Soha Ali Khan Shares Horrifying Incident: बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस सोहा अली खान (Soha Ali Khan) इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रही हैं. वह जल्द अपकमिंग फिल्म ‘नो मीन्स नो‘ (No Means No) में धमाल मचाती हुई नजर आएंगी. इस बीच एक्ट्रेस ने अपने साथ हुई एक ऐसी घटना के बारे में खुलकर बातचीत की है. जिसे सुर हर किसी के होश उड़ जाएंगे. सोहा नवाब खानदान के लाड़ली बेटी हैं. इसके बावजूद उनके साथ कुछ ऐसा हुआ, जो शायद कोई सोच भी नहीं सकता है. सोहा के साथ रात में नहीं बल्कि दिनदहाड़े ये सब हुआ है. दरअसल सोहा ने बताया कि एक शख्स उन्हें अचानक से अपना प्राइवेट पार्ट दिखाने लगा. जिससे वह काफी घबरा गईं.
सोहा अली खान (Soha Ali Khan) हाल ही में Hauterrfly यूट्यूब चैनल के पॉडकास्ट ‘द मेल फेमिनिस्ट‘ में शामिल हुई थीं. यहां उन्होंने अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर खुलकर बातचीत की. इसी दौरान उनसे पूछा गया कि- क्या उन्हें कभी पब्लिक में खुलेआम फ्लैश किया गया है. इसका जवाब देते हुए एक्ट्रेस ने कहा- इटली में मेरे साथ ऐसा हुआ था. वहां पर अक्सर ऐसा होता रहते है.
एक्ट्रेस ने आगे कहा कि- उसका मकसद क्या होता है? मुझे आज तक समझ में नहीं आया है. ऐसी हरकतें करने वालों के दिमाग में क्या चल रहा होता है मैं उसे कभी समझना भी नहीं चाहती हूं. आखिर वह इस तरह की हरकतें क्यों करते हैं. कास्टिंग काउच पर बात करते हुए एक्ट्रेस ने कहा कि- मेरे पास एक खास चीज है कि में इंडस्ट्री फैमिली से हूं. इसी कारण शायद में बच गई. सबकों लगा कि सैफ और शर्मिला जी हैं, तो कभी ऐसा नहीं हुआ. सोहा अली खान एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर की बेटी और सैफ अली खान की बहन हैं.
Viral Video: सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो ने हर किसी का दिल…
Mommy To Be Sonam Kapoor: मम्मी टू बी सोनम कपूर (Sonam Kapoor) ने एक बार…
Taau Taai Dance: सोशल मीडिया पर 80 साल के ताऊ-ताई का धमाकेदार डांस वीडियो आग…
Sanjay- Mahima Wedding: 62 साल के संजय मिश्रा (Sanjay Mishra) और महिमा चौधरी(Mahima Choudhary) का…
Putin Dinner In India: व्लादिमीर पुतिन 4 दिसंबर को दो दिन भारत दौरे के लिए…
Couple Attending Their Reception Online: इंडिगो (Indigo) की फ्लाइट देरी के कारण एक अनोखा मामला…