Hindi News / Live Update / Madonna Shows Sexy Move On Stage At 63

Madonna ने 63 की उम्र में स्टेज पर दिखाएं सेक्सी मूव, शियर पिंक ड्रेस में नजर आई हॉट डीवा

इंडिया न्यूज, लॉस एंजेलिस: Madonna : हॉलीवुड की सुपरस्टार सिंगर मडोना ने इंटरनेट पर अपनी नई फोटोज से आग लगा दी है। मडोना ने सोमवार को कोलम्बिया के मेडेलिन में परफॉरमेंस दी थी, जिसके चर्चे अभी तक हो रहे हैं। इस शो में मडोना ने ना सिर्फ बेहद सेक्सी आउटफिट पहना था, बल्कि उन्होंने सिंगर मलूमा […]

BY: India News Desk • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

इंडिया न्यूज, लॉस एंजेलिस:

Madonna : हॉलीवुड की सुपरस्टार सिंगर मडोना ने इंटरनेट पर अपनी नई फोटोज से आग लगा दी है। मडोना ने सोमवार को कोलम्बिया के मेडेलिन में परफॉरमेंस दी थी, जिसके चर्चे अभी तक हो रहे हैं। इस शो में मडोना ने ना सिर्फ बेहद सेक्सी आउटफिट पहना था, बल्कि उन्होंने सिंगर मलूमा के साथ काफी रॉन्ची डांस भी किया। मडोना ने इस इवेंट से कुछ फोटोज को शेयर किया है।

मातम में बदलीं खुशियां, नाचते- नाचते ऐसा क्या हुआ शादी से पहले उठी…

Madonna

Madonna ने 63 की उम्र में स्टेज पर दिखाएं सेक्सी मूव, शियर पिंक ड्रेस में नजर आई हॉट डीवा

इसमें वह मलूमा के साथ काई सेक्सुअल पोज करते नजर आ रही हैं। दोनों को स्टेज पर ग्राइंड करते भी देखा जा सकता है। इसके अलावा मडोना ने अपनी बैकस्टेज पर खींची कुछ सेल्फी को भी शेयर किया है। 63 साल की पॉप लेजेंड मडोना एक लाइव इवेंट में स्पेशल परफॉर्मेंस करने के लिए साउथ अमेरिकन सिटी में गई थीं। यहां उन्होंने जाने माने सिंगर मलूमा के साथ परफॉर्म किया। शो में मलूमा के साथ मडोना की एंट्री ने सबके होश उड़ा दिए थे। मडोना को सिंगर की गोद में बैठे हुए देखा गया था।

मलूमा के साथ मडोना ने 2019 में आए गाने मडोना एक्स को गाया। इसके अलावा मडोना ने अपने 2000 के आइकॉनिक हिट सॉन्ग्स को भी परफॉर्म किया। मडोना इस लाइव शो में शीयर पिंक ड्रेस और फिशनेट पहने पहुंची थीं। इसके साथ उन्होंने ब्लैक लेदर जैकेट और ब्लैक काऊबॉय हैट भी पहना था। मडोना ने अपने फैंस का शुक्रिया करते हुए अपने इवेंट को फायर बताया है। उन्होंने लिखा, ‘बीती रात मलूमा के साथ फायर से भरी थी। सभी को शुक्रिया।

Madonna

Madonna ने 63 की उम्र में स्टेज पर दिखाएं सेक्सी मूव, शियर पिंक ड्रेस में नजर आई हॉट डीवा

मडोना की यह फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इस इवेंट को अमेजन प्राइम वीडियो पर लाइव स्ट्रीम किया गया था। वैसे मडोना काफी समय से अपनी बायोपिक पर काम कर रही हैं। उनकी जिंदगी पर फिल्म बन रही है और इसमें मडोना जोश के साथ हिस्सा ले रही हैं। उन्होंने हाल ही में बताया था कि इस प्रोजेक्ट के लिए उन्होंने आॅडिशंस रखे थे।

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

यह भी पढ़ें : Shilpa Shetty ने फिट इंडिया और स्वच्छ भारत अभियान को ऐसे किया सपोर्ट, बस में पुश अप्स लगाती आई नजर

यह भी पढ़ें : Irrfan Khan की आखिरी फिल्म अब होगी रिलीज, फिल्म डायरेक्टर ने किया खुलासा

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

Tags:

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue