Categories: मनोरंजन

India News Manch 2025: ‘इंडिया न्यूज मंच’ पर मिसेज यूनिवर्स शैरी सिंह ने खोले कई राज़, बताया- कौन है उनका फेवरेट वर्ल्ड लीडर

India News Manch 2025: शैरी सिंह की मानें तो प्रतियोगिता में शामिल होने से पहले रिश्तेदारों के ताने सुनें, लेकिन हार नहीं मानी. यही वजह है कि उन्होंने मिसेज यूनिवर्स 2025 का ताज जीतकर ही दम लिया.

India News Manch 2025: आईटीवी नेटवर्क के बैनर तले सजे ‘इंडिया न्यूज़ मंच’ पर आयोजित वार्षिक पॉलिटिकल कॉन्क्लेव में शिरकत करने मंगलवार (16 दिसंबर, 2025) शाम को मिसेज यूनिवर्स शैरी सिंह (Mrs Universe 2025 Sherry Singh) भी पहुंचीं. इस दौरान उन्होंने अपने संघर्ष और सपनों पर बात की. राष्ट्रीय स्तर पर स्पोर्ट्स खेलने वालीं शैरी सिंह ने ‘इंडिया न्यूज मंच’ पर कबूल किया कि मध्यम वर्गीय परिवार से ताल्लुक रखने वालीं युवती के लिए मिसेज यूनिवर्स 2025 का सफर कभी आसान नहीं रहा. उन्होंने बताया कि कैसे परिवार के सदस्यों को इस प्रतियोगिता के लिए समझाना पड़ा.

सुबह 6 बजे घर से निकलते थे स्कूल के लिए

शैरी सिंह ने बताया कि वह उत्तर प्रदेश के दादरी की रहने वाली हैं. अच्छी शिक्षा-दीक्षा मिल सके, इसके लिए पैरेंट्स ने नोएडा के स्कूल में भर्ती करा दिया. शुरुआत बहुत दिक्कत आई. स्कूल पहुंचने के लिए शैरी सिंह को सुबह 6 बजे घर से निकलना पड़ता था. उनका भाई भी उसी स्कूल में पढ़ता था. शुरुआती कष्ट भूल चुके हैं, लेकिन अब सोचते हैं कि अगर ऐसे स्कूल में भर्ती नहीं हुए होते तो अच्छा एजुकेशन नहीं मिल पाता. 

प्रतियोगिता में भाग लेने से पहले झेली परेशानियां

शैरी सिंह ने ‘इंडिया न्यूज मंच’ पर कबूल किया कि बचपन से ही इच्छा थी कि अपने देश के लिए कुछ करूं. वर्ष 2021 में इस प्रतियोगिता में भाग लेने का मन बनाया. उन्होंने बताया कि वह गुर्जर समुदाय से ताल्लुक रखती हैं. जब परिवार और रिश्तेदारों तक बात पहुंची तो एक तरह से विरोध हुआ. कुछ रिश्तेदारों ने तंज वाले अंदाज में कहा कि यही क्यों करना है. कुछ और कर लो. इसके बाद ससुराल और मायके पक्ष को किसी तरह राजी किया. इसमें काफी समय लगा. आखिरकार वर्ष 2023 में परिवार के सहयोग से प्रतियोगिता में भाग लेना तय हुआ. इसके साथ ही इस प्रतियोगिता के लिए तैयारी भी शुरू की.

पति की तारीफ की

शैरी सिंह के पति का नाम सिकंदर सिंह (Sikandar Singh) है. दोनों का एक बेटा भी है. शैरी सिंह का कहना है कि प्रतियोगिता के दौरान और उससे पहले उन्हें पति सिकंदर सिंह का साथ मिला. उनका कहना है कि वह और उनके पति दोनों एक टीम की तरह काम करते हैं. उन्होंने कहा कि पति-पत्नी को साथ मिलकर आगे चलना चाहिए. शैरी सिंह मिसेज यूनिवर्स 2025 जीतने वाली पहली भारतीय बनी हैं. उनका कहना है कि अपने पति के साथ मिलकर महिला सशक्तीकरण के लिए काम करती हैं. इसके साथ ही वह स्कूल खोलने पर भी विचार कर रही हैं, जो रूरल में होगा.

नरेन्द्र मोदी को बताया बेहतरीन नेता

वैश्विक नेताओं को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने बताया कि नरेन्द्र मोदी बेहतरीन काम कर रहे हैं. यहां पर बता दें कि 120 देशों की सुंदरियों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया था. यह प्रतियोगिता फिलीपींस के मनिला स्थित ओकाडा होटल रखा गया था. इससे पहले शैरी मिसेज इंडिया 2025 का खिताब जीत चुकी थीं, जिसके बाद ही उन्हें मिसेज यूनिवर्स के लिए चुना गया था.

JP YADAV

जेपी यादव डेढ़ दशक से भी अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय हैं. वह प्रिंट और डिजिटल मीडिया, दोनों में समान रूप से पकड़ रखते हैं. मनोरंजन, साहित्य और राजनीति से संबंधित मुद्दों पर कलम अधिक चलती है. अमर उजाला, दैनिक जागरण, दैनिक हिंदुस्तान, लाइव टाइम्स, ज़ी न्यूज और भारत 24 जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अपनी सेवाएं दी हैं.कई बाल कहानियां भी विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हैं. सामाजिक मुद्दों पर 'रेडी स्टडी गो' नाटक हाल ही में प्रकाशित हुआ है. टीवी और थिएटर के प्रति गहरी रुचि रखते हुए जेपी यादव ने दूरदर्शन पर प्रसारित धारावाहिक 'गागर में सागर' और 'जज्बा' में सहायक लेखक के तौर पर योगदान दिया है. इसके अलावा, उन्होंने शॉर्ट फिल्म 'चिराग' में अभिनय भी किया है. वर्तमान में indianews.in में बतौर एसोसिएट एडिटर कार्यरत हैं.

Recent Posts

Pariksha Pe Charcha 2026: गिनीज बुक में तोड़े पुराने रिकॉर्ड, कल है रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख

Pariksha Pe Charcha 2026: परीक्षा पे चर्चा 2026 ने पिछले साल के अपने ही गिनीज…

Last Updated: January 10, 2026 23:10:06 IST

‘भगवान शिव की भक्त… ‘, स्प्लिट्सविला 16 में एंट्री लेती ही छा गई ये अफगानिस्तानी मॉडल, पहले ही एपिसोड में किया सबको हैरान

Who is Sadaf Shankar: स्प्लिट्सविला सीजन 16 का पहला एपिसोड कल यानी 9 जनवरी को टेलीकास्ट…

Last Updated: January 10, 2026 22:21:08 IST

IND vs NZ: कोटाम्बी में कैसा होगा मौसम का मिजाज, क्या बारिश बनेगी विलेन? पढ़ें Weather रिपोर्ट्स

भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज का पहला मुकाबला वडोदरा के कोटाम्बी स्टेडियम में…

Last Updated: January 10, 2026 22:01:44 IST

कृति सेनन ने ‘लॉलीपॉप’ गाने पर लगाए ठुमके, चूचे के साथ किया जबरदस्त डांस, देखें वीडियो

कृति सेनन की छोटी बहन नुपुर सेनन का जश्न जोरों से चल रही है. नुपुर…

Last Updated: January 10, 2026 21:52:45 IST

NSA डोभाल की दो टूक: अब चुप नहीं बैठेगा भारत, नहीं इतिहास दोहराने देंगे

NSA Ajit Doval: NSA अजित डोभाल ने कहा हमने किसी के मंदिर नहीं तोड़े, नाहीं…

Last Updated: January 10, 2026 21:41:18 IST