संबंधित खबरें
करीना की इस गलती ने पुलिस के छुड़ाए पसीने, यदि न करतीं ऐसा काम तो हमलावर के मंसूबों पर फिर जाता पानी, पुलिस जांच में बड़ा खुलासा
पुलिस ने छान मारा पूरा शहर, 6 दिन बाद जेह के कमरे से ही मिल गई ऐसी चीज, देखकर सैफ के हमलवार के भी छूटे पसीने
अस्पताल से निकलते ही Saif Ali Khan पर टूटी एक और मुसीबत, अब पुरखों तक पहुंची बात, कैसे बचेंगे पटौदी नवाब?
'पीठ में 2.5 इंच तक घुसा था चाकू, 5 दिन में इतने फिट?…', अस्पताल से स्वैग से निकलना सैफ को पड़ गया भारी, इस नेता ने कर दिया बड़ा खुलासा
Saif Ali Khan ने अस्पताल से आते ही खा ली इन लोगों की नौकरी, ठीक होते ही उठाया बड़ा कदम…करीना कपूर ने दिया साथ
व्हाइट शर्ट, आंखों पर चश्मा… 6 दिन बाद हॉस्पिटल से मुस्कुराते हुए बाहर आए अभिनेता Saif Ali Khan, रीढ की हड्डी में घुसा था चाकू
India News (इंडिया न्यूज़), Ranveer Singh, दिल्ली: मुकेश खन्ना को भारत के पहले सुपरहीरो शक्तिमान के ऑन-स्क्रीन किरदार के लिए जाना जाता है। लोगों के सुपरहीरो पर एक बड़े-से-बड़े मोशन पिक्चर की अनाउंसमेंट के बाद से ही फैंस इस बात को लेकर उत्साहित थे कि हिरो का किरदार कौन निभाएगा। दिग्गज एक्टर ने अब एक यूट्यूब वीडियो और एक इंस्टाग्राम पोस्ट साझा किया है, जहां उन्होंने रणवीर सिंह को शक्तिमान के रूप में कास्ट किए जाने की खबरों पर चुप्पी तोड़ी हैं।
ये भी पढ़े-दूसरे बच्चे अकाय के जन्म के बाद UK शिफ्ट होंगे Anushka-Virat? इस वजह से लगाई जा रही अटकलें
उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी और रणवीर सिंह की एक कोलाज तस्वीर साझा की। एक्टर ने अपने पोस्ट को कैप्शन दिया, “पुरा सोशल मीडिया महीनों से यह अफवाह है कि भरा पड़ा था कि रणवीर करेगा शक्तिमान। और हर कोई नाराज़ था इसे लेकर। मैं चुप रहा, लेकिन जब चैनलों ने भी एलान करना शुरू कर दिया कि रणवीर साइन हो गया है। तो मुझे मुंह खोलना पड़ा। और मैंने बोल दिया कि ऐसी इमेज वाला व्यक्ति कितना भी बड़ा स्टार क्यों ना हो शक्तिमान नहीं बन सकता। मैंने अपना पैर नीचे रख दिया है। अब आगे देखिये होता है क्या ??
ये भी पढ़े-‘मैं तो बहुत दूर हूं…’ Elvish Yadav की गिरफ्तारी पर मुनव्वर फारुकी का रिएक्शन
मुकेश ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो भी पोस्ट किया जिसमें उन्होंने पेपर मैगजीन के लिए रणवीर के बिना कपड़ों के फोटोशूट की आलोचना की। एक्टर की आलोचना करते हुए मुकेश ने कहा कि ऐसी हरकतें भारतीय संस्कृति के खिलाफ हैं। उन्होंने रणवीर पर निशाना साधते हुए कहा, ‘अगर वह बिना कपड़ों में सहज महसूस करते हैं तो उन्हें ऐसे देशों में जाना चाहिए जहां वह हर तीसरे सीन में न्यूड सीन दे सकें।’ दिग्गज एक्टर ने यह भी कहा, “मैंने मेकर्स से कहा है कि आपकी प्रतिस्पर्धा स्पाइडर-मैन, बैटमैन, कैप्टन प्लैनेट से नहीं है। शक्तिमान सिर्फ सुपरहीरो ही नहीं, सुपर टीचर भी बन गया है। अब किरदार निभाने वाले एक्टर में यह गुण होना चाहिए कि जब वह बोलेगा तो लोग सुनेंगे। बड़े-बड़े कलाकार हैं, लेकिन उनकी छवि बीच में आ जाती है।’
ये भी पढ़े-इस लत की वजह से हनी ईरानी से टूटी थी Javed Akhtar की शादी, शबाना आजमी के लिए कही ये बात
मुकेश खन्ना को बीआर चोपड़ा के 1988 के टेलीविजन शो महाभारत से प्रसिद्धि मिली, जिसमें उन्होंने भीष्म पितामह का किरदार निभाया था। उन्होंने एक चरित्र कलाकार के रूप में टीवी और फिल्मों दोनों में एक साथ काम किया। उनकी फेमस किरदारों में सौदागर, चंद्रकांता, द ग्रेट मराठा, गुड्डु, बरसात और इंटरनेशनल खिलाड़ी शामिल हैं।
ये भी पढ़े-Elvish Yadav ने कबूला अपना गुनाह! नशे के लिए मंगवाया था सांपों का जहर
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.