संबंधित खबरें
टीवी की मशहूर अदाकारा ने रिवील की पति संग हनीमून की रोमांटिक पिक्चर, बिकनी पहन दिखाया बोल्ड लुक
गोविंद नामदेव ने अपने से 30 साल छोटी महिला से डेटींग को लेकर कह दी ये बड़ी बात, वायरल पोस्ट पर सामने आया रिएक्शन!
सोनू सूद-हनी सिंह ने पार्टी एंथम 'हिटमैन' से लगाई आग, फिल्म फतेह के आखिरी गाने ने दिल्ली में मचाई धूम!
पुष्पा राज ना कभी झुका था ना कभी झुकेगा! OTT पर कब दस्तक दे रही 'Pushpa 2', अल्लू अर्जुन के फैंस बेसब्री से कर रहे इंतजार!
कटरीना कैफ की सासू मां निकलीं हीरा, बहू के लिए बनाया देसी तेल, आपके बालों के लिए वरदान है जड़ी बूटियों वाला ये Oil
कितनी है बच्चन परिवार की लाड़ली आराध्या की स्कूल फीस? Aishwarya-Abhishek मिलकर उठाते हैं इतना मोटा खर्च
India News (इंडिया न्यूज़), R. Madhavan React on World Cup Final 2023: आज यानी 19 नवम्बर को भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) का मुकाबला विश्व कप के फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया के साथ है। बता दें कि टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने पहले बॉलिंग करने का फैसला किया और आतिशी शुरुआत के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज बैक फुट पर नजर आए। हुआ यूं कि एक के बाद एक भारत के तीन विकेट गिर गए और इसके बाद क्रीज पर मौजूद विराट और केएल राहुल ने बड़े शॉट खेलना कम कर दिया। वहीं ऑस्ट्रेलिया ने भी फील्डिंग इतनी टाइट कर दी कि रन बनाना मुश्किल दिखाई पड़ा। अब इसी बीच बॉलीवुड एक्टर आर माधवन (R Madhavan) ने ऑस्ट्रेलिया के लिए ट्वीट किया है, जिस पर लोग अपने रिएक्शन दे रहें हैं।
आपको बता दें कि विश्व कप 2023 का ये फाइनल मैच एन्जॉय कर रहे एक्टर आर माधवन ने ऑस्ट्रेलिया की जबरदस्त फील्डिंग के बारे में ट्वीट किया है। इस ट्वीट में आर माधवन ने लिखा, “ऐसा क्यों लग रहा है कि ऑस्ट्रेलिया 40 खिलाड़ियों के साथ फील्डिंग कर रहा है। ऐसा लग रहा है वो हर जगह खड़े हुए हैं।”
Why does it feel like the Australians are fielding with 40 players. They seem to be everywhere.
— Ranganathan Madhavan (@ActorMadhavan) November 19, 2023
आर माधवन के इस ट्वीट पर ढेरों फैंस अपने रिएक्शन दे रहें हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘सच में, वो फील्डिंग में अपना बेस्ट दे रहे हैं।’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘ऐसा लगता है कि आकर ऑडियंस भी फील्डिंग कर रही है।’ किसी यूजर ने लिखा, ‘साल 2003 में पॉन्टिंग ने अपने बैट में स्प्रिंग का इस्तेमाल किया था और आज ये लोग अपने जूतों में स्प्रिंग का इस्तेमाल कर रहे हैं लगता है।’
अन्य यूजर ने लिखा, ‘जाहिर तौर पर फील्डिंग टॉप क्लास है, लेकिन भारत जल्द ही इससे बाहर निकलेगा।’ एक यूजर ने ये भी लिखा, ‘कितनी अच्छी लग रही है ऑस्ट्रेलियन फील्ड।’ यूजर ने लिखा, ‘उनकी फील्डिंग शानदार है।’
Read Also:
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.