ADVERTISEMENT
होम / मनोरंजन / Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya को मिला U/A सर्टिफिकेट, CBFC ने Shahid-Kriti के लवमेकिंग सीन में किए बदलाव

Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya को मिला U/A सर्टिफिकेट, CBFC ने Shahid-Kriti के लवमेकिंग सीन में किए बदलाव

BY: Nishika Shrivastava • LAST UPDATED : February 7, 2024, 2:20 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya को मिला U/A सर्टिफिकेट, CBFC ने Shahid-Kriti के लवमेकिंग सीन में किए बदलाव

Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya Get U/A Certificate

India News (इंडिया न्यूज़), CBFC Cuts in Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya Get U/A Certificate: बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) और एक्ट्रेस कृति सेनन (Kriti Sanon) इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ (Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya) को लेकर खबरों में बने हुए हैं। इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है और इस फिल्म के कई गाने भी लोगों को काफी पसंद आ रहें हैं। फैंस इस फिल्म के रिलीज होने का इंतजार कर रहें हैं। अब इस फिल्म को लेकर एक नया अपडेट सामने आया है। दरअसल, CBFC ने इस फिल्म में कुछ सीन में बदलाव करने का फैसला लिया है।

CBFC ने इन सीन में किए बदलाव

आपको बता दें कि सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (CBFC) ने फिल्म में एक लवमेकिंग सीन को ट्रिम करने का फैसला किया, जिससे अंतरंग दृश्य में 25% की कमी आ गई। सेंसर बोर्ड ने निर्दिष्ट किया कि दृश्य के 9 सेकंड को सेंसर कर दिया गया है, मूल 36 सेकंड के अनुक्रम को 27 सेकंड तक छोटा कर दिया गया है। इसके अलावा एक् रिपोर्ट के अनुसार, सीबीएफसी ने एक ऑडियो संशोधन का आदेश दिया, जिसमें ‘दारू’ शब्द को ‘ड्रिंक’ से बदल दिया गया।

‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ ‘डंकी’ और ‘फाइटर’ के बराबर व्यापक अंतरराष्ट्रीय रिलीज होगी। इसके अलावा, जांच समिति ने निर्माताओं को धूम्रपान विरोधी स्थैतिक संदेश को अधिक प्रमुख और आसानी से पढ़ने योग्य हिंदी फ़ॉन्ट में शामिल करने का निर्देश दिया।

फिल्म को मिला U/A सर्टिफिकेट

इन बदलावों के बाद ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ को 2 फरवरी को सीबीएफसी से यू/ए सर्टिफिकेट मिल गया है, जो कि वैलेंटाइन वीक में रिलीज होने से ठीक पहले था। नवोदित अमित जोशी और आराधना साह द्वारा निर्देशित इस फिल्म की अवधि 143.15 मिनट है, यानी 2 घंटे, 23 मिनट और 15 सेकंड की रोमांटिक और संगीतमय कहानी।

इस दिन रिलीज होगी ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’

शाहिद कपूर और कृति सेनन की मुख्य जोड़ी के अलावा, फिल्म में डिंपल कपाड़िया, धर्मेंद्र, राकेश बेदी और राजेश कुमार जैसे कलाकार शामिल हैं। फिल्म एक युवक और एक ह्यूमनॉइड एंड्रॉइड रोबोट के बीच अनोखी प्रेम कहानी की पड़ताल करती है।

बता दें कि शाहिद कपूर और कृति सेनन अपनी आने वाली फिल्म ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ का जमकर प्रमोशन कर रहें हैं। ये फिल्म वैलेंटाइन वीक में 9 फरवरी के दिन सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। दोनों की मस्ती को बड़े पर्दे पर देखने के लिए फैंस काफी उत्साहित है।

 

Also Read:

Tags:

CBFCDimple KapadiaKriti SanonShahid KapoorTeri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT