Panchayat Season 5 Release Date: पंचायत के सीजन-4 के बाद दर्शकों को अब सीजन-5 का बेसब्री से इंतजार है. जिसको लेकर जानकारी सामने आ रही है कि सीजन-5 मई या जून 2026 में रिलीज हो सकता है.
Panchayat Season 5 Release Date
Panchayat Season 5 Release Date: सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली ओरिजिनल सीरीज में से एक पंचायत का सीजन 4 सफल रहा और जब से मेकर्स ने पंचायत सीजन 5 की घोषणा की है, तब से दर्शक स्ट्रीमिंग डिटेल्स का इंतजार कर रहे हैं. सीजन 4 ने सबसे मजबूत ओपनिंग दर्ज की, व्यूअरशिप के मामले में पिछले सभी सीजन को पीछे छोड़ दिया, जिससे इसकी व्यापक अपील और दिलचस्प कहानी का पता चलता है. सीरीज को मिले जबरदस्त रिस्पॉन्स ने फैंस की दिलचस्पी बढ़ा दी है, जो बेसब्री से पंचायत सीजन 5 की रिलीज डेट की घोषणा का इंतजार कर रहे हैं.
जुलाई 2025 में पंचायत सीजन 5 की घोषणा करते हुए प्राइम वीडियो इंडिया के डायरेक्टर और हेड कंटेंट लाइसेंसिंग मनीष मेंघानी ने एक बयान में कहा कि हम पंचायत सीजन 4 को मिले जबरदस्त रिस्पॉन्स से बहुत खुश हैं, जिसने सीरीज की पहचान को और बढ़ाया है और सच्ची कहानी कहने के लिए नए बेंचमार्क सेट किए हैं. उन्होंने आगे कहा कि सीजन को भारत और 180 से ज्यादा देशों में लॉन्च के पहले हफ्ते में मिली जबरदस्त व्यूअरशिप इसकी यूनिवर्सल अपील और गहरे सांस्कृतिक जुड़ाव का सबूत है.
अपनी दिल को छू लेने वाली कहानी और ऐसे किरदारों के साथ जिनसे लोग खुद को जोड़ पाते हैं, पंचायत एक ग्लोबल फिनोमेना बन गया है, जो सीमाओं को पार करके अपनी गर्मजोशी, सादगी और सच्चाई से दर्शकों को छू रहा है. यह मील का पत्थर न सिर्फ सीरीज के लिए लोगों के प्यार को दिखाता है, बल्कि भारतीय कहानियों के लिए बढ़ती ग्लोबल भूख को भी मजबूत करता है. हम यह बताते हुए उत्साहित हैं कि सीजन 5 पर काम पहले ही शुरू हो चुका है, और हम फुलेरा और उसके प्यारे किरदारों के सफर को जारी रखने के लिए उत्सुक हैं.
द स्टेट्समैन ने रिंकी का किरदार निभाने वाली संविका के हवाले से कहा कि ‘पंचायत सीजन 5’ पर तेजी से काम चल रहा है. उन्होंने पहले बताया था कि राइटिंग शुरू हो गई है. हमें उम्मीद है कि हम या तो इस साल के आखिर में या अगले साल कभी शूटिंग शुरू करेंगे. अगर सब कुछ ठीक रहा, तो फैंस मई या जून 2026 के आसपास सीजन 5 की उम्मीद कर सकते हैं.
पंचायत एक आइकॉनिक वेब सीरीज बन गई है जिसे इंडियन ऑडियंस के सभी हिस्सों से बहुत प्यार मिला है. TVF द्वारा समर्थित यह सीरीज दीपक कुमार मिश्रा और चंदन कुमार ने बनाई है, चंदन कुमार ने लिखी है और अक्षत विजयवर्गीय और दीपक कुमार मिश्रा ने डायरेक्ट की है. इस सीरीज में एक बहुत पसंद की जाने वाली कास्ट है, जिसमें जितेंद्र कुमार, नीना गुप्ता, रघुबीर यादव, फैसल मलिक, चंदन रॉय, संविका, दुर्गेश कुमार, सुनीता राजवार, अशोक पाठक और पंकज झा शामिल हैं.
पिछला सीजन क्रांति देवी की अनुभवी मंजू देवी (नीना गुप्ता) के खिलाफ शानदार जीत के साथ खत्म हुआ, जिससे वह फुलेरा की नई प्रधान बन गईं. क्लाइमेक्स में इस बड़े ट्विस्ट के साथ अब सभी की नजरें पंचायत सीजन 5 पर हैं कि यह इस राजनीतिक उथल-पुथल के साथ शुरू होगा. यह फुलेरा में दोस्ती, दुश्मनी और नई लीडरशिप भूमिकाओं में बदलाव का संकेत देता है. क्या सचिव जी पर फुलेरा में बदलते समीकरणों का असर पड़ेगा – यह तो समय ही बताएगा.
WWE के सबसे प्रतिभाशाली सुपरस्टार्स (Talented Superstars) में से एक रहे जेक ‘द स्नेक’ रॉबर्ट्स…
Vasant Panchami 2026: वसंत पंचमी पर मां सरस्वती की पूजा की जाती है. इसके साथ…
भारत में स्टार्टअप संस्कृति के बढ़ने से उद्यमिता को काफी बढ़ावा मिला है। आजकल कई…
क्रिकेटर रिंकू सिंह का AI वीडियो विवाद तेज हो गया है. हाल ही में रिंकू…
जोमैटो की पैरेंट कंपनी इटरनल ने 21 जनवरी को घोषणा की है कि संस्थापक दीपेंद्र…
यह क्रिकेट जगत (Cricket Industry) की सबसे खूबसूरत प्रेम कहानियों (Beautiful Love Story) में से…