इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली। निर्देशक एस.एस. राजामौली (SS Rajamouli) की फिल्म ‘आरआरआर’ (RRR) ने रिलीज से पहले ही रिकॉर्ड बनाने की शुरुआत कर दी है। बेंगलुरु, हैदराबाद और दुबई के बाद एस.एस. राजामौली (SS Rajamouli) और एक्टर जूनियर एनटीआर (Jr NTR) और राम चरण (Ram Charan) सहित ‘आरआरआर’ (RRR) की टीम ने बड़ौदा में सरदार वल्लभभाई पटेल स्टैच्यू ऑफ यूनिटी का प्रोमोशनल टूर किया। इस टूर के साथ ही ‘आरआरआर’ (RRR) भारत के इस स्मारक पर जाने वाली पहली फिल्म बन गई है।
RRR Team at Statue of Unity
RRR Team at Statue of Unity
सोशल मीडिया पर मची धूम
प्रोड्यूसर्स और फिल्म की पूरी टीम ने बड़ौदा की इस ट्रिप की अपनी ताजा तस्वीरें फैंस के साथ सोशल मीडिया पर शेयर कीं हैं। इन तस्वीरों को देखकर लोगों को काफी आश्चर्य हुआ। क्योंकि अब तक स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर किसी भी फिल्म का प्रमोशन नहीं हुआ था। इस नई शुरुआत के लिए लोग राजामौली को बधाई दे रहे हैं।
#RRRMovie team interacts with the media at the Statue of Unity.#RRRTakeOver #RRROnMarch25th pic.twitter.com/eEW7mABdGi
— RRR Movie (@RRRMovie) March 20, 2022
18 से 22 मार्च तक इतने शहरों में जाएगी टीम
हैदराबाद, बेंगलुरु, बड़ौदा, दिल्ली, अमृतसर, जयपुर, कोलकाता, वाराणसी से लेकर दुबई तक निर्माताओं ने एक ब्रॉड प्रमोशन प्लानिंग तैयार की है, जिसमें वे 18-22 मार्च तक फिल्म के प्रचार के लिए देश के बड़े और नामी बाजारों का दौरा करेंगे। राजामौली की ‘आरआरआर’ डॉल्बी सिनेमा में रिलीज होने वाली पहली भारतीय फिल्म है।
When 🔥 and 🌊 unite 🤝🏼 at the #StatueOfUnity @souindia#RRRTakeOver #RRROnMarch25th pic.twitter.com/U7zhGffRH4
— RRR Movie (@RRRMovie) March 20, 2022
अजय देवगन और आलिया का खास रोल
फिल्म में मुख्य एक्टरराम चरण और जूनियर एनटीआर, अजय देवगन, आलिया भट्ट और ओलिविया मॉरिस के अलावा एक स्टार-स्टडेड लाइनअप शामिल है, जबकि समुथिरकानी, रे स्टीवेन्सन और एलिसन डूडी सहायक भूमिकाओं में शामिल होंगे. पेन स्टूडियोज के जयंती लाल गड़ा ने पूरे उत्तर भारत में डिस्ट्रिब्यूटिंग राइट्स हासिल किए हैं और सभी भाषाओं के लिए दुनिया भर में इलेक्ट्रॉनिक अधिकार भी खरीदे हैं। पेन मरुधर फिल्म को नॉर्थ टेरिटरी में डिस्ट्रीब्यूट करेंगे। ‘आरआरआर’ 25 मार्च को रिलीज होगी।
Also Read: The Kashmir Files Movie Analysis जानिए क्यों चर्चा का विषय बनी हुई है द कश्मीर फाइल्स
Also Read: कहर ढा रहीं ‘बच्चन पांडे’ की ये हसीना, दिल थामकर देखें PHOTOS
Also Read: शहनाज गिल ने डब्बू रतनानी के लिए कराया ऐसा फोटोशूट, पहले कभी नहीं देखा होगा ये लुक
Also Read: Mouni Roy Latest Photos: शादी के बाद हुईं कुछ ज्यादा हसीन, कोलंबो में दिखाया अपने हुस्न का जलवा
Also Read: Holi 2022 Vicky-Katrina से लेकर Yami-Aditya तक, शादी के बाद पहली होली मनाएंगी ये बॉलीवुड कपल्स
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube