India News (इंडिया न्यूज़), Sai Pallavi Wedding , दिल्ली: साउथ की फेमस एक्ट्रेस सई पल्लवी अपनी शादी को लेकर इन दिनों काफी सुर्खियों में बनी हुई है। दरअसल सोशल मीडिया पर सई की एक तस्वीर वायरल हो रही है। जिस तस्वीर में सई डायरेक्टर राजकुमार परियसामी के साथ गले में माला और टीका लगाए खड़ी हुई है। इस फोटो के वायरल होते ही कुछ लोगों ने सई को शादी की बधाई देना शुरू कर दिया है। हालाकि यहां सवाल यह है क्या सही में सई ने डायरेक्टर के साथ शादी कर ली है।
![]()
Sai Pallavi
View this post on Instagram
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस तस्वीर में सई डायरेक्टर के साथ खड़ी नजर आ रही है। दरअसल इस फोटो को क्रॉप करके शेयर किया गया है। यह तस्वीर एक फिल्म इवेंट की है, इस पूरी फोटो में सई के बगल में खड़े डायरेक्टर के हाथ पर एक बोर्ड है जिस पर लिखा है- पूजा। यह फोटो फिल्म एसके 21 के लॉन्च इवेंट की है। बता दे की फिल्म के मुहूर्त में पूजा रखी गई थी। और इस दौरान एक्ट्रेस और डायरेक्टर को टीका लगाकर माला पहनाते वक्त ये तस्वीर ली गई थी।
इस तस्वीर में जो सई पल्लवी के साथ नजर आ रहे हैं वह एक मशहूर डायरेक्टर राजकुमार परियसामी है। इस डायरेक्टर ने अपने जन्मदिन के दिन ट्विटर पर इस फोटो को शेयर किया था। जिसके बाद सोशल मीडिया पर इस फोटो को क्रॉप करके वायरल किया जा रहा है। बता दे की फिल्म sk21 में शिवा कार्तिकेय लीड रोल में नजर आए हैं। और यह फिल्म एक एक्शन ड्रामा फिल्म है।