Hindi News / Entertainment / Koffee With Karan 8 Sidharth Malhotra Calls Kiara Advani By These Three Names After Marriage

Koffee With Karan 8: शो में Sidharth Malhotra ने किए खुलासे, Kiara Advani के रखे ये तीन नाम

India News (इंडिया न्यूज़), Sidharth Malhotra and Kiara Advani, Koffee With Karan Season 8: फिल्ममेकर करण जौहर (Karan Johar) का सबसे चर्चित चैट शो ‘कॉफी विद करण 8’ (Koffee With Karan 8) खूब चर्चा में बना हुआ है। बीतें एपिसोड्स में सेलेब्स खूब धमाल मचाते हुए नजर आएं। वहीं, करण जौहर के अगले गेस्ट बॉलीवुड […]

BY: Nishika Shrivastava • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज़), Sidharth Malhotra and Kiara Advani, Koffee With Karan Season 8: फिल्ममेकर करण जौहर (Karan Johar) का सबसे चर्चित चैट शो ‘कॉफी विद करण 8’ (Koffee With Karan 8) खूब चर्चा में बना हुआ है। बीतें एपिसोड्स में सेलेब्स खूब धमाल मचाते हुए नजर आएं। वहीं, करण जौहर के अगले गेस्ट बॉलीवुड एक्टर्स वरुण धवन (Varun Dhawan) और सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) होने वाले हैं। इस एपिसोड का प्रोमो करण जौहर ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जहां उनके दोनों आज्ञाकारी स्टूडेंट्स जमकर धमाल मचाते हुए नजर आ रहें हैं। साथ ही एक रिपोर्ट के मुताबिक इस बात का खुलासा किया गया कि सिद्धार्थ मल्होत्रा अपनी पत्नी कियारा आडवाणी (Kiara Advani) को किस नाम से पुकारते हैं।

शादी के बाद कियारा को इन तीन नाम से पुकारते हैं सिद्धार्थ

आपको बता दें कि रैपिड फायर राउंड के दौरान जब करण जौहर ने सिद्धार्थ मल्होत्रा से पूछा कि कौन से तीन नाम से आप कियारा को बुलाते हैं। इसपर सिद्धार्थ ने कहा, ‘लव’, ‘की’ और ‘बे’। वहीं, उनके फैंस को एक्टर का ये रोमांटिक अंदाज खूब पसंद आ रहा है। यूजर्स उन्हें कमेंट कर क्यूट बुला रहें हैं।

T-Series के मालिक की बहू के साथ हुआ बड़ा हादसा, शूटिंग के दौरान हुई इतनी बुरी हालत! फैंस संग बांटा दर्द

Sidharth Malhotra and Kiara Advani, Koffee With Karan Season 8

जमकर धमाल मचाते दिखे सिद्धार्थ-वरुण

इस शो में सिद्धार्थ मल्होत्रा, करण और वरुण की खूब टांग खिचाईं करते नजर आए हैं। इस प्रोमो को देखकर लग रहा है कि ये एपिसोड काफी एंटरटेनिंग होने वाला है। वहीं, करण जौहर दोनों स्टार्स का स्वागत ये कहते हुए करते हैं कि आज उनके काउच पर वर्ल्ड के आइडल हसबैंड आने आ रहें हैं।

इस दिन टेलीकास्ट होगा ये एपिसोड

इस गुरुवार यानी 23 नवंबर को डिज्नी प्लस हॉट स्टार पर ये एपिसोड टेलीकास्ट होगा। बता दें कि करण जौहर, सिद्धार्थ मल्होत्रा और वरुण धवन को अपनी फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ दी ईयर’ से बॉलीवुड में लॉन्च किया था। दोनों सेलेब्स फिल्ममेकर करण जौहर के काफी करीब हैं।

 

Read Also:

Tags:

BollywoodKaran JoharKiara AdvaniKoffee With Karan Season 8News in HindiSidharth MalhotraSidharth Malhotra And Kiara AdvaniVarun Dhawanकरण जौहरकॉफी विद करण 8
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue