फिल्म Border 2 का एक गाना सोशल मीडिया (Social Media) पर तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है. जहां, सेना के जवान (Army Cops) ने फिल्म का एक गाना गाकर पूरे देश का दिल जीत लिया है.
BSF Jawaan Wins Heart of Original Singer
BSF Jawaan Wins Heart of Original Singer: फिल्म Border 2 इन दिनों काफी ज्यादा चर्चा में है. लेकिन, फिल्म का एक बेहद ही सुपरहिट गाना सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है. वायरल वीडियो के मुताबिक, एक BSF जवान द्वारा सीमा पर ड्यूटी के दौरान गाए गए गाने “Sandese Aate Hain” के वर्जन ने पूरे इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है. जवान की Vocal Quality ने फिल्म की मूल गायिका (Original Singer) का भी दिल जीतने में बड़ी सफलता हासिल की है. इतना ही नहीं, मूल गायिका ने खुद इस वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया शेयर कर सेना के जवान की जमकर सरहाना की है.
तपती धूप और कठिन परिस्थितियों के बाद भी उन्होंने अपनी ड्यूटी निभाते हुए एक Border Security Force जवान का गाना गाकर लाखों लोगों के साथ-साथ मूल गायिका का भी दिल जीत लिया है. उनके इस भावुक गीत को सुनकर लोग पूरी तरह से मंत्रमुग्ध हो गए हैं. तो वहीं, मूल गायिका ने इस वीडियो को अपने सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए उनके इस हुनर की जमकर सरहाना की है.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में साफ तौर से देखा जा सकता है कि जवान अपनी वर्दी में गिटार या सादे बैकग्राउंड संगीत के बिना केवल अपनी आवाज के जादू से गाना पूरी दिल से गाते हुए नज़र आ रहे हैं. इसके अलावा, उनकी आवाज़ में छिपे दर्द और Emotion ने न सिर्फ लोगों का दिल जीता है बल्कि उन्हें पूरी तरह से भावुक भी कर दिया है. तो वहीं, दूसरी तरफ फैंस ने कहा कि एक सैनिक की आवाज में देशप्रेम और अपनों से दूर रहने का अहसास इस गाने में पूरी तरह से झलकता हुआ नज़र आ रहा है.
जैसे ही यह वायरल वीडियो मूल गायिका तक पहुंचा, तो उन्होंने तुरंत सेना के जवान की गायिका की जमकर तारीफ की. जहां, उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयकर करते हुए लिखा कि “एक कलाकार के लिए इससे बड़ा पुरस्कार और क्या होगा कि देश की सुरक्षा करने वाले वीर उनके गीतों को गुनगुना रहे हैं. फिलहाल, वीडियो के इंटरनेट पर वायरल होने के बाद उनकी लोकप्रियता काफी तेजी से बढ़ गई है.
सोशल मीडिया पर ज्यादातर यह देखा जाता है कि सेना और सुरक्षा बलों के जवानों के Hidden Talents समय-समय पर सामने आते रहते हैं. लेकिन, यह वीडियो न सिर्फ मनोरंजन देता है बल्कि यह भी दर्शाता है कि गाने कठिन समय में तनाव को पूरी तरह से दूर करने का काम करने के साथ-साथ मन और दिमाग को शांति देने का भी काम करते हैं.
Boeing 787-9 Dreamliner: मंगलवार को एयर इंडिया ने अपने पहले कस्टम-बिल्ट बोइंग 787-9 ड्रीमलाइनर के इंटीरियर को…
K M Cariappa Profile: भारत की आजादी के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच काफी…
Iran News: ईरान में एक मिलिट्री ठिकाने पर धमाके की खबर है, ऐसी खबरें हैं…
Arijit Singh Journey: सिंगर अरिजीत सिंह ने आज अपने प्लेबैक सिंगर के तौर पर अपने…
Rohini Acharya on Tejashwi Yadav: बिहार चुनाव में मिली हार के बाद लालू परिवार की…
बॉलीवुड डीवा दिशा पाटनी और मशहूर पंजाबी सिंगर तलविंदर के अफेयर की चर्चा अब जोरों…