Malaika Arora Bold Pics: मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) बी-टाउन की फैशनिस्टा हैं, वह अपने बोल्ड फैशन सेंस और स्टाइल के लिए अक्सर सुर्खियों में रहती हैं. उन्होंने कई आइटम सॉन्ग किए है, जो आज भी लोगों के जुबां पर रहते हैं. उनका नाम और ग्लैमर हमेशा एक साथ जोड़ा जाता है. 51 साल की उम्र में भी मलाइका अपनी अदाओं से लोगों को अपनी दीवाना बना लेती हैं. कुछ समय पहले मलाइका ने अपनी बिकिनी (Malaika Arora Bikini Look) की कुछ हॉट और बोल्ड तस्वीरें अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर की थी. जिसने पूरे इंटरनेट का पारा हाई कर दिया था. इन तस्वीरों और बोल्ड अदाओं से मलाइका ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वह किसी से कम नहीं है. इस उम्र में भी वह GEN Z को फैशन सेंस के मामले में कड़ी टक्कर दे सकती हैं.
रेड कार्पेट इवेंट्स से लेकर छुट्टियों तक, वह अपनी स्टाइल से सबको प्रभावित करना बखूबी जानती हैं. वह फैशन में हमेशा अपना बेहतरीन प्रदर्शन करती हैं. अपने इटली के वेकेशन के दौरान मलाइका ने अपनी गुलाबी बिकिनी में सबको चौंका दिया. चटक रंग उनकी धूप से झुलसी त्वचा पर खूब जंच रहा था, और टाई-अप डिटेल ने बीची लुक को और भी निखार दिया. लहराते बालों और दमकती त्वचा के साथ, मलाइका ने चमचमाते पानी में छुट्टियों के माहौल को बखूबी दर्शाया. उनका लुक स्टाइलिश, सुकून भरा और गर्मियों की ऊर्जा से भरपूर था.
मलाइका के बीच लुक को फैन्स और दोस्तों से खूब प्यार मिला. सीमा सजदेह ने फायर इमोजी शेयर किए, जबकि उनकी योगा ट्रेनर ने दिल वाला इमोजी बनाया. एक फैन ने लिखा, “वह दिन-ब-दिन और भी खूबसूरत होती जा रही हैं.” मलाइका इन दिनों अपने बेटे अरहान खान (Arhaan Khan) के साथ इटली में छुट्टियां मनाने गई थीं. मां-बेटे की यह जोड़ी इटली काआनंद ले रही है. लेकिन सबसे ज़्यादा सुर्खियाँ बटोर रही हैं मलाइका की स्टाइलिश स्टाइल और बीचवियर की ग्लैमरस अदाएं दिखाई. बता दें कि मलाइका अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहती हैं. अरबाज खान (Arbaaz Khan) से तलाक के बाद वह अर्जुन कपूर के साथ रिश्ते में आ गई थीं. लेकिन दोनों की ब्रेकअप की खबरों ने सभी को हैरान कर दिया था.
Chanakya Niti: जिंदगी में सही फैसले और सफलता पाने के लिए अपनाएं ये चाणक्य के…
Santa Claus Live Tracking: हर साल, क्रिसमस ईव की आधी रात से शुरू होकर, NORAD सांता…
IND W vs SL W 3rd T20 Live Streaming: भारत और श्रीलंका के बीच तीसरा…
Tu Meri Main Tera Main Tera Tu Meri First Review: कार्तिक आर्यन (Karthik Aryan) और…
ISRO BlueBird-2 Satellite: टेक्नोलॉजी की दुनिया में एक नया अध्याय जुड़ गया है और इसका…
Headache Causes Symptoms Hindi: लोगों में सिरदर्द का होना एक आम समस्या है. यहां पर…