The Great Indian Kapil Show Season 4: 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' सीजन 4 की शुरूआत बेहद धमाकेदार हुई हैं. अब यह शो और भी ज्यादा मजेदार होने वाला हैं, क्योंकि 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' के आने वाले एपिसोड में भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह, मनोज तिवारी और दिनेश लाल यादव (निरहुआ) एक साथ नजर आने वाले है और इसलिए यह एपिसोड मस्ती भरा होने वाला है.
The Great Indian Kapil Show Season 4
The Great Indian Kapil Show Season 4: ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ सीजन 4 शुरू हो चुका है और अपनी शुरूआत से ही इस शो ने लोगों को खूब हसांना शुरू कर दिया है. इस कॉमेडी शो के पहले एपिसोड में कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे नजर आ चुके है और यह एपिसोड लोगों को काफी पसंद आया था. वहीं अब ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ के आने वाले एपिसोड में भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह, मनोज तिवारी और दिनेश लाल यादव (निरहुआ) एक साथ नजर आने वाले है और इसलिए यह एपिसोड मस्तीभरा होने वाला है.
‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ के आने वाले एपिसोड में पवन सिंह के साथ मनोज तिवारी और दिनेश लाल यादव (निरहुआ) के हंसी-मज़ाक, दिलचस्प किस्से और जबरदस्त डांस परफॉर्मेंस भी लोगों को देखने के लिए मिलने वाली है. ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ शो का प्रोमों रिलीज किया गया हैं, जिसमें कपलि दिनेश लाल यादव से उनकी राजनीतिक यात्रा को लेकर भी सवाल पूछे जाएंगे. इस दौरान राजनीति में एंट्री को लेकर मजेदार बहस भी छिड़ेंगी.
‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ के आने वाले एपिसोड के प्रोमें में देखा जा सकता है कि कपिल शर्मा, दिनेश से पूछते हैं कि उन्होंने राजनीति में कदम मनोज तिवारी को देखकर रखा है फिर रवि किशन तको देखकर.. इस पर दिनेश लाल यादव हंसते हुए कहते हैं कि रवि भइया को भी तो इन्होंने ही राजनीति में लाया है. मनोज तिवारी तुरंत पलटवार करते हैं, अब ये बात वो मानें, तब ना.
कपिल शर्मा के ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ में पवन सिंह खुलासा करते हैं कि अगर किसी कपड़े को पहनकर उनका दिन खराब हो जाए, तो वह दोबारा उस कपड़े को दोबारा नहीं पहनते हैं. इसके अलावा उन्हें काला रंग नहीं पसंद है
कपिल शर्मा के आने वाले एपिसोड के प्रोमों में देखा जा सकता है कि सबसे मजेदार पल तब आता है, जब दिनेश लाल यादव सबके सामने मनोज तिवारी की एक अनोखी आदत का खुलासा करते हैं. दिनेश लाल बताते हैं, “मनोज भइया अपने ड्राइवर ऐसे रखते हैं, जिनके नाम इंडस्ट्री के कलाकारों से मिलता हो, उनके पहले ड्राइवर का नाम रवि था, फिर पवन आया और अब नए ड्राइवर का नाम दिनेश है. ” इस पर मनोज तिवारी सफाई देते हुए कहते है यह सब सिर्फ इत्तेफाक है. बता दें कि The Great Indian Kapil Show का नया एपिसोड हर शनिवार रात 8 बजे Netflix India पर स्ट्रीम होता है.
Toxic Actress Beatriz Taufenbach: इंस्टाग्राम पर 2000 से भी कम फॉलोअर्स वाली एक्ट्रेस बीएट्रिज टाउफेनबैक…
NEET 2026 UG Exam: हर साल 20 लाख से अधिक छात्र डॉक्टर बनने का सपना…
The Raja Saab Box Office Day 1: रणवीर सिंह की धुरंधर की चेन को तोड़ेने…
World Hindi Day 2026: हर साल 10 जनवरी को विश्व हिंदी दिवस मनाया जाता है.…
Today panchang 10 January 2026: आज 10 जनवरी 2026, शनिवार का दिन हिंदू पंचांग के…
Viral Video: इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी चर्चा का विषय बना हुआ…