Hindi News / Entertainment / Dunki Shah Rukh Khans New Song Main Tera Rasta Dekhunga Released Actor Shares Emotional Moments

Dunki: Shah Rukh Khan का नया गाना 'मैं तेरा रास्ता देखूंगा' हुआ रिलीज, एक्टर ने इमोशनल मोमेंट किए शेयर

India News (इंडिया न्यूज़), Dunki Main Tera Rasta Dekhunga Song: बॉलीवुड के किंग यानी शाहरूख खान (Shah Rukh Khan) इन दिनों अपनी फिल्म ‘डंकी’ (Dunki) को लेकर खबरों में बने हुए हैं। 21 दिसंबर को रिलीज हुई ‘डंकी’ को लोग काफी पसंद कर रहें हैं। इमोशनल, कॉमेडी और ड्रामा से भरपूर फिल्म ‘डंकी’ सिनेमाघरों में […]

BY: Nishika Shrivastava • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज़), Dunki Main Tera Rasta Dekhunga Song: बॉलीवुड के किंग यानी शाहरूख खान (Shah Rukh Khan) इन दिनों अपनी फिल्म ‘डंकी’ (Dunki) को लेकर खबरों में बने हुए हैं। 21 दिसंबर को रिलीज हुई ‘डंकी’ को लोग काफी पसंद कर रहें हैं। इमोशनल, कॉमेडी और ड्रामा से भरपूर फिल्म ‘डंकी’ सिनेमाघरों में दर्शकों का भरपूर मनोरंजन कर रही है। इस बीच फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ाने के लिए शाहरुख खान की ‘डंकी’ का लेटेस्ट सॉन्ग ‘मैं तेरा रास्ता देखूंगा’ (Main Tera Rasta Dekhunga) को रिलीज कर दिया गया है। इस गाने का वीडियो रिलीज करने के साथ शाहरूख खान ने सोशल मीडिया पर एक बड़ी बात भी लिखी है।

‘डंकी’ का नया गाना आया सामने

आपको बता दें कि ‘डंकी’ को लोगों का भरपूर प्यार मिल रहा है। साथ ही इस फिल्म के गाने भी लोगों का मनोरंजन कर रहें हैं। ऑडियो वर्जन में शाहरुख की ‘डंकी’ की प्लेलिस्ट पहले ही सामने आ चुकी है, जिसको फैंस ने काफी सराहा है। अब फिल्म की रिलीज के 7 दिन बाद इसका मोस्ट पॉपुलर सैड सॉन्ग ‘मैं तेरा रास्ता देखूंगा’ का वीडियो रिलीज कर दिया गया है। इस गाने को शाहरुख खान ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है।

‘आर्टिस्ट मर्यादा में रहे और जनता…’, बहन के आशुओं को बर्दाश्त नहीं कर पाए टोनी कक्कड़, मुंह से उगलने लगे आग, शो में देरी के लिए दूसरे पर फोड़ा ठीकरा

Dunki Main Tera Rasta Dekhunga Song

इस पोस्ट को शेयर करने के साथ शाहरुख खान ने कैप्शन भी दिया है, जिसमें उन्होंने लिखा, “इस गाने में डंकी की जर्नी के दिल छूने वाले इमोशनल मोमेंट मौजूद हैं। हार्डी और मन्नू के अद्भुत प्रेम की झलक भी इस गाने में आपको देखने को मिल जाएगी। इसे सुनना जरूर और इस गाने की पूरी कहानी जानने के लिए थिएटर में आना जरूर, मैं आपका रास्ता देखूंगा।”

इस गाने के मेकर्स की शाहरुख खान ने की तारीफ

इसके साथ ही शाहरुख खान ने ‘डंकी’ के ‘मैं तेरा रास्ता देखूंगा’ गाने के मेकर्स की टीम की जमकर तारीफ की है। इस दौरान शाहरुख ने म्यूजिक डायरेक्टर प्रीतम, अमिताभ भट्टाचार्य, सिंगर विशाल दद्धलानी, शादाब फरीदी और अल्तमश फरीदी की इस गाने को बनाने के लिए प्रशंसा की है।

 

Read Also:

Tags:

DunkiShah Rukh KhanTaapsee Pannu
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue