Salman Khan 60th Birthday
Salman Khan 60th Birthday: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान 27 दिसंबर को अपना 60वां जन्मदिन मना रहे हैं, लेकिन जश्न की शुरुआत एक दिन पहले ही यानी 26 दिसंबर की रात से हो गई. इस बार सलमान का बर्थडे सेलिब्रेशन खास तौर पर चर्चा में है, क्योंकि वह अपना 60वां जन्मदिन मना रहे हैं. हर साल की तरह सलमान ने इस बार भी अपने करीबी दोस्तों और इंडस्ट्री के खास लोगों के साथ जश्न मनाने का फैसला किया, लेकिन इस बार वेन्यू रहा उनका पनवेल स्थित फार्महाउस, जहां ग्रैंड पार्टी का आयोजन किया गया.
सलमान आमतौर पर अपना जन्मदिन या तो मुंबई के गैलेक्सी अपार्टमेंट में या फिर पनवेल फार्महाउस में सेलिब्रेट करते हैं. इस साल उन्होंने फार्महाउस को चुना, जहां देर रात से ही बॉलीवुड सेलेब्स का आना-जाना शुरू हो गया. पार्टी में फिल्म इंडस्ट्री के कई बड़े नाम, करीबी दोस्त और फैमिली मेंबर्स शामिल हुए. सख्त सिक्योरिटी और प्राइवेट अरेंजमेंट्स के बीच यह सेलिब्रेशन काफी खास और यादगार बताया जा रहा है.
सलमान खान के 60वें बर्थडे सेलिब्रेशन में फिल्म और स्पोर्ट्स जगत की कई जानी-मानी हस्तियां शामिल हुईं. पार्टी में पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अपनी पत्नी साक्षी धोनी के साथ नजर आए. दोनों का कूल और सिंपल अंदाज लोगों का ध्यान खींचता दिखा.
इसके अलावा बॉलीवुड एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह और प्रग्या जैसवाल भी साथ में पार्टी में पहुंचीं. दोनों ने स्टाइलिश आउटफिट्स में एंट्री ली और सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं.
एक्ट्रेस जेनेलिया देशमुख अपने बच्चों के साथ पार्टी में शामिल हुईं, जो इस फैमिली गेट-टुगेदर को और खास बनाता नजर आया. वहीं, हुमा कुरैशी ग्लैमरस लुक में पार्टी में पहुंचीं और उन्होंने एक बार फिर अपने स्टाइल से सभी का ध्यान खींच लिया.
सलमान खान के फार्महाउस में हुई यह बर्थडे पार्टी पूरी तरह से स्टार्स और फैमिली मोमेंट्स से भरी रही.
एक वायरल इंस्टाग्राम वीडियो ने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है, जिसमें एक पत्नी…
Rajasthani Pheni Sweet: राजस्थानी मिठाई फेनी या फिणी 800 सालों से लोगों की पसंद रही…
मंदिर में आपने घंटी बजते सुना या देखा होगा. आपको यकीन नहीं होगा कि ये…
दंतेवाड़ा के अबूझमाड़ की आदिवासी लड़की राजेश्वरी एक अत्यंत दुर्लभ बीमारी की शिकार है, जो…
Bigg Boss Winner Ashutosh Kaushik: बिग बॉस-2 को शिल्पा शेट्टी ने होस्ट किया था. इसमें…
बियान्का नीड्डू, जो कनाडाई-इतालवी मूल की बाली में रहने वाली म्यूजिशियन हैं, ने तीन महीने…