Hindi News / Entertainment / Maheep Kapoor Had A One Night Stand In A Drunken State Then Married The Same Actor Sanjay Kapoor

कपूर खानदान की इस बहू ने नशे की हालत में किया ‘वन नाइट स्टैंड’, फिर उसी एक्टर से की शादी, सोशल मीडिया पर मचा हंगामा

कपूर खानदान की इस बहू ने नशे की हालत में किया ‘वन नाइट स्टैंड’, फिर उसी एक्टर से की शादी, सोशल मीडिया पर मचा हंगामा

BY: Nishika Shrivastava • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज़), Maheep Kapoor One Night Stand With Sanjay Kapoor: बॉलीवुड में कई सितारें ऐसे हैं, जिनकी पत्नियां भले ही फिल्मों में कभी ना नजर आई हों लेकिन वो सफल बिजनेसवुमेन जरूर रही हैं। इस लिस्ट में शाहरुख खान (Shah Rukh Khan की पत्नी गौरी खान (Gauri Khan) से लेकर शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) की पत्नी मीरा राजपूत (Mira Rajput) तक का नाम शामिल है। ऐसी ही एक हसीना हैं कपूर खानदान की बहू। उनके पति जहां बॉलीवुड स्टार हैं तो वहीं वो एक सफल बिजनेसवुमेन हैं। कपूर खानदान की इस बिजनेसवुमेन बहू इस समय अपने एक बयान को लेकर सुर्खियों में हैं। इस बयान में उन्होंने शादी से पहले ‘वन नाइट स्टैंड’ की बात कहकर सोशल मीडिया पर हंगामा मचा दिया है।

कौन है वो कपूर खानदान की बहू?

आपको बता दें कि कि यहां बात हो रही है कपूर खानदान 2.0 की बहू महीप कपूर (Maheep Kapoor) की। महीप कपूर बॉलीवुड एक्टर संजय कपूर (Sanjay Kapoor) की पत्नी हैं। 42 साल की महीप एक ज्वेलरी डिजाइनर हैं। हाल ही में महीप कपूर नेटफ्लिक्स के शो ‘फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स’ में नजर आईं, जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं और यह शो काफी चर्चा में भी है। इसी बीच हाल ही में महीप रौनक राजानी के शो में पहुंचीं। इस दौरान उन्होंने अपनी निजी जिंदगी के बारे में बात की और चौंकाने वाले खुलासे किए, जिसने सभी को हैरान कर दिया है।

‘आर्टिस्ट मर्यादा में रहे और जनता…’, बहन के आशुओं को बर्दाश्त नहीं कर पाए टोनी कक्कड़, मुंह से उगलने लगे आग, शो में देरी के लिए दूसरे पर फोड़ा ठीकरा

Maheep Kapoor One Night Stand With Sanjay Kapoor

गुरु नानक जयंती पर स्वर्ण मंदिर में आशीर्वाद लेने पहुंचे Parineeti Chopra-Raghav Chadha, खूबसूरत तस्वीर ने फैंस का जीता दिल

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Maheep Kapoor (@maheepkapoor)

जो बॉलीवुड में कभी नहीं हुई ऐसी शादी, Himansh Kohli ने विनी कालरा संग इस खास जगह पर लिए सात फेरे, बताई इसके पीछे की वजह

शादी से पहले कपूर खानदान की बहू ने किया था ‘वन नाइट स्टैंड’

एक इंटरव्यू में अपनी शादी और संजय से पहली मुलाकात के बारे में बात करते हुए महीप ने कहा, “मेरी और संजय की लव स्टोरी काफी सिंपल थी। मैंने बस एक आदमी के साथ वन नाइट स्टैंड किया था। मुझे नहीं पता था कि मैं उसी आदमी से शादी करने जा रही हूं। जब मैं उनकी पार्टी में गई थी, तब मैं नशे में थी। इस दौरान मैं संजय के पूरे परिवार से भी मिली। सास, ससुर, अनिल, सुनीता, श्रीदेवी। लेकिन नशे की हालत में भी उन्होंने मुझे अपने घर की बहू के तौर पर स्वीकार कर लिया। हमारे बीच कोई प्रपोजल नहीं हुआ था।” महीप कपूर का यह बयान लोगों के लिए काफी चौंकाने वाला है, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

 

Tags:

India News Entertainmentindianewslatest india newsMaheep Kapoornews indiaSanjay Kapoortoday india newsइंडिया न्यूज
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue