होम / स्टेज पर ठुमको से दूर अपने खेत-खलिहान में पसीना बहा रही हैं Sapna Choudhary, पति के साथ मस्ती का वीडियो हुआ वायरल

स्टेज पर ठुमको से दूर अपने खेत-खलिहान में पसीना बहा रही हैं Sapna Choudhary, पति के साथ मस्ती का वीडियो हुआ वायरल

Kumar Anjesh • LAST UPDATED : March 23, 2022, 11:18 am IST

Sapna Choudhary In Farms

इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली। सोशल मीडिया स्टार और Sapna Choudhary इन दिनों स्टेज पर ठुमको से दूर अपने खेत खलिहान में पसीना बहा रही हैं। सपना चौधरी ने ऐसा करते अपनी एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है जिसमें ये हसीना देसी अंदाज में दिखाई दे रही है। सपना चौधरी के अंदाज हर किसी को काफी पसंद आ रहा है और उनका वीडियो इंस्टाग्राम पर खूब वायरल हो रहा है।

Sapna Choudhary In Farms
Sapna Choudhary In Farms

ट्रैक्टर पर बैठकर खेत में घूमीं
सामने आए इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि सपना चौधरी गांव के खेतों में ट्रैक्टर में बैठकर घूमती नजर आ रही हैं। खास बात है कि जिस ट्रैक्टर पर सपना बैठी दिख रही हैं उसे कोई और नहीं बल्कि उनके पति वीर साहू चलाते दिख रहे हैं। इस दौरान सपना एक बड़ा का गट्ठर उठाने की कोशिश कर रही हैं लेकिन वो ऐसा नहीं कर पातीं।

मजे में चिल्लाती दिखीं
वीडियो में सपना के साथ एक छोटा बच्चा भी बैठा दिख रहा है। वहीं ट्रेक्टर के चलने से सपना इधर-उधर हिलती और चिल्लाती नजर आ रही हैं। इस दौरान सपना कई बार टीशर्ट से अपना मुंह छिपाती हुई भी नजर आ रही हैं, वीडियो में कई सपना मजाक करते हुए ये बोलते हुए भी नजर आ रही हैं कि – ड्राइवर बेवकूफ है म्हारा…

हाल ही में बिगड़ गई थी तबीयत
बता दें कि हाल ही में सपना चौधरी की तबीयत भी खराब हो गई थी जिसके कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था। वो मध्य प्रदेश के सतना जिले के रामपुर इलाके में लाइव कंसर्ट में डांस करने आई थी।

यहां अचानक उनके पेट में दर्द शुरू हो गया, फिर उन्हें रीवा के एक अस्पताल में एडमिट कराया गया। इलाज के कुछ देर बाद उन्हें आराम मिला। फिर उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया था और अब सपना अपने गांव में खूब मस्ती कर रही हैं।

आपको बता दें कि सपना चौधरी अपने डांस स्टाइल के लिए जानी जाती हैं। अपने टैलेंट के लिए सपना चौधरी लाखों रुपये चार्ज करती हैं। उनके कार्यक्रमों में हजारों की तादाद में भीड़ जुटती है। उनका गाना तेरी आंख्या का यो काजल सबसे ज्यादा मशहूर है।

Also Read: फ्रंट ओपन ड्रेस में ‘लाल परी’ बनकर निकलीं Urfi Javed, देखकर Rakhi Sawant का भी खुला रह गया मुंह

Also Read: Laado Trailer Out Now: यश कुमार और निधि झा स्टारर ‘लाडो’ का ट्रेलर हुआ रिलीज, देखें वीडियो

Also Read: OTT : राजकुमार राव की पहली नेटफ्लिक्स सीरीज़, गन्स एंड गुलाब, से फर्स्ट लुक आउट!

Also Read: Manoj Tiwari Latest Bhojpuri Song Dildar Released रोमांटिक सॉन्ग को रिलीज होते ही मिले लाखों व्यूज!

Also Read: Short period film: 26 मार्च को OTT प्लेटफार्म हंगामा और वीआई मूवीज पर रिलीज होगी The Protocol

Also Read : कपिल शर्मा ने की PM मोदी की तारीफ तो लोग बोले-क्या हुआ बदले-बदले नजर आ रहे हैं हुज़ूर ?

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

 

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT