ADVERTISEMENT
होम / Live Update / Salman Khan Supports Will Smith बोले- एक होस्ट के तौर पर आपको संवेदनशील होना जरूरी है…

Salman Khan Supports Will Smith बोले- एक होस्ट के तौर पर आपको संवेदनशील होना जरूरी है…

BY: Prachi • LAST UPDATED : March 29, 2022, 1:45 pm IST
ADVERTISEMENT
Salman Khan Supports Will Smith बोले- एक होस्ट के तौर पर आपको संवेदनशील होना जरूरी है…

Will Smith’s slap scandal in oscars 2022

इंडिया न्यूज, मुंबई:
Salman Khan Supports Will Smith: आॅस्कर 2022 (Oscars 2022) सेरेमनी का आयोजन 27 मार्च को किया गया। हालांकि इस बार आॅस्कर 2022 में बड़ा हंगामा हो गया। दरअसल, ‘किंग रिचर्ड’ एक्टर विल स्मिथ (Will Smith) ने शो को होस्ट कर रहे एक्टर क्रिस रॉक के साथ मारपीट कर ली। दरअसल, क्रिस रॉक (Chris Rock) ने शो की होस्टिंग के दौरान विल स्मिथ की पत्नी जाडा पिंकेट स्मिथ (Will Smith wife Jada Pinkett Smith) के गंजेपन का मजाक उड़ाया, जिसे लेकर विल स्मिथ को गुस्सा आ गया और उन्होंने स्टेज पर जाकर क्रिस रॉक को जोरदार मुक्का जड़ दिया।

अब इस मामले पर बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान (Salman Khan) का रिएक्शन आया है। दरअसल सलमान खान ने क्रिस रॉक की बात पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि एक होस्ट के तौर पर इंसान को संवेदनशील होना चाहिए। आईफा अवॉर्ड्स 2022 की प्रेस कॉन्फें्रस के दौरान सलमान खान से विल स्मिथ से जुड़े किस्से पर प्रतिक्रिया ली गई थी। इस मामले पर जवाब देते हुए सलमान खान ने कहा, “एक होस्ट के तौर पर आपको संवेदनशील होना जरूरी है। मजाक हमेशा एक हद तक ही होना चाहिए, एक लाइन से नीचे का मजाक ठीक नहीं है।”

सलमान खान ने इस दौरान बतौर होस्ट अपना भी अनुभव साझा किया। वहीं सलमान खान ने बताया कि उन्होंने एक होस्ट के तौर पर किसी मामले पर तब ही रिएक्ट किया है, जब स्थिति ऐसी मांग करती हो। लेकिन ड्रामा के लिए उन्होंने कभी भी ऐसा नहीं किया। सलमान खान ने इस बारे में बात करते हुए आगे कहा, “मैंने ‘दस का दम’, ‘बिग बॉस’ और बाकी शो होस्ट किये हैं, और जब शो में कोई किसी के साथ बदतमीजी करता है, तब ही मुझे गुस्सा आता है। बिग बॉस में भी जब कैमरे के पीछे चीजें सीमा से बाहर जाती थीं तो मैं इसलिए रिएक्ट करता था, क्योंकि मुझे करना पड़ता था।”

वहीं सलमान खान ने इस बारे में आगे कहा, “दिन के आखिर में, यह एक टेलीविजन है और यहां सभी चीजें नहीं दिखाई जा सकती हैं। ऐसे में कई बार लोगों को लगता है कि मेरा रिएक्शन बहुत ज्यादा है, लेकिन ऐसा कभी नहीं होता। मेरा रिएक्शन तब ही आता है, जब चीजें हद से बाहर चली जाती हैं। कई बार बोलने के बाद भी जब लोग इसमें सुधार नहीं करते तो मैं वो करता हूं जो मुझे करना चाहिए।” सलमान खान ने बताया कि अगर वह ‘बिग बॉस’ में भी किसी पर नाराज होते हैं तो वह खुद के लिए या शो के लिए नहीं, बल्कि कंटेस्टेंट के लिए होते हैं।

Read More: Aryan Khan Drug Case एनसीबी ने क्रूज ड्रग्स केस में चार्जशीट दाखिल करने के लिए मांगी 90 दिन की मोहलत

Read More: Swayamvar Mika Di Voti मैं चाहता हूं कि मेरी वोटी अंडरस्टैंडिंग हो और मेरे प्रोफेशन को भी समझे – मीका सिंह

Read More: Deepika Padukone Awarded By The TIME 100 IMPACT Awards मेंटल हेल्थ के क्षेत्र में योगदान देने के लिए मिला सम्मान

Read More: Khatron Ke Khiladi 12 Latest News शो के लिए शिवांगी जोशी को मिली मुंहमांगी रकम!

Connect Us : Twitter Facebook

Tags:

Chris RockOscar 2022Will Smith

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT