India News (इंडिया न्यूज), Director Sanoj Mishra: फिल्म निर्देशक सनोज मिश्रा का नाम एक बार फिर विवादों में है। हाल ही में दिल्ली पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया था। एक महिला ने उन पर रेप, गर्भपात कराने के लिए मजबूर करने और उसकी अश्लील तस्वीरें वायरल करने की धमकी देने का आरोप लगाया था। लेकिन अब इस मामले ने नया मोड़ ले लिया है। महिला ने अपने ही बयान से पलटते हुए दावा किया है कि उसे इस मामले में फंसाया गया है और उसने गुस्से में आकर एफआईआर दर्ज कराई है।
अब सामने आए एक वीडियो में महिला ने सनसनीखेज खुलासा करते हुए कहा है कि वह पिछले पांच सालों से सनोज मिश्रा के साथ रिलेशनशिप में थी और उनके बीच अक्सर झगड़े होते रहते थे। उसने यह भी कहा कि कुछ लोगों ने उसे इस मामले में बहला-फुसलाकर सनोज मिश्रा के खिलाफ झूठा केस दर्ज कराने के लिए उकसाया।
Director Sanoj Mishra
महिला ने दावा किया कि वसीम रिजवी, रवि सुधा चौधरी, अनीता उपाध्याय और हाईकोर्ट के वकील रंजन सिन्हा ने मिलकर उसे मानसिक रूप से प्रभावित किया और सनोज मिश्रा के खिलाफ केस दर्ज करने के लिए मजबूर किया। लेकिन जब उसे अपनी गलती का एहसास हुआ और उसने केस वापस लेने की कोशिश की तो उसे धमकियां मिलने लगीं।
महिला के मुताबिक वकीलों ने उस पर दबाव बनाया और चुप रहने को कहा। जब उसने अपना बयान बदलने की कोशिश की तो उसे धमकाया गया। उसने हाईकोर्ट में हलफनामा देकर केस खत्म करने की अपील की थी, लेकिन उसकी याचिका स्वीकार नहीं की गई।
महिला ने साफ कहा कि उसके साथ दुष्कर्म नहीं हुआ और वह अपनी मर्जी से सनोज मिश्रा के साथ रह रही थी। उसने यह भी दावा किया कि यह पूरी साजिश वसीम रिजवी ने रची थी, जिसके तहत उसे इस केस में झूठा फंसाया गया।