Categories: मनोरंजन

‘मैं तैयार नहीं था… बदल गई जिंदगी….’ Vicky Kaushal ने बताया कैसा होता है पहली बार पिता बनने का अनुभाव!

Vicky Kaushal Opens Up About Fatherhood: विक्की कौशल और कैटरीना कैफ बॉलीवुड इंडस्ट्री के फेमस और पसंदीदा कपल में से एक हैं. कैटरीना कैफ ने 1.5 महीने पहले ही बेहद खूबसूरत बेटे को जन्म दिया है  और पिता बनने की खुशखबरी खुद विक्की कौशल ने सोशल मीडिया के जरिए सभी फैंस को दी थी. विक्की कौशल और कैटरीना कैफ अपने पहले बच्चे का दुनिया में स्वागत करने के बाद बेहद खुश है और अपने नए माता-पिता बनने का जीवन एंजॉय कर रहे हैं. वहीं अब पिता बनने को लेकर विक्की कौशल ने अपना अनुभाव शेयर किया है. एक्टर का कहना है कि वो इसके लिए तैयार नहीं थे, लेकिन अब उनकी जिंदगी बदल गई है. 

विक्की कौशल ने शेयर किया पिता बनने का अनभाव

दरअसल एक इंटरव्यू में विक्की कौशल ने अपने पिता बनने के अनभाव को शेयर किया है और इस वजह से जिंदगी में आए बदलावों को लेकर खुलकर बात की है. GQ इंडिया को दिए इंटरव्यू में विक्की कौशल से जब पिता बनने के अनुभव के बारे में पूछआ गया, तो एक्टर ने जवाब दिया कि पिता बनना उनके लिए बिल्कुल नया एक्सपीरियंस है. विक्की कौशल ने अपनी बात को अच्छे से समझाते हुए कहा-  हर दिन उनके अंदर एक नई भावना जन्म लेती है. ये ऐसा एहसास है जिसमें इंसान खुद को पूरी तरह समर्पित कर देता. बेटे के जन्म के बाद मेरी जिंदगी पूरी तरह से बदल गई है. अभी इसे समझने के लिए वक्त कम है, क्योंकि हर दिन एक नई भावना सामने आती है’.

पिता बनने के बाद बदल गई विक्की कौशल की जिंदगी

GQ इंडिया को दिए इंटरव्यू में विक्की कौशल ने आगे बताया, ‘ऐसा महसूस होता है कि  जैसे आप खुद को किसी ऐसी चीज के हवाले कर देते हैं, जैसा पहले कभी नहीं किया’. विक्की कौशल ने पिता बनने के इस एक्सपीरियंस को ‘जमीन से जोड़ने वाला’ बताया. एक्टर ने कहा कि- पिता बनने के बाद मेरी सोच और इमोशन्स दोनों बदल गई हैं. मैं पहले इस इस एहसास के लिए बिल्कुल तैयार नहीं था. इसके बाद इंटरव्यू में जब  विक्की से पूछा गया, ‘वे अपने बेटे को अपनी कौन-सी फिल्म सबसे पहले दिखाना चाहेंगे?’ इसके जवाब में उन्होंने ‘मसान’ का नाम लिया. विक्की कौशल ने कहा कि वो ‘मैं चाहूंगा कि मेरा बेटा मेरी पहली फिल्म ‘मसान’ देखे’. हालांकि, विक्की ने ये भी कहा कि ये फिल्म थोड़ी सीरियस है. इसलिए वे इसे बेटे को थोड़ी बड़ी उम्र में ही दिखाना चाहेंगे. विक्की कौशल के मुताबिक, ‘मसान’ जिंदगी को उसकी सच्चाई के साथ दिखाती है. 

नए माता-पिता के लिए भावनात्मक समर्पण क्या है

विक्की कौशल पिता बनने को लेकर कहना है कि,“आप इसके लिए ऐसे समर्पण करते हैं जैसे आपने पहले कभी किसी चीज़ के लिए नहीं किया.” इसी बात को समझाते हुए That Culture Thing की अस्तित्व विश्लेषक गुरलीन बरुआ का कहना है कि नए माता-पिता के लिए यह समर्पण किसी जादू जैसा होता है, क्योंकि बच्चा माता-पिता की जिंदगी में अपनेपन और गहरे जुड़ाव की भावना लेकर आता है, जिसे शब्दों में समझाना बिल्कुल आसान नहीं होता. इस दौरान शरीर में ऑक्सीटोसिन जैसे हार्मोन तेज़ी से बढ़ते हैं, जिससे माता-पिता और बच्चे के बीच मजबूत रिश्ता, कोमलता और सुरक्षा का भाव पैदा होता है.

नए माता-पिता बनने के बाद मनोवैज्ञानिक रूप से क्या बदलाव आता है?

That Culture Thing की अस्तित्व विश्लेषक गुरलीन बरुआ कहती हैं कि मानसिक स्तर पर बच्चा सिर्फ एक जिम्मेदारी नहीं होता, बल्कि “मेरा अपना” महसूस होता है. विकासात्मक मनोविज्ञान के नजरिए से देखें तो माता-पिता की पूरी भावनात्मक और उनकी दुनिया बच्चे के इर्द-गिर्द घूमने लगती है. नींद की कमी, लगातार देखभाल और बच्चे की पूरी निर्भरता इस रिश्ते को और गहरा बना देती है. 

पहली बार लोग माता-पिता बनने के लिए तैयार क्यों नहीं होते?

अस्तित्व विश्लेषक गुरलीन बरुआ कहती हैं कि ज़्यादातर लोग माता-पिता बनने की कल्पना करते हैं, लेकिन कल्पना और हकीकत में बड़ा फर्क है, ऐसा इसलिए क्योंकि हम सभी सिर्फ खुशी, प्यार और खास पलों के बारे में सोचते हैं, लेकिन असल जिंंदगी में माता पिता बनने की खुशी के साथ आता है: थकान, डर, बड़ी जिम्मेदारियां और कभी-कभी अपने पुराने “मैं” को खोने का एहसास. इसी वजह से “माता-पिता बनना कई गहरे सवाल खड़े करता है—क्या मैं  माता-पिता बनने के लिए सही हूं? क्या मैं अपने बच्चे की रक्षा कर पाऊंगा? अगर कुछ गलत हो गया तो?” ये भावनाएं माता-पिता बनने से पहले सभी के अंदर उमड़ती और इसलिए ज्यादा असर डालती हैं. कोई भी योजना आपको यह महसूस करने के लिए पूरी तरह तैयार नहीं कर सकती कि यह आप इस भूमिका के लिए तैयार हैं या नहीं

नए माता-पिता बनने से पहले भावनात्मक उतार-चढ़ाव

गुरलीन बरुआ के अनुसार, नए माता-पिता बनने से पहले शुरुआत में भावनाओं का बदलना बिल्कुल सामान्य है. बच्चे की मुस्कान, रोना, चेहरे के हाव-भाव — सब कुछ एक साथ प्यार, खुशी, डर और चिंता जगा सकता है. नए माता-पिता कभी खुद को बहुत खुश महसूस करते हैं, तो कभी अचानक बहुत थका हुआ और परेशान हो जाते है. यह सब समायोजन की प्रक्रिया का हिस्सा है. 

Chhaya Sharma

Recent Posts

PM Modi Veer Bal Diwas Speech: ‘वीर बाल दिवस’ के मौके पर नरेन्द्र मोदी के निशाने पर रहा औरंगजेब, पढ़िये PM के संबोधन की 5 बड़ी बातें

PM Modi Veer Bal Diwas Speech: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नई दिल्ली के भारत मंडपम…

Last Updated: December 27, 2025 01:34:27 IST

Rinku Singh: T20 वर्ल्ड कप से पहले रिंकू सिंह मे मचाया तहलका, विजय हजारे में ठोका तूफानी शतक

Rinku Singh Century: रिंकू सिंह ने विजय हजारे ट्रॉफी में तूफानी शतक जड़ दिया है.…

Last Updated: December 27, 2025 01:23:21 IST

सर्दियों की ठंड से लड़ने का आसान तरीका: जाने लौंग और अदरक वाली चाय के स्वास्थ्य लाभ और घर पर बनाने की पूरी विधि

Clove Ginger Tea Benfites: सर्दियों में गर्म पेय का मजा ही कुछ अलग होता है.…

Last Updated: December 27, 2025 01:20:51 IST

Tej Pratap Yadav Threat: तेज प्रताप यादव को किससे है जान का खतरा, बिहार पुलिस से कहा बचाओ!

Tej Pratap Yadav Threat: तेज प्रताप यादव ने अपनी जान को खतरा बताते हुए पार्टी…

Last Updated: December 27, 2025 01:05:22 IST

ट्रोलिंग के कारण सो नहीं पाती थीं गौतमी कपूर, एक्सपर्ट्स से जानें ऑनलाइन दुर्व्यवहार का परिवार पर कैसे पड़ता है असर

हाल ही में गौतमी कपूर ने ट्रोलिंग का सामना करने के बाद बताया कि वे…

Last Updated: December 27, 2025 00:47:47 IST