Hindi News / Live Update / Rakhi Sawants Mother Suffers Brain Tumor She Has Admitted To Hospital

Rakhi Sawant की मां को हुआ ब्रेन ट्यूमर, रो-रोकर हुआ बुरा हाल, अस्पताल से वीडियो शेयर कहा- 'मेरी मां को दुआओं की जरूरत'

Rakhi Sawant’s Mother Suffering from Brain Tumor: एक्ट्रेस राखी सावंत (Rakhi Sawant) ने बिग बॉस मराठी में रहकर लोगों का भरपूर मनोरंजन किया है। वो जितने भी दिन यहां रहीं, लोगों का एंटरटेनमेंट लेवल बनाए रखा। वो फाइनलिस्ट की टॉप फाइव कैटेगरी में शामिल थीं, लेकिन शो के अंतिम चरण पर नौ लाख लेकर उन्होंने […]

BY: Nishika Shrivastava • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

Rakhi Sawant’s Mother Suffering from Brain Tumor: एक्ट्रेस राखी सावंत (Rakhi Sawant) ने बिग बॉस मराठी में रहकर लोगों का भरपूर मनोरंजन किया है। वो जितने भी दिन यहां रहीं, लोगों का एंटरटेनमेंट लेवल बनाए रखा। वो फाइनलिस्ट की टॉप फाइव कैटेगरी में शामिल थीं, लेकिन शो के अंतिम चरण पर नौ लाख लेकर उन्होंने शो को अलविदा कह दिया। राखी सावंत के यूं जाने से उनके फैंस मायूस हैं, लेकिन उनका अचानक बाहर आना भी जरूरी था। बता दें कि उनकी मां जया भेड़ा गंभीर बीमारी से जूझ रहीं हैं। उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है। इसी बीच सोमवार को राखी सावंत ने वहीं से एक वीडियो शेयर करते हुए फैंस से अपनी मां के ठीक होने की दुआएं मांगने के लिए कहा है।

गंभीर बीमारी से जूझ रहीं राखी सावंत की मां

आपको बता दें कि वीडियो में राखी सावंत बताती हैं कि रविवार रात वो बिग बॉस मराठी से बाहर आईं और आते ही उन्हें पता चला कि उनकी मां की तबियत खराब है। उन्होंने कहा, “मम्मी अभी अस्पताल में हैं। उन्हें कैंसर है और ब्रेन ट्यूमर भी हो गया है। आप प्लीज उनके लिए दुआ कीजिए। मेरी मम्मी को दुआ की जरूरत है।” इस वीडियो में उनकी मां को भी देखा जा सकता है।

मातम में बदलीं खुशियां, नाचते- नाचते ऐसा क्या हुआ शादी से पहले उठी…

Rakhi Sawant’s Mother Suffering from Brain Tumor.

पैरालाइज हो गया बायां हिस्सा

राखी ने शेयर किए इस वीडियो में किसी राजेश नाम के शख्स से बात की। उसने बताया कि शरीर का बायां हिस्सा पैरलाइज हो गया है। हम उन्हें अस्पताल लेकर आए तो स्कैन और एमआरआई से पता चला कि ब्रेन ट्यूमर है। उन्हें कैंसर तो पहले ही था। वहीं, जब डॉक्टर से बात की तो पता लगा कि उनके फेफड़ों तक कैंसर फैल गया है। रिपोर्ट आना बाकी है, जिसके बाद ही पता लगेगा कि रेडीएशन थेरेपी कैसे और कितनी देनी है।

सेलिब्रेटी फ्रेंड्स और फैंस, मां के लिए कर रहें हैं दुआएं

बता दें कि राखी सावंत की मां के बारे में जानकारी मिलते ही कईं फैंस और इंडस्ट्री से उनके दोस्तों ने उन्हें हिम्मत दी है। राहुल वैद्य, डलनाज इरानी, महिमा चौधरी, सोफिया हयात समेत कई लोगों ने उनकी मां के लिए दुआएं मांगी है।

Tags:

Bigg BossBollywood NewsBOLLYWOOD NEWS IN HINDIEntertainment Newslatest news in hindiRahul VaidyaRakhi SawantRakhi Sawant CryingRakhi Sawant MotherSalman Khanराखी सावंत

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue