Shah Rukh Khan College Marksheet Viral: बॉलीवुड के बादशाह “शाहरुख खान” के कॉलेज की मार्कशीट अब पूरे सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. आइये देखते हैं कि क्या पढ़ाई में कमजोर थे शाहरुख खान, कही इसलिए शुरू नहीं की थी एक्टिंग?
Shah Rukh Khan College Marksheet Viral
Shah Rukh Khan Marksheet Viral: बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान हमेशा खबरों का हिस्सा रहते हैं. फैंस को उनकी दमदार अदाकारी बेहद पसंद है, यहीं वजह है कि फैंस उन्हें एक्टिंग की दुनिया का ‘बादशाह’ करते है और उनकी फिल्मों के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार करते हैं. शाहरुख खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म “किंग” को लेकर चर्चा में है, जो 2026 में रिलीज होगी. इसी बीच अब पूरे सोशल मीडिया पर शाहरुख खान के कॉलेज की मार्कशीट तेजी से वायरल हो रही है, जिससे पता लगता है कि शाहरुख खान सिर्फ एक्टिंग की दुनिया के ‘बादशाह’ नहीं बल्कि पढ़ाई में भी टॉपर रहे हैं. शाहरुख के सब्जेक्ट में नंबरों को देख फैंस भी दंग रह गए हैं.
शाहरुख खान ने दिल्ली के हंसराज कॉलेज से ग्रेजुएशन की थी. उनके पास बीए ऑनर्स इकोनॉमिक्स (BA Hons Economics) थी और उन्होंने साल 1985 से 1988 के बीच अपनी कॉलेज पढ़ाई कंप्लीट की थी. वहीं अब पूरे सोशल मीडिया पर शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की जो कॉलेज मार्कशीट वायरल हो रही है, उसमें एक्टर की फोटो लगी है, डेट ऑफ बर्थ 2 नवंबर साल 1965 लिखी है. वहीं शाहरुख खान की मार्कशीट में पिता का नाम मीर ताज मोहम्मद लिखा है. इससे तो साफ पता लगता है कि ये वायरल मार्कशीट शाहरुख खान की ही है.
शाहरुख खान की मार्कशीट में सब्जेक्ट के नंबरों को देखकर पता लगता है कि एक्टर अपने कॉलेज के टॉपर रहे है गणित, इकोनॉमिक्स और फिजिक्स में उन्हें बेहद अच्छे नंबर मिले है. शाहरुख (Shah Rukh Khan Marksheet) को इलेक्टिव पेपर में 92 नंबर. वहीं गणित में 78 और फिजिक्स में भी 78 नंबर मिले है. हालांकि इंग्लिश में उनके 51 नंबर थे. सोशल मीडिया पर फैंस शाहरुख खान के नंबरों की खूब तारीफ कर रहे हैं, क्योंकि उस दौर में ऐसे नंबर आने बड़ी बात है
बता दें कि शाहरुख खान (Shah Rukh Khan Career) ने साल 1992 में अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. उन्होंने फिल्म ‘दीवाना से डेब्यू किया था. इस फिल्म में शाहरुख खान के साथ ऋषि कपूर और दिव्या भारती लीड रोल में नजर आए थे. उनकी इस पहली फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था. उस दौर में हर कोई उनकी अदाकारी का कायल हो गया था. शाहरुख खान ने बॉलीवुड में कदम रखने से पहली टीवी की दुनिया में भी हाथ अजमाया था. एक्टर ने “फौजी” और “सर्कस” जैसे लोकप्रिय धारावाहिकों में काम किया था. लेकिन शाहरुख खान को असली पहचान फिल्मों में ही मिली और वो आज बॉलीवुड की दुनिया में एक्टिंग के बादशाह माने जाते हैं.
वूमेंस प्रीमियर लीग 2026 (Women's Premier League 2026) का सातवां मुकाबला यूपी वॉरियर्स और दिल्ली…
डॉक्टरी के क्षेत्र में जाने की तैयारी करने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है.…
US Supreme Court Tariff Decision: सबसे बड़ा और हैरान कर देने वाला मसला यह है…
Hussain Ustara Lady Don Sapna O Romeo Movie: हुसैन उस्तारा की बेटी सनोबर शेख ने…
भारत में सिंगर जुबीन गर्ग की मौत को लेकर हत्या के एंगल से जांच की…
भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में हार का सामना करना पड़ा. केएल राहुल…