When kissing turns into makeout
फिल्मों में ऑनस्क्रीन किसिंग सभी एक्टर्स के लिए थोड़ी सी अनकंफरटेबल होती है लेकिन दर्शकों को इसको देखने में बहुत मजा आता है और यह लोगों के दिल छू लेने वाले एक्सपीरियंस होता है. लोग रॉमकॉम में सोफे पर बैठकर स्नैक्स के साथ एक्टर्स के इमोशंस में खो जाना और उनके प्यार को महसूस करना काफी ज्यादा पसंद करते हैं. ऐसी ही कुछ मूवीस है जिनके दौरान एक्टर्स ने उनके किसिंग सीन्स को एक मैकऑउट सेशन में बदल दिया है. इन किसिंग सीन्स में क्लासिकल फिल्म जैसे नोटबुक से लेकर अभी तक की हिट क्रश तक शामिल हैं.
2002 में आई स्पाइडर-मैन फिल्म सभी को काफी ज्यादा पसंद है लेकिन इसका सबसे फेमस सीन है उल्टा किसिंग सीन जिसमें टोबी मैग्वायर और कर्स्टन डंस्ट की केमिस्ट्री को काफी ज्यादा पसंद गए किया गया है और उनकी खूबसूरत केमिस्ट्री में इस सीन में चार चांद लगा दिए हैं. यह सिर्फ रोमांस नहीं बल्कि क्रिएटिविटी और एक्ट्रेस के बीच ट्रस्ट का भी बहुत प्रतीक है उल्टा किस देखने में दर्शकों ने रोमांच को इमोशंस के साथ जोड़ दिया। यह सीन दिखता है की किसिंग सिर्फ प्यार ही नहीं बल्कि एक्टर्स का कॉन्फिडेंस और केमिस्ट्री का भी दिखाती है.
द नोटबुक के किसिंग सीन रोमांस की डेफिनेशन बन गया हैं. इस में Ryan Gosling और Rachel McAdams की केमिस्ट्री ने इस किसिंग सीन को पूरा मैकऑउट सेशन में बदल दिया है. बारिश में यह किसिंग सीन सीधा दर्शकों के दिल में उतर गया है फिल्म के दौरान एक्टर्स पर्सनल प्रॉब्लम्स का सामना कर रहे थे लेकिन जब वह स्क्रीन पर आए तो उनकी केमिस्ट्री ने जादू चला दिया.
TATBILB फ्रेंचाइजी में हॉट तब टब सीन सबसे ज्यादा स्लीजी और मेक आउट वाला है इसमें Noah Centineo और Lana Condor की केमिस्ट्री ने लोगों को अपना दीवाना बना दिया. यह सीन यंग लव के जोश और उत्साह को पूरी तरीके से दिखता है, दर्शकों ने से इतना पसंद किया कि 2019 MTV मूवी अवार्ड्स में “Best Kiss” का अवार्ड मिला. इस हॉट मैकऑउट सेशन ने दर्शकों को बार-बार इसे देखने पर मजबूर कर दिया है.
रणवीर और दीपिका बॉलीवुड की सबसे फेमस जोड़ियां में से एक है उनकी फ़िल्म गोलियों की रासलीला राम – लीला के दौरान उनका एक किसिंग सीन था जिस किसिंग सीन को दोनों ऐक्टर्स ने एक हॉट मेक आउट सेशन में बदल लिया था इस किसिंग सीन के दौरान बैकग्राउंड से धुआं धुआं आ रहा था और दोनों की केमिस्ट्री इतनी धुआंधार थी कि उसने यह बात साबित कर ली कि बिना धुएं के कोई आग नहीं लग सकती दोनों की केमिस्ट्री में फैंस को काफी ज्यादा अट्रैक्ट किया।
Zepto Blinkit Strike News: 31 दिसंबर, नए साल की शाम के लिए एक और हड़ताल की…
Shujalpur Child Lost School Bag Story: शुजालपुर में कक्षा 3 की छात्रा का सवारी ऑटो में…
Indian Idol Viral Performance: इंडियन आइडल (Indian Idol) के मंच पर हाल ही में एक…
Malaika Arora Red Saree Stunning Look: 50 की उम्र में भी मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) अपने…
3 Year Old Girl: दिल्ली के एक घर में छोटी-सी खरीददारी ने पूरे परिवार का…
Nia Sharma Laughter Chef Comeback: टीवी की ग्लैमरस क्वीन निया शर्मा (Nia Sharma) ने अपनी…