India News (इंडिया न्यूज़), Hansal Mehta Stomach Infection, मुंबई: फिल्ममेकर हंसल मेहता (Hansal Mehta) को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल प्रोड्यूसर को पेट का इंफेक्शन हो गया है। इस बात की जानकारी उन्होंने खुद अपने ट्विटर पर दी है। बता दें कि इस ट्वीट में हंसल मेहता ने मुंबई सरकार पर जमकर निशाना साधा है। इसके साथ ही अपनी तबियत खराब होने का जिम्मेदार भी बताया है।
आपको बता दें कि हंसल मेहता ने अपने ट्वीट में बताया कि उन्हें पेट का इंफेक्शन मुंबई के खराब पानी की वजह से हुआ है। उन्होंने लिखा, “आज सुबह मुझे बहुत पेट का गंदा वाला इंफेक्शन हो गया। मैंने अपने फैमिली डॉक्टर से बात की। उन्होंने बताया कि वो हर दिन ऐसे लक्षणों वाले 10 मरीजों को देख रहे हैं और कुछ को तो अस्पताल में भी भर्ती हैं।”
Hansal Mehta Stomach Infection
हंसल मेहता ने अपने ट्वीट में आगे लिखा, “ऐसा प्रतीत होता है कि ये इंफेक्शन हमारे पीने के पानी में पैदा होने वाले कीडे के कारण हो रहा है। यह बहुत ही हास्यास्पद है कि एक ऐसा शहर, जो देश की वित्तीय राजधानी है और साथ ही उस राज्य की राजधानी है, जहां दो डिप्टी सीएम मौजूद है। वो अपने नागरिकों को पीने का स्वच्छ पानी तक उलब्ध नहीं करा सकते। यह मुंबई शहर है, जो उन लोगों के द्वारा चलाया जा रहा है, जिन्हें यहां के नागरिकों की कोई परवाह नहीं है। उन्हें सिर्फ सत्ता और अपना खजाना भरने की चिंता है। शर्मनाक स्थिति।”
I just got a message from @karanmukeshvyas that he too is sick with a similar infection. So are most people in his society.
— Hansal Mehta (@mehtahansal) July 13, 2023
हंसल मेहता ने इस ट्वीट में ये भी बताया कि उनके दोस्त करण मुकेश व्यास को भी ये इंफेक्शन हो गया है और उनकी सोसाइटी के बहुत सारे लोग इस संक्रमण से जूझ रहें हैं। हंसल मेहता के इस ट्वीट पर लोग जमकर कमेंट कर अपने रिएक्शन दे रहें हैं।