ADVERTISEMENT
होम / Live Update / Happy Birthday Ram Charan RRR को मिला प्यार देखकर राम चरण ने ट्वीट कर कहा, 'इससे बेहतर बर्थडे गिफ्ट…'

Happy Birthday Ram Charan RRR को मिला प्यार देखकर राम चरण ने ट्वीट कर कहा, 'इससे बेहतर बर्थडे गिफ्ट…'

BY: Prachi • LAST UPDATED : March 27, 2022, 11:46 am IST
ADVERTISEMENT
Happy Birthday Ram Charan RRR को मिला प्यार देखकर राम चरण ने ट्वीट कर कहा, 'इससे बेहतर बर्थडे गिफ्ट…'

Ram Charan

इंडिया न्यूज, मुंबई:
Happy Birthday Ram Charan: साउथ के मेगास्टार चिरंजीवी के बेटे (South Star Chiranjeevi Son)
और साउथ के फेमस एक्टर राम चरण (Ram Charan) आज 37 साल के हो गए हैं। बता दें कि उनके बर्थडे से कुछ दिन पहले ही उनकी फिल्म आरआरआर (RRR) थिएटर में रिलीज हो चुकी हैं। वहीं राम चरण की फिल्में बॉक्स अफसर पर धूम मचा रही हैं।

Happy Birthday Ram Charan

Ram Charan

साउथ के सुपरस्टार राम चरण उनकी दमदार एक्टिंग, सुपरहिट फिल्में और डैशिंग अंदाज के साथ साथ उनके जानवरों के प्यार के लिए भी जाने जाते हैं। हाल ही में उनकी सुपरहिट फिल्म आरआरआर के प्रमोशन के दौरान भी वह अपने डॉग ‘रहाइम’ के साथ नजर आए थे। बता दें कि राम चरण का जन्म 27 मार्च, 1985 को चेन्नई में हुआ था। राम चरण की फिल्मों का दर्शक बड़ी बेसब्री से इंतजार करते हैं। राम चरण की फिल्म बॉक्स आॅफिस पर अच्छी कमाई करती है।

राम चरण एक्टर के अलावा एक सफल बिजनेसमैन भी हैं

राम चरण ने साल 2007 में फिल्म चिरुथा से अपने करियर की शुरूआत की। अपनी पहली ही फिल्म के लिए उन्हें फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला था। इसके बाद राम चरण मगाधीरा, येवदु, रंगस्थलम जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं। राम चरण साउथ के अलावा बॉलीवुड फिल्म जंजीर (2013) में अभिनय किया है। वहीं बता दें कि, राम चरण एक्टर के अलावा एक सफल बिजनेसमैन भी हैं। खबरों के मुताबिक रामचरण की नेट वर्थ 1,250 करोड़ रुपए है।

राम चरण ट्रूजेट एयरलाइन के डायरेक्टर हैं। उन्होंने इसकी शुरूआत 2013 में की थी। इसका हेड क्वार्टर हैदराबाद में है। ये एयरलाइन साउथ के अलावा महाराष्ट्र और गोवा में भी सर्विस प्रोवाइड करवाती है। साउथ के इस सुपरस्टार का जुबली हिल्स हैदराबाद में बंगला है। इसकी कीमत लगभग 38 करोड़ रुपए है। राम चरण के पास इटह 7 सीरीज कार है। इसकी कीमत 1.32 करोड़ रुपए है।

इसके अलावा उनकी मर्सिडीज बेंज र सीरीज कार की कीमत 2.73 करोड़ रुपए है। रामचरण की रेंज रोवर वोग की कीमत 3.5 करोड़ रुपए है। पर्सनल लाइफ की बात करें तो राम चरण ने साल 14 जून, 2012 उपासना कमिनेनी से शादी की। राम चरण की पत्नी अपोलो हॉस्पिटल्स के एग्जीक्यूटिव चेयरमैन प्रताप सी। रेड्डी की पोती है। शादी के बाद रामचरण अपोलो हॉस्पिटल के शेयर होल्डर भी हैं।

फिल्म आरआरआर को मिले दर्शकों से प्यार पर शुक्रिया जताया

सुपरस्टार राम चरण आज अपना 37वां बर्थडे मना रहे हैं। इस खास मौके पर फिल्म स्टार ने अपनी फिल्म आरआरआर को मिले दर्शकों से प्यार पर शुक्रिया जताया है। फिल्म स्टार ने सभी भाषाओं में अपना बयान सोशल मीडिया पर जारी किया है। उन्होंने अपने इस बयान में दर्शकों का शुक्रिया जताते हुए लिखा, ‘श्री एसएस राजामौली की फिल्म आरआरआर को मिले अपार प्रेम और सराहना के लिए आप सभी का धन्यवाद।

सिनेमाघरों में बड़े ही उत्साह के साथ इस फिल्म को देखने वाले हर व्यक्ति को मेरा तहे दिल से धन्यवाद। मैं विनम्रतापूर्वक अपने जन्मदिन के इस सर्वश्रेष्ठ और अद्भुत उपहार को स्वीकार करता हूं।’ यहां देखें राम चरण का ट्वीट। अ’२ङ्म फीं ि- फफफ इङ्म७ डाा्रूी फीूङ्म१२ि: एसएस राजामौली की फिल्म ने पहले दिन ही चटकाए ये बड़े रिकॉर्ड, दूर-दूर तक नहीं है टक्कर में कोई !!

Read More: Shah Rukh Khan Shares His Shirtless Photo कहा, पठान को कैसे रोकोगे…’

Connect With Us : Twitter Facebook

Tags:

Happy Birthday Ram CharanRam CharanRam Charan BirthdayRRR Actor Ram Charan

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT