Hindi News / Live Update / Kk Last Song Sherdil The Pilibhit Saga Release Dhoop Paani Bahne De

सिंगर केके का लास्ट सांन्ग ‘धूप पानी बहने दे’ रिलीज हुआ, फैंस हुए इमोशनल

इंडिया न्यूज़, Bollywood News : बॉलीवुड के मशबूर प्लेबैक सिंगर केके का 31 मई को कोलकाता में निधन हो गया था। बता दें इस दिग्गज सिंगर के यंू अचानक चले जाने से हर कोई सदमे में है। बेशक बॉलीवुड म्यूजिक इंडस्ट्री का यह अनमोल रत्न दुनिया को अलविदा कह गया है लेकिन बता दें कि […]

BY: Prachi • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

इंडिया न्यूज़, Bollywood News :
बॉलीवुड के मशबूर प्लेबैक सिंगर केके का 31 मई को कोलकाता में निधन हो गया था। बता दें इस दिग्गज सिंगर के यंू अचानक चले जाने से हर कोई सदमे में है। बेशक बॉलीवुड म्यूजिक इंडस्ट्री का यह अनमोल रत्न दुनिया को अलविदा कह गया है लेकिन बता दें कि सिंगर अपने शानदार गानों की विरासत फैंस के लिए छोड़ गए हैं। अब सिंगर से जुड़ी ताजा जानकारी के अनुसार केके के बाद अब उनका आखिरी गाना रिलीज हुआ है। केके के फैंस के लिए ये सिर्फ गाना नहीं बल्कि एक बेशकीमती खजाना है।

मातम में बदलीं खुशियां, नाचते- नाचते ऐसा क्या हुआ शादी से पहले उठी…

सिंगर केके का लास्ट सांन्ग ‘धूप पानी बहने दे’ रिलीज हुआ, फैंस हुए इमोशनल

आखिरी गाना पंकज त्रिपाठी की फिल्म शेरदिल: द पीलीभीत सागा में है

आपको बता दें कि केके का ये आखिरी गाना पंकज त्रिपाठी की फिल्म शेरदिल:द पीलीभीत सागा में है। गाने का नाम है धूप पानी बहने दे। ये शानदार गाना गुलजार ने लिखा है। इसे कंपोज शांतुन मोइत्रा ने किया है। वहीं बता दें कि यह फिल्म सिनेमाघरों में 24 जून को रिलीज होगी। मूवी में पंकज त्रिपाठी, नीरज काबी, सायनी गुप्ता लीड रोल में हैं। फिल्म का निर्देशन श्रीजित मुखर्जी ने किया है। शेरदिल एक डार्क हयूमर सटायर है।

धूप पानी दे सांग एक रिलैक्सिंग सॉन्ग है

वहीं केके का यह आखिरी सांन्ग उनके फैंस के लिए स्पेशल ट्रीट है। बता दें कि इस केके के फैंस के लिए ये गाना बेहद स्पेशल है। फैंस की गाना सुनते हुए आंखें नम हो रही हैं। वही धूप पानी दे…एक सूदिंग और रिलैक्सिंग सॉन्ग है। गाने को लाखों में व्यूज मिल चुके हैं। एक तो केके की दमदार आवाज उसके ऊपर से गुलजार के लिरिक्स…दोनों ने मिलकर गाने को सुपर स्पेशल बना दिया है।

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

ये भी पढ़े : सोनाक्षी सिन्हा के साथ जहीर इकबाल ने कंफर्म किया रिलेशनशिप, सोशल मीडिया पर लिखा, ‘आई लव यू’

Tags:

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue