India News (इंडिया न्यूज), Sushant Singh Rajput Case: बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत को लेकर एक बार फिर बहस तेज हो गई है। हाल ही में सीबीआई ने साल 2020 में हुए इस हादसे को लेकर अपनी क्लोजर रिपोर्ट पेश की, जिसमें उनकी मौत को आत्महत्या बताया गया और एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती को क्लीन चिट दी गई। लेकिन इस फैसले के बाद कई लोगों ने अपनी नाराजगी जाहिर की, जिसमें बॉलीवुड एक्ट्रेस और सलमान खान की एक्स गर्लफ्रेंड सोमी अली भी शामिल हैं। सोमी अली ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में सुशांत की मौत पर सवाल उठाए और बॉलीवुड, न्यायपालिका और सरकार को कटघरे में खड़ा किया। उन्होंने दावा किया कि सुशांत को ड्रग्स देकर मारा गया और इसे आत्महत्या घोषित कर दिया गया। उन्होंने लिखा, “बॉलीवुड के सभी खान, न्यायपालिका और सरकार जानती है कि सुशांत को पीटा गया और जहर देकर मारा गया, लेकिन इसे आत्महत्या कहा गया।”
सोमी अली ने अपने पोस्ट में बॉलीवुड में अंडरवर्ल्ड के प्रभाव का जिक्र किया और कहा कि कोई भी व्यक्ति आत्महत्या नहीं कर सकता। बॉलीवुड में जो होता है, उसे उजागर करने की हिम्मत किसी में नहीं है। उन्होंने लिखा, “मैंने 90 के दशक में खुद इस सच्चाई को देखा है। मैंने भी अपने एक दोस्त को आत्महत्या के कारण खो दिया था। अब जब पोस्टमार्टम करने वाला भी कह रहा है कि सुशांत ने आत्महत्या नहीं की, तब भी कोई सवाल नहीं उठा रहा है।” सोमी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी इस मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ने की अपील की और लिखा, “नरेंद्र मोदी भी चुप हैं। आप हत्या को आत्महत्या कह रहे हैं, यह सिलसिला भविष्य में भी जारी रहेगा।”
Sushant Singh Rajput Case
उन्होंने शाहरुख खान और आमिर खान को भी टैग किया और कहा कि उन्हें उनसे कुछ उम्मीदें थीं, लेकिन वे भी चुप हैं। सोशल मीडिया पर फिर गरमाया सुशांत का मुद्दा सोमी अली के इस बयान के बाद सुशांत सिंह राजपूत के फैंस एक बार फिर सोशल मीडिया पर न्याय की मांग कर रहे हैं। लोग सरकार और बॉलीवुड सितारों की चुप्पी पर सवाल उठा रहे हैं। हालांकि, सीबीआई की रिपोर्ट ने साफ कर दिया है कि सुशांत की मौत आत्महत्या थी और किसी साजिश के सबूत नहीं मिले हैं, लेकिन इस मामले को लेकर बहस थमने का नाम नहीं ले रही है।
View this post on Instagram
View this post on Instagram