संबंधित खबरें
जिसे खुद की मां ने समझा था मनहूस, अब्बा की जान के लिए मांगी जिस बच्चे ने भीख…रुला देगी भारत के इस पदमश्री की असल कहानी
50 की उम्र में भी 25 लगती हैं बॉलीबुड की ये हसीना, जानें कैसे मैंटेन करती हैं फिगर?
पिता की छोड़ी फिल्म पर बेटे सनी देओल ने उसी से छाप डाले थे करोड़ो, फिर जो हुआ जान छुट जाएंगे पसीने!
धक-धक गर्ल ने पैसे कमाने के लिए अपनाया नया तरकीब, ऐसा करके हर महीने मिलेंगे लाखों, बॉलीवुड एक्ट्रेस को रियल इस्टेट में क्यों है इतनी दिलचस्पी?
Diljit Dosanjh ने भारत में खोज डाला नया राज्य? इस बार पंजाबियों को भी आया गुस्सा, फिर ऐसे मारा यू-टर्न!
इन सेलेब्रिटीज़ का नया साल तो होगा शुरू लेकिन नहीं होगा इनके लिए "हैप्पी न्यू ईयर", जानें उनके नाम और जिंदगी की थमी हुई कहानियां
India News (इंडिया न्यूज़), Maheep Kapoor One Night Stand With Sanjay Kapoor: बॉलीवुड में कई सितारें ऐसे हैं, जिनकी पत्नियां भले ही फिल्मों में कभी ना नजर आई हों लेकिन वो सफल बिजनेसवुमेन जरूर रही हैं। इस लिस्ट में शाहरुख खान (Shah Rukh Khan की पत्नी गौरी खान (Gauri Khan) से लेकर शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) की पत्नी मीरा राजपूत (Mira Rajput) तक का नाम शामिल है। ऐसी ही एक हसीना हैं कपूर खानदान की बहू। उनके पति जहां बॉलीवुड स्टार हैं तो वहीं वो एक सफल बिजनेसवुमेन हैं। कपूर खानदान की इस बिजनेसवुमेन बहू इस समय अपने एक बयान को लेकर सुर्खियों में हैं। इस बयान में उन्होंने शादी से पहले ‘वन नाइट स्टैंड’ की बात कहकर सोशल मीडिया पर हंगामा मचा दिया है।
आपको बता दें कि कि यहां बात हो रही है कपूर खानदान 2.0 की बहू महीप कपूर (Maheep Kapoor) की। महीप कपूर बॉलीवुड एक्टर संजय कपूर (Sanjay Kapoor) की पत्नी हैं। 42 साल की महीप एक ज्वेलरी डिजाइनर हैं। हाल ही में महीप कपूर नेटफ्लिक्स के शो ‘फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स’ में नजर आईं, जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं और यह शो काफी चर्चा में भी है। इसी बीच हाल ही में महीप रौनक राजानी के शो में पहुंचीं। इस दौरान उन्होंने अपनी निजी जिंदगी के बारे में बात की और चौंकाने वाले खुलासे किए, जिसने सभी को हैरान कर दिया है।
View this post on Instagram
एक इंटरव्यू में अपनी शादी और संजय से पहली मुलाकात के बारे में बात करते हुए महीप ने कहा, “मेरी और संजय की लव स्टोरी काफी सिंपल थी। मैंने बस एक आदमी के साथ वन नाइट स्टैंड किया था। मुझे नहीं पता था कि मैं उसी आदमी से शादी करने जा रही हूं। जब मैं उनकी पार्टी में गई थी, तब मैं नशे में थी। इस दौरान मैं संजय के पूरे परिवार से भी मिली। सास, ससुर, अनिल, सुनीता, श्रीदेवी। लेकिन नशे की हालत में भी उन्होंने मुझे अपने घर की बहू के तौर पर स्वीकार कर लिया। हमारे बीच कोई प्रपोजल नहीं हुआ था।” महीप कपूर का यह बयान लोगों के लिए काफी चौंकाने वाला है, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.