Hindi News / Entertainment / Madhuri Dixit Made An Emotional Post For Her Sons Said Time Has Passed So Quickly

Madhuri Dixit Emotional Post: माधुरी दीक्षित ने बेटों के लिए किया इमोशनल पोस्ट, कहा 'समय कितनी जल्दी बीत गया'

India News (इंडिया न्यूज़), Madhuri Dixit Emotional Post, दिल्ली: माधुरी दीक्षित बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस और डांसर है। जिन्होंने कई लोगों का दिल अपनी अदाओं से जीता है। डांस में ही नहीं उनकी स्माइल उनकी अदाओं हर एक चीज को फैंस द्वारा पसंद किया जाता है। वही 1988 में आई फिल्म तेजाब में उनके किरदार मोहिनी को […]

BY: Simran Singh • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज़), Madhuri Dixit Emotional Postदिल्लीमाधुरी दीक्षित बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस और डांसर है। जिन्होंने कई लोगों का दिल अपनी अदाओं से जीता है। डांस में ही नहीं उनकी स्माइल उनकी अदाओं हर एक चीज को फैंस द्वारा पसंद किया जाता है। वही 1988 में आई फिल्म तेजाब में उनके किरदार मोहिनी को लोकप्रियता हासिल हुई। जिसके बाद से वह हर दिल की धड़कन बन गई है। उसके बाद फिल्म राम लखन, त्रिदेव, कृष्ण कन्हैया जैसी बड़ी कमाई करने वाली फिल्में भी रिलीज हुई। जिसने एक्ट्रेस की किस्मत बदल दी। लेकिन धक-धक र्गल के नाम से वह 1992 में बेटा फिल्म के बाद इतनी ज्यादा फेमस हुई कि हर जुबान पर सिर्फ माधुरी दीक्षित का ही नाम था।

पर माधुरी के फैंस का दिल तब टूटा जब उन्होंने 1999 में लॉस एंजेलिस में रहने वाले श्रीराम माधव नेने जो एक हृदय रोग विशेषज्ञ है से शादी रचाई। उसके बाद 2003 में उनका पहला बेटा आर्यन हुआ और फिर 2005 में उनका दूसरा बेटा रयान ने दुनिया में जन्म लिया।

रणवीर सिंह की राह पर चल पड़े शाहरुख खान, बीवी का हार पहनें आए नजर, लुक देखकर दीवाने हो गए फैंस

Madhuri Dixit Emotional Post

बड़े हो गए हैं माधुरी के बच्चे

वही इतने लंबे समय के बाद माधुरी दीक्षित के दोनों बच्चे अब बड़े हो चुके हैं। ऐसे में माधुरी ने अपने बेटों की तस्वीर अपनी सोशल मीडिया अकाउंट पर डाली है। जिसमें वह इस बात पर यकीन नहीं कर पा रही थी कि उनके बच्चे इतने बड़े हो गए हैं और कॉलेज जाना शुरू कर चुके हैं। जिसे समझते हुए एक्ट्रेस काफी इमोशनल भी हो गई। इसलिए माधुरी ने एक प्यार भरा पोस्ट अपने बेटों की तस्वीर के साथ शेयर किया।

माधुरी तस्वीर के नीचे लिखती हैं, “मेरे लड़के। आप दोनों पहले से ही कॉलेज में कैसे हो सकते हैं! समय कैसे बीत गया, पता ही नहीं चला? फिर भी, मैं आपके साहसिक कार्य करने और स्वयं का सर्वश्रेष्ठ संस्करण बनने के लिए उत्साहित हूं। मैं तुमसे हमेशा प्यार करता हूं और हर समय तुम्हें बहुत याद करूंगा। आप दोनों के बिना घर पहले जैसा नहीं रहेगा।”

बॉलीवुड सितारों ने किया रिएक्ट

माधुरी की इमोशनल पोस्ट को पढ़ने के बाद कई बॉलीवुड सितारों ने भी इस पर रिएक्ट करते हुए अपनी प्रतिक्रिया सामने रखी। बता दें की फिल्म मेकर फराह खान ने लिखा, “ओह… मैं कुछ वर्षों के लिए वहाँ जा रहा हूँ” इसके साथ ही एक्टर रितेश देशमुख का भी कमेंट आया, “यह सब प्यार है।”

 

ये भी पढ़े: कभी नहीं होगे फिल्म के लिए गंजे, डबल रोल में नजर आ सकते है शाहरुख

Tags:

Farah KhanIndia newsIndia News Entertainmentmadhuri dixit neneRiteish DeshmukhSanjay Kapoor

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue