संबंधित खबरें
रणवीर सिंह का 'धुरंधर' लुक हुआ लीक, पगड़ी और दाढ़ी में आए नजर, फैंस को याद आया 'एनिमल'
जब युवराज सिंह को एक्ट्रेस से उधार लेकर पहनने पड़े पिंक शूज़, सबने बना दिया था मजबूरी का मजाक, हैरान कर देगा पूरा किस्सा
इन दो हसीनाओं संग गदर मचाएंगे अर्जुन कपूर, हसंते-हंसते हो जाएंगे लोटपोट, जानिए कब आ रही 'मेरे हसबैंड की बीवी'
अनन्या पांडे से शादी नहीं करना चाहता है डॉली चायवाला? इस वजह से ठुकराया रिश्ता! वीडियो हो रहा है वायरल
शादी के बंधन में बंधे सिंगर Armaan Malik, लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड संग खाई जन्मों-जन्मों की कस्मे, देखें तस्वीरें
14 सालों तक बनाईं जोरदार फिल्में, फिर ऐसी फूटी किस्मत…बेचना पड़ा घर, बेरोजगार बैठा है ये बड़ा डायरेक्टर
India News (इंडिया न्यूज़), Hardik Pandya and Natasa Stankovic Divorce: मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) और उनकी पत्नी नतासा स्टैनकोविक (Natasa Stankovic) अपनी निजी जिंदगी में परेशानी के कारण खबरों में हैं। ऐसी अफवाहें हैं कि शादी के 4 साल बाद इस कपस के बीच सब कुछ ठीक नहीं है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हार्दिक और नताशा तलाक लेने वाले हैं। जी हां, रिपोर्ट्स की मानें तो नतासा को सेटलमेंट के तौर पर क्रिकेटर की 70 फीसदी संपत्ति मिलने की संभावना है। बता दें, हार्दिक और नतासा के अलग होने की अफवाहें जंगल की आग की तरह फैलने लगीं, जब सर्बियाई अभिनेत्री और मॉडल ने इंस्टाग्राम पर अपने उपनाम से पंड्या हटा दिया।
एक वायरल वीडियो में हार्दिक पंड्या ने खुलासा किया कि उनके सारे पैसे और संपत्ति पर उनकी मां का नियंत्रण है। एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने खुलासा किया कि उन्होंने अपनी आधी संपत्ति अपनी मां को हस्तांतरित कर दी है, क्योंकि उन्हें अपने वित्त पर खुद पर भरोसा नहीं है। हार्दिक की माँ ने कहा कि वह उनकी सारी संपत्ति में भागीदार बनना चाहती हैं और यह भी कहा कि उनके पिता, भाई और उनके खाते में उनकी माँ का नाम है।
हार्दिक ने यहां तक कहा कि कार से लेकर घर तक सब कुछ उनकी मां के नाम पर है। उन्होंने यहां तक कहा कि वो अपने नाम पर कुछ भी नहीं लेंगे और भविष्य में किसी को 50% भी नहीं देना चाहेंगे। खैर, साल 2018 का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और नेटिज़न्स उन्हें दूरदर्शी बता रहें हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘बहुत अच्छा खेला’, वहीं दूसरे ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘मां सारी संपत्ति सुरक्षित है।’
Most of Hardik Pandya's property is in his mother's name.
Gujarati Brain For a Reason #HardikPandya pic.twitter.com/iPV7W0Nypj
— Rajasthani Tau Ji (@Rajasthanii_Tau) May 25, 2024
दरअसल, रेडिट यूजर ने यह भी बताया कि हार्दिक और नतासा दोनों एक-दूसरे के साथ तस्वीरें पोस्ट नहीं कर रहें हैं और वो साल 2024 के आईपीएल मैच में भी शामिल नहीं हुई। पोस्ट में यह भी बताया कि नतासा के 4 मार्च को बर्थडे पर उन्हें पति हार्दिक ने शुभकामनाएं नहीं दीं। बता दें कि हार्दिक ने 2020 में नतासा से शादी की थी और वो बेटे अगस्त्य के माता-पिता हैं।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.