Hindi News / Entertainment / South Actress Sai Pallavi Got Married Secretly What Is The Whole Truth

Sai Pallavi Wedding: साउथ एक्ट्रेस Sai Pallavi ने चुपके से कर ली शादी ? क्या है पूरा सच

India News (इंडिया न्यूज़), Sai Pallavi Wedding , दिल्ली: साउथ की फेमस एक्ट्रेस सई पल्लवी अपनी शादी को लेकर इन दिनों काफी सुर्खियों में बनी हुई है। दरअसल सोशल मीडिया पर सई की एक तस्वीर वायरल हो रही है। जिस तस्वीर में सई डायरेक्टर राजकुमार परियसामी के साथ गले में माला और टीका लगाए खड़ी हुई है। […]

BY: Babli • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज़), Sai Pallavi Wedding दिल्लीसाउथ की फेमस एक्ट्रेस सई पल्लवी अपनी शादी को लेकर इन दिनों काफी सुर्खियों में बनी हुई है। दरअसल सोशल मीडिया पर सई की एक तस्वीर वायरल हो रही है। जिस तस्वीर में सई डायरेक्टर राजकुमार परियसामी के साथ गले में माला और टीका लगाए खड़ी हुई है। इस फोटो के वायरल होते ही कुछ लोगों ने सई को शादी की बधाई देना शुरू कर दिया है। हालाकि यहां सवाल यह है क्या सही में सई ने डायरेक्टर के साथ शादी कर ली है।

 

नॉन वायलेंस से कैसे कुछ मिल सकता है? गांधी-नेहरू पर ये क्या बोल गए रणदीप हुड्डा, विपक्ष में मची भगदड़!

Sai Pallavi

View this post on Instagram

 

A post shared by Sai Pallavi (@ladypowerstar_official)

तस्वीर के पीछे का सच

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस तस्वीर में सई डायरेक्टर के साथ खड़ी नजर आ रही है। दरअसल इस फोटो को क्रॉप करके शेयर किया गया है। यह तस्वीर एक फिल्म इवेंट की है, इस पूरी फोटो में सई के बगल में खड़े डायरेक्टर के हाथ पर एक बोर्ड है जिस पर लिखा है- पूजा। यह फोटो फिल्म एसके 21 के लॉन्च इवेंट की है। बता दे की फिल्म के मुहूर्त में पूजा रखी गई थी। और इस दौरान एक्ट्रेस और डायरेक्टर को टीका लगाकर माला पहनाते वक्त ये तस्वीर ली गई थी।

फिल्म एसके 21

इस तस्वीर में जो सई पल्लवी के साथ नजर आ रहे हैं वह एक मशहूर डायरेक्टर राजकुमार परियसामी है। इस डायरेक्टर ने अपने जन्मदिन के दिन ट्विटर पर इस फोटो को शेयर किया था। जिसके बाद सोशल मीडिया पर इस फोटो को क्रॉप करके वायरल किया जा रहा है। बता दे की फिल्म sk21 में शिवा कार्तिकेय लीड रोल में नजर आए हैं। और यह फिल्म एक एक्शन ड्रामा फिल्म है।

एसके 21 की शुरुआत एक आधिकारिक पूजा समारोह से हुई! तमिल मूवी, संगीत समीक्षा  और समाचार

यह भी पढ़े- 

Tags:

Entertainment News In HindiHindi Newshindi newspaperIndia newsIndia News EntertainmentLatest Hindi Newslatest news in hindinews hindiNews in Hindi
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue