ADVERTISEMENT
होम / Live Update / Shah Rukh Khan Spotted At Atlee Upcoming Film Shooting शाहरुख खान की सेट से फोटो हुईं लीक!

Shah Rukh Khan Spotted At Atlee Upcoming Film Shooting शाहरुख खान की सेट से फोटो हुईं लीक!

BY: Prachi • LAST UPDATED : April 8, 2022, 1:15 pm IST
ADVERTISEMENT
Shah Rukh Khan Spotted At Atlee Upcoming Film Shooting शाहरुख खान की सेट से फोटो हुईं लीक!

Shah Rukh Khan Upcoming Film

इंडिया न्यूज, मुंबई:
Shah Rukh Khan Spotted At Atlee Upcoming Film Shooting: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) करीब 3 साल बाद पठान’ से कमबैक करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। वो एक के बाद एक लगातार फिल्मों की शूटिंग कर रहे हैं। स्पेन में दीपिका पादुकोण के साथ ‘पठान’ की शूटिंग करने के बाद अब  साउथ डायरेक्टर एटली की अपकमिंग मूवी (Atlee Upcoming Film Shooting) के लिए काम पर जुट गए हैं। सेट से उनकी नई फोटोज सामने आई हैं, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। बताया जा रहा है कि इस मूवी का नाम ‘Lion’ होगा।

हालांकि, अभी आॅफिशियल स्टेटमेंट का इंतजार है। सोशल मीडिया पर शाहरुख खान की फोटोज तेजी से वायरल हो रही हैं। इन फोटोज में शाहरुख एक एंबुलेंस को ड्राइव करते नजर आ रहे हैं। उनका आधा चेहरा कपड़े से ढका हुआ है। बाल लंबे हैं। उनकी हल्की झलक ने भी फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ा दी है और वो मूवी से जुड़ी डिटेल्स जानने के लिए बेकरार हैं।  फिल्म की शूटिंग शहर में 10 दिनों तक चलेगी। साउथ की फेमस ऐक्ट्रेस नयनतारा जल्द ही शाहरुख को जॉइन करेंगी।

https://twitter.com/redchilleskafan/status/1512090430963216385?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1512090430963216385%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.jagran.com%2Fentertainment%2Fbollywood-shah-rukh-khan-s-photos-from-film-set-leaked-after-pathan-will-be-seen-in-atlee-s-new-project-22609055.html

उनका शेड्यूल जल्द ही शुरू होने वाला है। शाहरुख और नयनतारा पहली बार स्क्रीन पर साथ नजर आएंगे। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म में शाहरुख खान डबल रोल में नजर आएंगे। इसमें शाहरुख के साथ सान्या मल्होत्रा और सुनील ग्रोवर भी हैं। कुछ दिनों पहले सान्या की कुछ फोटोज सामने आई थीं, जहां वो हॉस्पिटल में शूटिंग करती दिखाई दे रही थीं। उनके साथ शाहरुख भी थे, लेकिन वो किसी फोटो में नजर नहीं आए थे।

शाहरुख खान ने कुछ दिनों पहले ही स्पेन में सिद्धार्थ आनंद की मूवी ‘पठान’ की शूटिंग की। उनके साथ दीपिका पादुकोण भी थीं। इसमें शाहरुख और दीपिका के अलावा जॉन अब्राहम भी नजर आएंगे। ये मूवी अगले साल 25 जनवरी को थियेटर्स में रिलीज होगी। इसके अलावा शाहरुख खान राजकुमार हिरानी की फिल्म में भी नजर आएंगे। इसकी शूटिंग 16 अप्रैल से मुंबई में शुरू होगी। हिरानी को ‘3 इडियट्स’, ‘मुन्नाभाई एमबीबीएस’, ‘संजू’ और ‘पीके’ जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है।

Tags:

Shah Rukh KhanShah Rukh Khan Upcoming Movie

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT