होम / कलम से क्रांति लाने वाला कोई बलवान ना हुआ, डॉ. बाबा साहब जैसा कोई विद्वान न हुआ.. Jai Bhim Shayari in Hindi

कलम से क्रांति लाने वाला कोई बलवान ना हुआ, डॉ. बाबा साहब जैसा कोई विद्वान न हुआ.. Jai Bhim Shayari in Hindi

Mukta • LAST UPDATED : April 13, 2022, 6:49 pm IST

Jai Bhim Shayari in Hindi

डॉ.भीमराव आंबेडकर जयंती हर वर्ष 14 अप्रैल को मनाई जाती है। बाब साहेब का जन्म 14 अप्रैल 1891 को हुआ था। इस दिन को उनकी जयंती के रूप में मनाया जाता है। आंबेडकर जी समाज सुधारक होने के साथ साथ संविधान निर्माता भी है। आइये उनकी जयंती पर उनको इस शायरी के साथ याद किया जाये….

भीम जी ने हम सब को बलवान बना डाला है
कोई हटा ना पाये वो चट्टान बना डाला है
इस नये युग की हमे पहचान बना डाला है
और हवा के इन झोंको को तुफान बना
डाला है — जय भीम, जय भारत

**********

Jai Bhim Shayari in Hindi

नींद अपनी खोकर जगाया हमको
आंसु अपने गिराकर उन्होंने हसाया हमको
कभी मत भुल ना जाना उस महा मानव को
जमाना कहता है “बाबा साहब” जिनको..

*********

Jai Bhim Shayari in Hindi

सच्चाई को तुम कभी यारों छोडना नहीं
अपने वादो से तुम सब मुख कभी मोडना नहीं
जो भूल गये बाबा साहेब के एहसान को हमेशा
ऐसे मक्कारो से कभी रिशता भुलकर भी जोडना
नहीं।

********

Jai Bhim Shayari in Hindi

 

घर घर में महा मानव पहुंचे वह कोशिश है मेरी
हर जय भीम वाला सुत-बुटीक मे रहे यहीं चाहत
हैं मेरी यहां तक ​​कि केवल कोई मुझे जय भीम
ना कहे हर अपने को जय भीम कहना आदत है
मेरी,,अम्बेडकर जयंती की शुभकामनाएँ.

********

Jai Bhim Shayari in Hindi

गरज उठे यह गगन सारा, समुन्दर छोडें
आपना की नारा, हिल जाए यह जहान
सारा, जब गूंजे “जय भीम” का नारा।

*******

बाबा साहेब तेरी कलम के बल हम राज करते है
तेरी करनी पे बाबा हम नाज़ करते है बदलेंगे
वक़्त और जमाना, जय भीम के उद्धघोष से
ये आगाज़ करते है।

*******

Jai Bhim Shayari in Hindi

नीले इस अर्श पर नीली घटा छायी है
तेरे करम से बुद्ध की यह दौलत पायी है
कोई नही पराया सारे हम भाई-भाई है
मिल जुलकर रहने मै ही सबकी भलाई है
छोड्दो अपना पराया का फर्क ए जय भीमवालो
दिल से दिल मिलाने ये भीम जयंती आयी है…

*******

Jai Bhim Shayari in Hindi

फूलो की यह कहानी बहारो ने लिखी
रातो की यह कहानी सितारों ने लिखी
हम नहीं है किसी के गुलाम
क्योंकि हमारी जिंदगी, बाबासाहब जी ने लिखी!! जय भीम !

*******

Jai Bhim Shayari in Hindi

जिस जगह आज शान से खड़े हैं
उस स्थान के लिए भीमराव बहुत लड़े हैं..
जो है आज हर तरफ शांति
वह तो है सिर्फ मेरे भीम की क्रांति..!

बाबासाहब को शत शत नमन!

********

Jai Bhim Shayari in Hindi

कलम से क्रांति लाने
वाला कोई बलवान ना हुआ..
डॉ. बाबा साहब जैसा
कोई विद्वान न हुआ..

*******

Jai Bhim Shayari in Hindi

Read Also : B R Ambedkar Jayanti Messages 2022

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT