आमतौर पर जब भी कोई जेल का नाम सुनता है तो उसके अंदर एक डर आ जाता है, लेकिन जब कोई चमक दमक वाली दुनिया का स्टार जेल की सलाखों के पीछे पहुंचता है तो यह खबर तुरंत मीडिया में आ जाती है और सुर्खियों में छा जाती है. फिल्मी दुनिया में ऐसे कई मौके आए हैं जब सुपरहिट एक्टर्स को कानून तोड़ने पर जेल जाना पड़ा है हालांकि ज्यादातर लोग संजय दत्त सलमान खान जैसे बड़े नाम याद करते हैं लेकिन कुछ लोगों को पता होगा कि कई मशहूर एक्ट्रेस भी जेल की हवा खा चुकी है. कभी अपने घर में भी विवादों के कारण तो कभी अपनी पर्सनल लाइफ के चलते के कारण।
सना खान पर आई अचानक मुश्किलें
फिल्म जय हो और कई टीवी शो में नजर आ चुकी सना खान भी जेल की हवा खा चुकी है, उन्हें अपने बॉयफ्रेंड और नौकर के साथ पुलिस ने अरेस्ट किया था. उन पर आरोप था कि उन्होंने एक मीडिया कंसलटेंट के साथ बुरा व्यवहार किया है और मारपीट की है. इस मामले के कारण अचानक वो सुर्खियों में आ गई और पुलिस स्टेशन से लेकर जेल तक के चक्कर में काटने पड़े. बाद में जमानत मिल गई लेकिन इस कारण उनके करियर पर काफी बुरा असर पड़ा.
ममता कुलकर्णी
90s के समय की बोल्ड और ग्लैमरस एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी भी जेल की हवा खा चुकी है. उनका करियर वैसे तो काफी ज्यादा उतार चढ़ाव वाला रहा है लेकिन जब उन्होंने 1933 में एक मैगजीन के लिए टॉपलेस फोटोशूट कराया था तो बॉलीवुड में हंगामा सा मच गया था लेकिन असली विवाद तब शुरुआत तब उनका नाम एक इंटरनेशनल ड्रग रैकेट से जुड़ा. ममता को विक्की गोस्वामी के साथ अरेस्ट किया था जो इस रैकेट में शामिल था.
रिया चक्रवर्ती
सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद रिया चक्रवर्ती का नाम ड्रग्स केस में सामने आया था. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने उन्हें अरेस्ट किया और करीब 28 दिन तक भायखुला जेल में रखा. यह मामला काफी ज्यादा समय तक मीडिया में रहा और रिया को काफी शर्तों के साथ जमानत मिली थी.
श्वेता बसु प्रसाद
श्वेता बसु प्रसाद को भी हवालात के दर्शन करने पड़े, श्वेता का नाम एक सेक्स रैकेट मामले में सामने आया था और उन्हें पुलिस ने अरेस्ट कर लिया था और लगभग उन्हें 2 महीने तक रिमांड होम में रखा गया जिसके बाद में उन्हें रिहा किया गया.
Kartik Aaryan Trolled On Social Media: बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन को सोशल मीडिया पर जबरदस्त…
Tulsi Pujan Diwas Special: भारत में हर त्योहार सिर्फ उत्सव नहीं होता, बल्कि वह जीवन…
Tarique Rahman Daughter:तारिक रहमान की बेटी ज़ाइमा ज़रनाज़ रहमान इस वापसी के दौरान खास तौर…
Virat Kohli Santa Claus Video: विराट कोहली का 6 साल पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर…
Nushrratt On Sunidhi Chauhan Concert: बॉलीवुड एक्ट्रेस नुसरत भरूचा (Nushrratt Bharuccha) इन दिनों अपने जबरदस्त…
Shehnaaz Gill: अब हानिया आमिर और बिलाल अब्बास खान का "मेरी ज़िंदगी है तू" पाकिस्तान में…