संबंधित खबरें
अल्लू अर्जुन के घर पर हमला, जमकर मचाया उत्पाद, उस्मानिया यूनिवर्सिटी के 8 सदस्यों को पुलिस ने खदेड़कर पकड़ा, अब मिलेगी ऐसी सजा याद रखेंगी 7 पुश्तें
न सिर्फ Anupamaa की राही बल्कि टीवी के इन मशहूर कलाकारों को भी रातों-रात कर दिया गया था शो से बाहर, जानें नाम और वजह!
टीवी की मशहूर अदाकारा ने रिवील की पति संग हनीमून की रोमांटिक पिक्चर, बिकनी पहन दिखाया बोल्ड लुक
गोविंद नामदेव ने अपने से 30 साल छोटी महिला से डेटींग को लेकर कह दी ये बड़ी बात, वायरल पोस्ट पर सामने आया रिएक्शन!
सोनू सूद-हनी सिंह ने पार्टी एंथम 'हिटमैन' से लगाई आग, फिल्म फतेह के आखिरी गाने ने दिल्ली में मचाई धूम!
पुष्पा राज ना कभी झुका था ना कभी झुकेगा! OTT पर कब दस्तक दे रही 'Pushpa 2', अल्लू अर्जुन के फैंस बेसब्री से कर रहे इंतजार!
India News (इंडिया न्यूज़), David Beckham and Shah Rukh Khan: फेमस फुटबॉलर डेविड बेकहम (David Beckham) इस समय भारत दौर पर मौजूद हैं। बता दें कि विश्व कप 2023 में भारत बनाम न्यूजीलैंड सेमीफाइनल की शोभा बढ़ाने वाले डेविड इन दिनों बॉलीवुड में छाए हुए हैं। बीती रात सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने डेविड बेकहम के लिए अपने घर ‘मन्नत’ (Mannat) पर वेलकम पार्टी रखी। इस दौरान की एक लेटेस्ट फोटो को शाहरुख ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इस फोटो के साथ किंग खान ने डेविड बेहकम को एक बड़ी एडवाइस भी दे दी है।
आपको बता दें कि शुक्रवार, 17 नवम्बर की शाम को एक्टर शाहरुख खान ने अपने सोशल मीडिया ट्विटर पर एक लेटेस्ट फोटो को शेयर किया है। इस फोटो में शाहरुख खान के साथ मशहूर इंग्लिश फुटबॉलर डेविड बेकहम उनके साथ नजर आ रहें हैं। इस फोटो में एक तरफ डेविड बेकहम सेमी फॉर्मल ड्रेस में नजर आ रहें हैं। वहीं, दूसरी तरफ शाहरुख खान कैजुएल लुक में दिखाई दे रहें हैं।
डेविड बेकहम संग इस लेटेस्ट फोटो को शेयर करने के साथ शाहरुख खान ने कैप्शन भी दिया है, जिसमें उन्होंने लिखा, “आखिरी रात एक आइकन और एक सज्जन व्यक्ति के साथ समय व्यतीत किया। मैं हमेशा से आपका बहुत बड़ा फैन रहा हूं। लेकिन जिस तरह से उनसे मिला और बच्चों के साथ उनका व्यवहार देखकर एक बात का मुझे एहसास हुआ कि उनकी फुटबॉल की खासियत उनकी दयालुता और सौम्य सरल स्वभाव है। आपकी फैमिली को मेरा ढ़ेर सारा प्यार। हमेशा अच्छे और खुश रहो दोस्त, और हां एक बात और थोड़ी नींद ले लो।”
Last nite with an icon…and an absolute gentleman. Have always been a big admirer but meeting him and seeing how he is with kids made me realise that the only thing that out does his football is his kindness and his gentle nature. My love to your family. Be well and happy my… pic.twitter.com/tj3zNIux2c
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) November 17, 2023
इस तरह से शाहरुख खान ने डेविड बेकहम की तारीफ करते हुए उन्हें आराम करने और नींद लेने की सलाह दे डाली है।
शाहरुख खान और डेविड बेकहम की ये फोटो सोशल मीडिया पर अब चर्चा का विषय बन गई है। फैंस इन दोनों लीजेंड की फोटो पर जमकर लाइक और कमेंट कर रहें हैं। बता दें कि शाहरुख खान से पहले बी टाउन एक्ट्रेस सोनम कपूर (Sonam Kapoor) ने भी अपने घर पर डेविड बेकहम के लिए वेलकम पार्टी रख चुकी हैं।
Read Also:
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.