संबंधित खबरें
कभी तिल-तिल के लिए खाई ठोकरें, फिर जहां बर्तन मांझे उन्हीं से सीखी पेंटिंग, आज उन्हीं दुलारी देवी की साड़ी पहन वित्त मंत्री ने पेश किया बजट
यूट्यूब पर फ्री में देखें ये दुनिया की 10 बेस्ट सस्पेंस थ्रिलर फिल्में, आखिरी वाली के लिए चाहिए जिगरा
IIFA पॉपुलर कैटेगरी नॉमिनेशन लिस्ट हुई जारी, छा गई ये छोटे बजट की खूबसूरत फिल्म
पंजाबी फिल्मों के फेमस कलाकार का बेटा चढ़ा दूसरी बार घोड़ी, ड्रग्स में रहता था चूर पहली शादी में किया था ऐसा…?
Amazon MX Player भारत में देगा फ्री मनोरंजन, 2025 शुरू होते ही 100 नए शोज का किया ऐलान, आपको करना होगा बस एक काम
गर्लफ्रेंड संग सनातनी रंग में रंगे क्रिस मार्टिन, हाथों में हाथ डाले संगम में लगाई डुबकी, वीडियो वायरल
India News (इंडिया न्यूज़), Neetu Kapoor Post, दिल्ली: 80 कि दशक कि मशहूर आभिनेत्री नीतू कपूर ने एक बार फिर फिल्मों में वापसी कर ली है और लगातार वह आपनी फिल्मों से खबरों में बनी हुई है। ऐसे में वहीं बॉलीवुड कि कई पार्टियों में भी शिरकत करती है। जिस वजह से सोशल मीडिया पर भी एक्ट्रेस कि तस्वीरों को देखा जाता है। वहीं एक बार फिर एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर शुरखिया बनाना शुरु कर दिया है। जिसमें उन्होंने अपने बेटे के साथ तस्वीर शेयर कि है।
बता दें कि नीतू कपूर ने सोशल मीडिया पर अपने बेटे के साथ एक तस्वीर शेयर कि जिसे देखने के बाद फैंस लगातार इस पर कमेंट र रहें है। इसके साथ ही बता दें कि एक्ट्रेस ने पोस्ट को कैप्शन दिया, “अपने पसंदीदा कोस्टार (एसआईसी) के साथ फिर से वापस।”
बता दें कि मां-बेटे की जोड़ी को देख फैंस ने अनुमान लगाया कि वे एक फिल्म साथ काम करने वाले है। अगर ऐसे होता है तो दिवगंत ऋषि कपूर के साथ ‘बेशरम’ 2013 में अभिनय करने के बाद वे फिर से एक साथ आएंगे। हालांकि, अभिनेताओं के करीबी सूत्रों ने बताया है कि इन दोनों ने एक साथ एक विज्ञापन के लिए शूटिंग की है।
वहीं बता दें कि अभिनेत्री के तस्वीर साझा करने के बाद, कई फैंस और जानेन वालों ने इस पर कमेंट करते हुए कहा, वे इस जोड़ी को स्क्रीन पर एक साथ देखने के लिए उत्सुक हैं। एक इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा, “ऐसी और प्रस्तुतियों का अनुरोध करें।” एक अन्य प्रशंसक ने लिखा, “मैं मां और बेटे की जोड़ी के लिए उत्साहित हूं।”
ये भी पढे़:
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.