Hindi News / Live Update / South Actor Mithun Ramesh Hospitalized Due To Rare Disease

साउथ एक्टर मिथुन रमेश रेयर बीमारी के चलते अस्पताल में भर्ती, एक साथ नहीं बंद हो रहीं दोनों आंखें

Mithun Ramesh Hospitalized: साउथ एक्टर मिथुन रमेश को केरल के हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। वह बेल्स पाल्सी नाम की बीमारी से जूझ रहे हैं। यह एक रेयर बीमारी है जो कि पैरालिस‍िस का प्रकार है। इस बीमारी में फेस का एक भाग पैरालिस‍िस का श‍िकार हो जाता है। इस बीमारी की वजह से […]

BY: Akanksha Gupta • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

Mithun Ramesh Hospitalized: साउथ एक्टर मिथुन रमेश को केरल के हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। वह बेल्स पाल्सी नाम की बीमारी से जूझ रहे हैं। यह एक रेयर बीमारी है जो कि पैरालिस‍िस का प्रकार है। इस बीमारी में फेस का एक भाग पैरालिस‍िस का श‍िकार हो जाता है। इस बीमारी की वजह से एक्टर अपनी दोनों आंखों को एक साथ बंद नहीं कर पा रहा है।

वीडियो शेयर कर की रेयर बीमारी की पुष्‍ट‍ि 

मिथुन रमेश ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो के जरिए उन्होंने अपनी इस रेयर बीमारी की पुष्‍ट‍ि की है। साथ ही हेल्थ अपडेट भी शेयर किया है। उन्होंने बताया, “माइल्ड बेल्स पाल्सी है जिसके चलते वो अपनी दोनों आंखें एक साथ बंद नहीं कर पा रहे हैं।”

मातम में बदलीं खुशियां, नाचते- नाचते ऐसा क्या हुआ शादी से पहले उठी…

Mithun Ramesh Hospitalized

पत्नी ने फैंस से की एक्टर के लिए दुआ की अपील

अनंतपुरी अस्पताल में वह अपना इलाज करवा रहे हैं। सोशल मीडिया पर उनकी पत्नी लक्ष्मी मेनन ने पोस्ट सााझा कर फैंस से एक्टर के अच्छे स्वास्थ के लिए दुआ करने की अपील की है। मिथुन इससे पहले साल 2021 में अस्थायी फेशियल पैरालिसिस का शिकार हो गए थे। फिजियोथेरेपी की मदद से उनकी इस बीमारी में सुधार आया था।

साल 2000 में की थी अभिनय करियर की शुरुआत

बता दें कि एक्टर मिथुन रमेश ने साल 2000 में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने ‘शेषम’, ‘जिमी ई वेदिन्ते ऐश्वर्यम’ और ‘रन बाबू सैम’ जैसी कई साउथ फिल्मों में काम किया है। फिल्मों के अलावा वह टेलीविजन और रेडियो शोज में भी बतौर होस्‍ट काम कर चुके हैं।

Also Read: होली के रंग में कहीं भंग न पड़ जाए, इसे देखते हुए बिहार पुलिस ने जारी की गाइडलाइन

Tags:

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue