Pawan Singh Reaction on Jyoti Singh:ज्योति सिंह ने सोशल मीडिया पर लाइव आकर पवन सिंह के उपर कई आरोप लगाए. अब पवन सिंह ने इसको लेकर बड़ा खुलासा किया है.
Pawan Singh Reaction: भोजपुरी स्टार पवन सिंह (Bhojpuri star Pawan Singh) इन दिनों अपनी निजी ज़िंदगी को लेकर सुर्खियों में हैं. हाल ही में उनकी पत्नी ज्योति सिंह (Jyoti Singh) ने अभिनेता पर गंभीर आरोप लगाए हैं. 4 अक्टूबर को ज्योति पवन सिंह से मिलने उनके लखनऊ स्थित घर गईं लेकिन अभिनेता ने उनसे मिलने से इनकार कर दिया. अब इस मामले पर अभिनेता की प्रतिक्रिया सामने आई है.
ज्योति सिंह ने सोशल मीडिया पर लाइव आकर पवन सिंह के बारे में कई बाते कहीं.उन्होंने यह भी बताया कि अभिनेता ने पुलिस को बुलाकर उन्हें थाने ले जाने को कहा था. हालांकि, पवन सिंह ने इस मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने कहा कि ज्योति उनसे मिलते समय सिर्फ़ चुनाव लड़ने की ज़िद कर रही थीं.
मैं अपने जीवन में एक हीं बात जानता हूं की जनता मेरे लिए भगवान है क्या मैं आप सब के जनभावना को ठेस पहुंचाऊंगा जिनके बदौलत में यहां तक पहुंचा. उन्होंने आगे लिखा, ज्योति सिंह जी क्या यह सच नहीं है, कि कल सुबह आप मेरे सोसाइटी में आई तो मैंने ससम्मान आपको अपने घर पे बुलाया और करीब 1:30 घंटे हम लोगों की वार्तालाप हुई.
पवन सिंह ने आगे लिखा कि आपके द्वारा बस एक ही रट की मुझे चुनाव लड़वाइये कैसे भी, जो की मेरे बस का नहीं. समाज में भ्रम फैलाया गया की मैंने पुलिस बुलाया, जबकि सच्चाई यह है कि पुलिस सुबह से वहां इसलिए मौजूद थी ताकि जो भी हो उनके उपस्थिति में हो, कहीं भी आपके साथ आए लोगों द्वारा या किसी और के द्वारा कोई अनहोनी ना हो.
वूमेंस प्रीमियर लीग 2026 (Women's Premier League 2026) का सातवां मुकाबला यूपी वॉरियर्स और दिल्ली…
डॉक्टरी के क्षेत्र में जाने की तैयारी करने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है.…
US Supreme Court Tariff Decision: सबसे बड़ा और हैरान कर देने वाला मसला यह है…
Hussain Ustara Lady Don Sapna O Romeo Movie: हुसैन उस्तारा की बेटी सनोबर शेख ने…
भारत में सिंगर जुबीन गर्ग की मौत को लेकर हत्या के एंगल से जांच की…
भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में हार का सामना करना पड़ा. केएल राहुल…