Hindi News / Entertainment / Hansal Mehtas Stomach Infection Due To Dirty Water Targeted The Mumbai Government By Tweeting

हंसल मेहता की गंदे पानी से हुआ पेट का इंफेक्शन, ट्वीट कर मुंबई सरकार पर साधा निशाना

India News (इंडिया न्यूज़), Hansal Mehta Stomach Infection, मुंबई: फिल्ममेकर हंसल मेहता (Hansal Mehta) को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल प्रोड्यूसर को पेट का इंफेक्शन हो गया है। इस बात की जानकारी उन्होंने खुद अपने ट्विटर पर दी है। बता दें कि इस ट्वीट में हंसल मेहता ने मुंबई सरकार पर […]

BY: Nishika Shrivastava • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज़), Hansal Mehta Stomach Infection, मुंबई: फिल्ममेकर हंसल मेहता (Hansal Mehta) को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल प्रोड्यूसर को पेट का इंफेक्शन हो गया है। इस बात की जानकारी उन्होंने खुद अपने ट्विटर पर दी है। बता दें कि इस ट्वीट में हंसल मेहता ने मुंबई सरकार पर जमकर निशाना साधा है। इसके साथ ही अपनी तबियत खराब होने का जिम्मेदार भी बताया है।

हंसल मेहता की गंदे पानी की वजह से हुई तबियत खराब

आपको बता दें कि हंसल मेहता ने अपने ट्वीट में बताया कि उन्हें पेट का इंफेक्शन मुंबई के खराब पानी की वजह से हुआ है। उन्होंने लिखा, “आज सुबह मुझे बहुत पेट का गंदा वाला इंफेक्शन हो गया। मैंने अपने फैमिली डॉक्टर से बात की। उन्होंने बताया कि वो हर दिन ऐसे लक्षणों वाले 10 मरीजों को देख रहे हैं और कुछ को तो अस्पताल में भी भर्ती हैं।”

T-Series के मालिक की बहू के साथ हुआ बड़ा हादसा, शूटिंग के दौरान हुई इतनी बुरी हालत! फैंस संग बांटा दर्द

Hansal Mehta Stomach Infection

ट्वीट कर बताया शर्मनाक

हंसल मेहता ने अपने ट्वीट में आगे लिखा, “ऐसा प्रतीत होता है कि ये इंफेक्शन हमारे पीने के पानी में पैदा होने वाले कीडे के कारण हो रहा है। यह बहुत ही हास्यास्पद है कि एक ऐसा शहर, जो देश की वित्तीय राजधानी है और साथ ही उस राज्य की राजधानी है, जहां दो डिप्टी सीएम मौजूद है। वो अपने नागरिकों को पीने का स्वच्छ पानी तक उलब्ध नहीं करा सकते। यह मुंबई शहर है, जो उन लोगों के द्वारा चलाया जा रहा है, जिन्हें यहां के नागरिकों की कोई परवाह नहीं है। उन्हें सिर्फ सत्ता और अपना खजाना भरने की चिंता है। शर्मनाक स्थिति।”

हंसल मेहता के दोस्त को भी हुआ इंफेक्शन

हंसल मेहता ने इस ट्वीट में ये भी बताया कि उनके दोस्त करण मुकेश व्यास को भी ये इंफेक्शन हो गया है और उनकी सोसाइटी के बहुत सारे लोग इस संक्रमण से जूझ रहें हैं। हंसल मेहता के इस ट्वीट पर लोग जमकर कमेंट कर अपने रिएक्शन दे रहें हैं।

 

Read Also: बिग बॉस के घर में हुई इस सीजन की वाइल्ड कार्ड एंट्री, आशिका भाटिया और एलविश यादव मचाएंगे कोहराम (indianews.in)

Tags:

Bollywood GossipsBollywood NewsEntertainment NewsHansal Mehtaएंटरटेनमेंट न्यूजबॉलीवुड गॉसिपबॉलीवुड न्यूज़
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue