Shah Rukh Khan College Marksheet Viral
Shah Rukh Khan Marksheet Viral: बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान हमेशा खबरों का हिस्सा रहते हैं. फैंस को उनकी दमदार अदाकारी बेहद पसंद है, यहीं वजह है कि फैंस उन्हें एक्टिंग की दुनिया का ‘बादशाह’ करते है और उनकी फिल्मों के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार करते हैं. शाहरुख खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म “किंग” को लेकर चर्चा में है, जो 2026 में रिलीज होगी. इसी बीच अब पूरे सोशल मीडिया पर शाहरुख खान के कॉलेज की मार्कशीट तेजी से वायरल हो रही है, जिससे पता लगता है कि शाहरुख खान सिर्फ एक्टिंग की दुनिया के ‘बादशाह’ नहीं बल्कि पढ़ाई में भी टॉपर रहे हैं. शाहरुख के सब्जेक्ट में नंबरों को देख फैंस भी दंग रह गए हैं.
शाहरुख खान ने दिल्ली के हंसराज कॉलेज से ग्रेजुएशन की थी. उनके पास बीए ऑनर्स इकोनॉमिक्स (BA Hons Economics) थी और उन्होंने साल 1985 से 1988 के बीच अपनी कॉलेज पढ़ाई कंप्लीट की थी. वहीं अब पूरे सोशल मीडिया पर शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की जो कॉलेज मार्कशीट वायरल हो रही है, उसमें एक्टर की फोटो लगी है, डेट ऑफ बर्थ 2 नवंबर साल 1965 लिखी है. वहीं शाहरुख खान की मार्कशीट में पिता का नाम मीर ताज मोहम्मद लिखा है. इससे तो साफ पता लगता है कि ये वायरल मार्कशीट शाहरुख खान की ही है.
Shahrukh Khan's Marksheet .
He got 57 in english, but ab Hansraj clg ke teachers se better english bolta hoga. pic.twitter.com/J7lYpWD3l8— Akshay (@Bitof_Peace) November 13, 2025
शाहरुख खान की मार्कशीट में सब्जेक्ट के नंबरों को देखकर पता लगता है कि एक्टर अपने कॉलेज के टॉपर रहे है गणित, इकोनॉमिक्स और फिजिक्स में उन्हें बेहद अच्छे नंबर मिले है. शाहरुख (Shah Rukh Khan Marksheet) को इलेक्टिव पेपर में 92 नंबर. वहीं गणित में 78 और फिजिक्स में भी 78 नंबर मिले है. हालांकि इंग्लिश में उनके 51 नंबर थे. सोशल मीडिया पर फैंस शाहरुख खान के नंबरों की खूब तारीफ कर रहे हैं, क्योंकि उस दौर में ऐसे नंबर आने बड़ी बात है
बता दें कि शाहरुख खान (Shah Rukh Khan Career) ने साल 1992 में अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. उन्होंने फिल्म ‘दीवाना से डेब्यू किया था. इस फिल्म में शाहरुख खान के साथ ऋषि कपूर और दिव्या भारती लीड रोल में नजर आए थे. उनकी इस पहली फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था. उस दौर में हर कोई उनकी अदाकारी का कायल हो गया था. शाहरुख खान ने बॉलीवुड में कदम रखने से पहली टीवी की दुनिया में भी हाथ अजमाया था. एक्टर ने “फौजी” और “सर्कस” जैसे लोकप्रिय धारावाहिकों में काम किया था. लेकिन शाहरुख खान को असली पहचान फिल्मों में ही मिली और वो आज बॉलीवुड की दुनिया में एक्टिंग के बादशाह माने जाते हैं.
Tejaswi Prakash Bigg Boss 15 Winner: बिग बॉस 15 Winner:तेजस्वी प्रकाश ने बिग बॉस-19 का…
Bangladesh Violence Update: बांग्लादेश में एक और हिंदू युवक की भीड़ ने पीट-पीटकर हत्या कर…
Hardik Pandya Mahieka Sharma Together: हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) और महिका शर्मा (Mahieka Sharma) का…
Diet Plan: अगर आप भी हेल्दी लाइफस्टाइल चाहते हैं और नए साल के लिए वेट…
5 Best Bhojpuri Horror Films: आज कल भोजपुरी फिल्मों का क्रेंज काफी ज्यादा बढ़ता जा…
Neem Karoli Baba: हनुमान जी का अवतार माने जाने वाले नीम करोली बाबा की शिक्षाएं आज…