संबंधित खबरें
क्या नया साल शुरू होने से पहले ही Shikhar Dhawan ने स्टार्ट कर ली है अपनी न्यू लाइफ, Huma Qureshi संग रचा ली है चोरी-छिपे शादी?
राजेश खन्ना की पत्नी होने के बावजूद भी वसीहत में कही नहीं था डिंपल कपाडिया का नाम, इन्हें सौंप कर गए थे करोड़ों की संपत्ति बाबूमोशाय
शहनाज गिल कैसे छुपाती हैं सिद्धार्थ शुक्ला का दर्द, इस Psychic ने किया बड़ा खुलासा, चौंका देगा वीडियो
अपनी गृहस्थी पर लात मारकर विदेश भाग जायेगा रजत, मृणमय से शादी कर सवि को खून के आसूं रुलाएगा अर्श
ये है दिल्ली का सबसे अमीर शख्स…हर दिन करता है करोड़ों का दान, अंबानी-अडानी को भी देता है मात
Sikandar Teaser: Salman Khan ने फैंस को अचानक दिया बड़ा सरप्राइज, 'सिकंदर' के टीजर में दिखाया धमाकेदार एक्शन
India News (इंडिया न्यूज़), Dipika Kakar Son Ruhaan Aqeeqah: टीवी की फेमस एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ (Dipika Kakar) और एक्टर शोएब इब्राहिम (Shoaib Ibrahim) इन दिनों हैप्पी स्पेस में हैं। वो अपने बेबी रूहान के साथ खुशीभरा वक्त गुजार रहें हैं। हाल ही में शोएब ने दीपिका के लिए खास बर्थडे सेलिब्रेशन प्लान किया था। दोनों यूट्यूब पर व्लॉग के जरिए फैंस को अपने पर्सनल लाइफ से जुड़े अपडेट देते रहते हैं। अब इसी बीच दीपिका और शोएब ने बेटे रूहान का अकीकाह किया। इस दौरान की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
आपको बता दें कि दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम ने अपने बेटे रूहान का अकीकाह किया। शोएब ने बताया कि वैसे तो अकीका बच्चे के जन्म के 7 दिन बाद ही होता है लेकिन रूहान प्री मैच्योर हुआ था तो इसीलिए उस वक्त नहीं किया गया था। अभी हम इसे बेहद सिंपल तरीके से कर रहें हैं। बाद में मौदाह जाकर अच्छे से सेलिब्रेट करेंगे। बस कुर्बानी दी जाएगी। शोएब के बेटे के बाल भी कटवाए हैं। इस दौरान शोएब अपने बेटे को गोद में लिए बैठे नजर आए।
इसके अलावा व्लॉग में शोएब ने बताया कि उनके बेटे का वैक्सीनेशन भी हुआ है। उन्होंने बेटे के वैक्सीनेशन का एक्सपीरियंस शेयर किय। शोएब और दीपिका ने बताया कि इसे इतना रोते हुए हमने पहली बार देखा है। आंखों में आंसू आ गए थे। उन्होंने बेटे को पेनलैस वैक्सीनेशन कराया है।
बता दें कि दीपिका कक्कड़ ने 6 अगस्त को बर्थडे सेलिब्रेट किया था। शोएब ने उनके बर्थडे पर भर-भर के तोहफे दिए थे। उन्हें एक्सपेंसिव गिफ्ट्स भी मिले। दीपिका की ननद ने भी खास गिफ्ट्स दिए।
शोएब ने दीपिका के लिए घर में खास डेकोरेशन भी करवाई। इसके अलावा एक फैमिली डिनर भी प्लान किया गया। शोएब और दीपिका अपने-अपने व्लॉग में बर्थडे सेलिब्रेशन की झलक फैंस के साथ शेयर की।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.