Rashmika mandanna share first look From mysaa
Rashmika Mandanna Mysaa First Look: रश्मिका मंदाना साउथ से लेकर बॉलीवुड तक अपना नाम बना चुकी हैं. फैंस उनकी अदाकारी को काफी पसंद करते हैं. रश्मिका मंदाना ने ब्लॉकबस्टर फिल्म पुष्पा’ (Pushpa), ‘एनिमल’ (Animal) और ‘द गर्लफ्रेंड’ (The Girlfriend) जैसी पैन इंडिया फिल्मों में अपनी अदाकारी से तहलका मचाया हैं, एक बार फिर एक्ट्रेस 2026 में धमाका करने वाली हैं. रश्मिका मंदाना की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं खून से लथपथ हाथ में बंदूक लिए खड़ी, इस फोटो के वायर होने के बाद सोशल मीडिया पर खलबली मंच गई है.
दरअसल, रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) ने अपनी अपमकिंग फिल्म ‘मायसा’ (Mysaa) में अपने लुक की एक झलक फैंस के साथ शेयर की है, जिसमें उनका अंदाज बेहद अलग नजर आ रहा है, जिसे देख आपकी भी रूह काप उठेगी. ‘मायसा’ के पहले लुक में (Mysaa First Look) रश्मिका मंदाना, खून से लथपथ बेहद गुस्से में बंदूक लिए खड़ी नजर आ रही है. रश्मिका मंदाना के इस लुक ने पूरे सोशल मीडिया तो हिलाकर रख दिया हैं. फैंस का कहना है कि एक्ट्रेस 2026 में बड़ा धमाका करने वाली हैं.
रश्मिका मंदाना अब तक ऑल मोस्ट सारी फिल्मों में शांत रोल में नजर आई हैं, लेकिन जबरदस्त एक्शन, ड्रामा और सस्पेंस से भरी ‘मायसा’ में एक्ट्रेस उग्र अवतार लोगों के लिए बिल्कुल नया और अलग है. यही वजह है कि फैंस इस फिल्म के लिए काफी एक्साइटेड हो गए हैं और फिल्म की रिलीज डेट का बेस्क्री से इंतेजार कर रहे हैं. शेयर किये गए वीडियो वो रश्मिका मंदाना जंगल में लगी आग के बीच से निकल कर आती है और उनकी सी धुंधली झलक दिखती है, जहां वो उन लोगों का सामना कर दिखती हैं, जो उन्हें जान से मारने की कोशिश कर रहे हैं. इस दौरान रश्मिका इतने भयानक गुस्से में लग रही है, जिसे देखकर किसी की भी रूह कांप उठेगी.
बता दें कि, ‘मायसा’ (Mysaa) एक इमोशनल एक्शन थ्रिलर फिल्म है, जिसकी कहानी आदिवासी इलाकों की पृष्ठभूमि पर बनी है. इसे अनफॉर्मूला फिल्म्स ने प्रोड्यूस किया है और इसका डायरेक्शन रवींद्र पुल्ले कर रहे है.
बिहार के त्रिवेणीगंज के सुपौल में दो महिलाओं ने आपस में शादी कर ली. दोनों…
Drinks for Fatty Liver: आज के समय में खराब खानपान के कारण फैटी लिवर की…
कपिल शर्मा शो को लेकर कॉमेडियन कपिल शर्मा की मुश्किलें बढ़ गई हैं. बॉम्बे हाईकोर्ट…
Basant Panchami 2026 Date: ज्ञान, बुद्धि और विवेक पाने के लिए देवी सरस्वती की पूजा…
25 दिसंबर को पूरी दुनिया में धूमधाम से क्रिसमस मनाया जाता है. इस दिन जगह-जगह…
Ishan Kishan ने विजय हजारे ट्रॉफी में कर्नाटक के खिलाफ 33 गेंदों में शतक जड़कर…