on Karan’s Marriage ceremony 💕💕💕💕💕💕💕🧿🙏 pic.twitter.com/hMEJEOuKQT
— Dharmendra Deol (@aapkadharam) June 22, 2023
इसके साथ ही बता दी की शादी के दौरान धर्मेंद्र और सनी ने खूब मस्ती की और करन की काफी टांग खिंचाई भी की, उन्होंने करन के मुंह में लड्डू भर दिए और उसे नई दुल्हन को घर लाने के लिए मुबारकबाद भी दी। साथी धर्मेंद्र को मुस्कुराते हुए डांस करते हुए भी देखा गया।
इसके साथ ही संगीत सेरेमनी पर भी धर्मेंद्र को काफी खुशमिजाज अंदाज में डांस करते हुए देखा गया। जहां वह करण के साथ अपने पॉपुलर ट्रैक्ट यमना, पगला, दीवाना पर डांस कर रहे थे। इसके साथ ही सनी देओल ने भी अपने मशहूर गाने मैं निकला गड्डी लेकर जो 2001 फिल्म गदर का सबसे मशहूर गाना था। उस पर डांस करके बेटे और बहू को बधाई दी।
साथ ही बता दे कि कपल ने अपनी शादी में करीबी दोस्त और रिश्तेदारों को भी बुलाया था। जिसमें बॉलीवुड के भी कई सितारों ने दस्तक दी। जिसके अंदर सलमान खान, रणबीर सिंह, दीपिका पादुकोण, आमिर खान, अनुपम खेर जैसे बड़े बॉलीवुड सितारे शामिल थे।
वहीं धर्मेंद्र की दूसरी पत्नी हेमा मालिनी के घर से किसी ने भी शादी में शिरकत नहीं की ना हीं उनकी दोनों बेटियां ईशा देओल और आहना देओल शादी में नजर आई। उनकी पत्नी हेमा मालिनी को भी शादी के अंदर नहीं देखा गया लेकिन ईशा ने अपने भाई के बेटे के लिए एक प्यारा सा मैसेज जरूर दिया। जिसमें वह नए जुड़े को शुभकामनाएं दे रही थी।
अगर धर्मेंद्र की शादी के बारे में बताएं तो उन्होंने प्रकाश कौर से 1953 में शादी रचा ली थी। उस समय उन्होंने बॉलीवुड में डेब्यू भी नहीं किया था। ऐसे में बॉबी और सनी देओल के अलावा उनकी दो बेटियां भी है। जिनका नाम विजेता और अजेता है। जो उनकी पहली पत्नी से जन्मी है लेकिन फिल्मों में काम करने के दौरान धर्मेंद्र की नज़दीकियां हेमा मालिनी से बढ़ गई और उन्होंने 1980 में उनके साथ शादी रचा ली। जिससे उनकी दो और बेटियां हैं ईशा देओल और आहना देओल।
ये भी पढ़े: ‘महाभारत’ के युधिष्ठिर ने ‘आदिपुरुष’ को लेकर की टिप्पणी, बड़ा बयान किया जारी
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.