India News (इंडिया न्यूज़), Farah Khan-Katrina Kaif, दिल्ली: फराह खान का डायरेक्टेड ‘तीस मार खां’ ने 2010 में रिलीज होने पर काफी चर्चा बटोरी थी। प्रमोशन के बावजूद, फिल्म बॉक्स ऑफिस हिट नहीं हो पाई। फिर भी, इसकी कमियों के बीच, एक गाना कई लोगों के दिलों में आज भी काफी फेमस है: शीला की जवानी, जिसमें कैटरीना कैफ हैं। इस ट्रैक की पॉपुलैरिटी आसमान छू गई, जिससे कैटरीना की पॉपुलैरिटी नई ऊंचाइयों पर पहुंच गई। दिलचस्प बात यह है कि यह फिल्म की डायरेक्टर फराह खान शुरू से ही कैटरीना को फिल्म में लेने से झिझक रही थीं।
ये भी पढ़े-Anant पर Radhika ने लुटाया प्यार, Shahrukh का फेमस डायलॉग किया डेडिकेट
हाल ही में फराह खान ने मीडिया से बातचीत में पिछले कई राज से पर्दा उठाया। शो के होस्ट ने उनसे पूछा कि वह अपनी फिल्मों के लिए एक्टर्स को कैसे चुनती हैं, यह देखते हुए कि उन्होंने पिछले कुछ सालों में बहुत सारे ऑडिशन देखे हैं। फराह ने कहा कि इसे समझाना मुश्किल है। उन्होंने बताया कि कैसे उन्होंने ओम शांति ओम के लिए दीपिका पादुकोण को चुना, जबकि उस समय कई बड़ी एक्ट्रेस इस किरदार के लिए कॉम्पिटिशन कर रही थीं।
फराह ने बताया कि असल में यह कहना कठिन है कि कुछ ऑप्शन क्यों चुने जाते हैं। वह सोचती है कि यह अक्सर डायरेक्टर की पसंद हैं। कभी-कभी, एक एक्टर पसंद नहीं लग सकता है, लेकिन वे इस तरह से किरदार में पूरी तरह फिट बैठते हैं कि हर कोई हैरान हो जाता है।
उन्होंने आगे कहा, “पहले तो मैं पसंद से थोड़ा दूर रहती हूं। मुझे लगता है कि जब मैंने मैंने तीस मार खां में कैटरीना कैफ को लिया था तब ही मैंने स्पष्ट ऑप्शन चुना था। यह स्पष्ट था क्योंकि वह अक्षय कुमार के साथ 6-7 फिल्में कर चुके हैं।” कर चुकी थी और मैं इसके बहुत खिलाफ थी कि मुझे उसको नहीं लेना है। लेकिन वो घूम-घाम के वही आई पिक्चर में।”
वर्कफ्रंट की बात करें तो कैटरीना कैफ को आखिरी बार श्रीराम राघवन की थ्रिलर फिल्म मेरी क्रिसमस में विजय सेतुपति के साथ देखा गया था। यह 2024 की पहली बड़ी बॉलीवुड फिल्म थी और इसे काफी तारीफ मिली। इससे पहले वह टाइगर 3 में नजर आई थीं, जिसमें सलमान खान और इमरान हाशमी भी थे। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिजनेस किया था। एक्ट्रेस के फरहान अख्तर की आगामी फिल्म जी ले जरा में भी काम करने की उम्मीद है, जिसमें उनके साथ आलिया भट्ट और प्रियंका चोपड़ा होंगी।
Permanent Solution of Piles: बबासीर की बीमारी से मिलेगा परमानेंट छुटकारा ये 1 घरेलू उपाय…
India News (इंडिया न्यूज), Chirag Paswan LPJ to Contest Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव…
India News (इंडिया न्यूज), Indore News: मध्यप्रदेश के इंदौर के तुकोगंज थाना क्षेत्र की अपोलो…
Bangladesh Conflict: बांग्लादेश में मोहम्मद यूनुस सरकार के दिन अब कुछ दिनों के ही मेहमान…
AI Girlfriend Robot: अकेलेपन से जूझ रहे पुरुषों के लिए एक नई अनोखी तकनीक सामने…
India News(इंडिया न्यूज),UP News: UP सरकार वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए करीब 8 लाख करोड़…