ADVERTISEMENT
होम / Live Update / Lock upp Pakistani Contestant Aazma Talks About Her Secret बोली, लोगों को लगा चुकी हूं 50 लाख का चूना

Lock upp Pakistani Contestant Aazma Talks About Her Secret बोली, लोगों को लगा चुकी हूं 50 लाख का चूना

BY: Prachi • LAST UPDATED : April 14, 2022, 3:54 pm IST
ADVERTISEMENT
Lock upp Pakistani Contestant Aazma Talks About Her Secret बोली, लोगों को लगा चुकी हूं 50 लाख का चूना

Lock upp Pakistani Contestant Aazma

इंडिया न्यूज, मुंबई:
Lock upp Pakistani Contestant Aazma Talks About Her Secret:ओटीटी रियल्टी शो लॉकअप (Lock upp) में हर रोज हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है। बता दें कि शो में अब तक कइ्र प्रतियोगी सीके्रट्स शेयर कर रहे हैं। शो में अंजलि अरोड़ा, पायल रोहतगी, तहसीन पूनावाला और यहां तक कि गेस्ट के तौर पर पहुंची अंकिता लोखंडे ने भी अपने सीके्रट के बारे में बात की है। वहीं अब पाकिस्तान की सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर आजमा (Pakistan social media influencer Aazma Fallah) ने अपने सीक्रेट के बारे में बात की है जिसे सुनकर बाकी प्रतियोगी हैरान रह गए। दरअसल शो की होस्ट कंगना रनौत प्रतियोगियों को एक मौका देती हैं। ये कंटेस्टेंट्स अपना सीक्रेट बताकर शो से बाहर होने से बच सकते हैं। आजमा ने भी सीके्रट बताया और वे शो से बाहर होते होते बच गईं।

दरअसल आजमा ने कहा कि (Aazma Reveals How She Used To Dupe People for Rupees) मैं एक सोशल मीडिया एप पर काम कर रही थी जहां पर मैंने अजनबी लोगों से पैसे लूटे। करीब 40-50 लाख। वो मुझे कट होकर मिलता था। मुझे बस लोगों को दोस्त बनाना होता था। आप जानते ही हैं कि दुनिया में लोग कितने अमीर हैं और इनमें से कई दोस्ती करने के लिए कितने बेकरार होते हैं। उन्होंने आगे कहा कि तो मैं इन लोगों से झूठ बोलती थी और इनसे पैसे ले लेती थी। मेरी फैमिली की कंडीशन अच्छी नहीं थी और मेरी आंटी को कैंसर भी था। तो मैं कुछ भी झूठ बोलकर पैसे लेती थी।

कभी-कभी सच भी बोलती थी। मेरे पेरेंट्स को डायबिटीज था और मैं उनका बेस्ट अस्पताल में इलाज कराना चाहती थी। मैं अपनी नानी को भी सपोर्ट कर रही हूं। उनकी मेंटल हेल्थ ठीक नहीं है। आजमा ने ये भी बताया कि वे अपने परिवार में इकलौती थी जो कमाई करती थी। उन्होंने कहा कि आप उस एप के जरिए गिफ्ट्स भेज सकते थे जो फिर पैसों में कन्वर्ट हो जाते थे। कंगना ने इसके बाद पूछा कि क्या आपकी नौकरी ऐसी ही थी जैसा एकता कपूर की फिल्म ड्रीम गर्ल में दिखाया गया है? इस पर आजमा ने कोई रिएक्शन नहीं दिया।

बता दें कि फिल्म ड्रीमगर्ल में आयुष्मान खुराना ने लीड रोल निभाया था। ये कहानी एक ऐसे शख्स के बारे में थी जो फोन पर लड़की की आवाज निकालकर अपनी रोजी रोटी चला रहा था। आजमा ने ये भी कहा कि उनके पेरेंट्स को पता था कि वे एक सोशल मीडिया कंपनी में काम करती थी लेकिन उन्हें इस बात की भनक नहीं थी कि आजमा ये पैसे कमा कैसे रही थी। वहीं कंगना इसके बाद कहती हैं कि आजमा अब भी लॉकअप में सुरक्षित हैं। कंगना ने ये भी कहा कि मैं उम्मीद करती हूं कि आपके इस सीके्रट के बाद ना तो कोई शो में और ना ही शो से बाहर, आपको जज करेगा।

Read More: KRK Trolls Sidharth Malhotra Over Alia Bhatt Wedding केआरके बोले- धोबी का कुत्ता…

Read More: KGF Chapter 2 फैंस ने बताया ‘केजीएफ 2’ को ब्लॉकबस्टर, ट्विटर पर ट्रेंड हुआ यश बॉस!

Read More: Ranbir And Alia Wedding Live Update पंजाबी रीति रिवाज से आज शादी के बंधन में बंध जाएंगे आलिया-रणबीर

Read More: Beast Box Office Collection Day 1 फिल्म ने तमिल में बनाया नया रिकॉर्ड, पहले दिन की इतनी कमाई!

Connect Us : Twitter Facebook

 

Tags:

Lock Upp

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT