Hindi News / Entertainment / Dipika Kakar And Shoaib Ibrahims Son Aqeeqah Ceremony Was Also Given An Update About Ruhaans Vaccination

दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम के बेटे का हुआ अकीकाह सेरेमनी, रूहान के वैक्सीनेशन को लेकर भी दिया अपडेट

India News (इंडिया न्यूज़), Dipika Kakar Son Ruhaan Aqeeqah: टीवी की फेमस एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ (Dipika Kakar) और एक्टर शोएब इब्राहिम (Shoaib Ibrahim) इन दिनों हैप्पी स्पेस में हैं। वो अपने बेबी रूहान के साथ खुशीभरा वक्त गुजार रहें हैं। हाल ही में शोएब ने दीपिका के लिए खास बर्थडे सेलिब्रेशन प्लान किया था। दोनों […]

BY: Nishika Shrivastava • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज़), Dipika Kakar Son Ruhaan Aqeeqah: टीवी की फेमस एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ (Dipika Kakar) और एक्टर शोएब इब्राहिम (Shoaib Ibrahim) इन दिनों हैप्पी स्पेस में हैं। वो अपने बेबी रूहान के साथ खुशीभरा वक्त गुजार रहें हैं। हाल ही में शोएब ने दीपिका के लिए खास बर्थडे सेलिब्रेशन प्लान किया था। दोनों यूट्यूब पर व्लॉग के जरिए फैंस को अपने पर्सनल लाइफ से जुड़े अपडेट देते रहते हैं। अब इसी बीच दीपिका और शोएब ने बेटे रूहान का अकीकाह किया। इस दौरान की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।

दीपिका और शोएब ने बेटे रूहान का किया अकीकाह

आपको बता दें कि दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम ने अपने बेटे रूहान का अकीकाह किया। शोएब ने बताया कि वैसे तो अकीका बच्चे के जन्म के 7 दिन बाद ही होता है लेकिन रूहान प्री मैच्योर हुआ था तो इसीलिए उस वक्त नहीं किया गया था। अभी हम इसे बेहद सिंपल तरीके से कर रहें हैं। बाद में मौदाह जाकर अच्छे से सेलिब्रेट करेंगे। बस कुर्बानी दी जाएगी। शोएब के बेटे के बाल भी कटवाए हैं। इस दौरान शोएब अपने बेटे को गोद में लिए बैठे नजर आए।

13 साल का शारीरिक संबंध नहीं, मैं तो अब…’ टीवी के श्रीकृष्णा ने किया चौंकाने वाला खुलासा, सुनकर दंग रह गए लोग

Dipika Kakar Son Ruhaan Aqeeqah

शोएब के बेटे का हुआ वैक्सीनेशन

इसके अलावा व्लॉग में शोएब ने बताया कि उनके बेटे का वैक्सीनेशन भी हुआ है। उन्होंने बेटे के वैक्सीनेशन का एक्सपीरियंस शेयर किय। शोएब और दीपिका ने बताया कि इसे इतना रोते हुए हमने पहली बार देखा है। आंखों में आंसू आ गए थे। उन्होंने बेटे को पेनलैस वैक्सीनेशन कराया है।

दीपिका ने 6 अगस्त को किया था बर्थडे सेलिब्रेट

बता दें कि दीपिका कक्कड़ ने 6 अगस्त को बर्थडे सेलिब्रेट किया था। शोएब ने उनके बर्थडे पर भर-भर के तोहफे दिए थे। उन्हें एक्सपेंसिव गिफ्ट्स भी मिले। दीपिका की ननद ने भी खास गिफ्ट्स दिए।

शोएब ने दीपिका के लिए घर में खास डेकोरेशन भी करवाई। इसके अलावा एक फैमिली डिनर भी प्लान किया गया। शोएब और दीपिका अपने-अपने व्लॉग में बर्थडे सेलिब्रेशन की झलक फैंस के साथ शेयर की।

 

Read Also: सलमान खान ने सनी देओल की ‘गदर 2’ के शानदार सक्सेस पर दी बधाई, कहा- ‘ढाई किलो का हाथ 40 करोड़ की ओपनिंग’ (indianews.in)

Tags:

Dipika KakarDipika Kakar and Shoaib IbrahimDipika Kakar SonDipika Kakar Son NameShoaib Ibrahimदीपिका कक्कड़शोएब इब्राहिम

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue