Types of Divorce in Islam
सबसे पहले बात करते है तलाक-ए-हसन की, जिसमें पति महीने के खास समय पर तीन बार तलाक कहता है. हालांकि, हर तलाक तीन अलग-अलग महीनों में होता है. पहले और दूसरे तलाक के बीच, पति के पास रिश्ता सुधारने का मौका होता है. हालांकि, अगर तीसरी बार तलाक कहा जाता है, तो शादी खत्म मानी जाती है. इसे भी शरिया में तलाक का एक सही और बेहतर तरीका माना जाता है.
इस्लामिक कानून में, तलाक-ए-हसन को तलाक का सबसे सही और शांतिपूर्ण तरीका माना जाता है. इसमें, पति एक बार तलाक कहता है और इद्दत पीरियड का इंतज़ार करता है, जो लगभग तीन महीने का होता है. अगर इस दौरान कपल के बीच समझौता हो जाता है, तो तलाक अपने आप रद्द हो जाता है. यह तरीका बिना किसी झगड़े या जल्दबाज़ी के रिश्ता खत्म करने का एक सोचा-समझा और सोचा-समझा तरीका देता है.
तलाक-ए-बिद्दत का मतलब है तीन तलाक़। यह भारत में तलाक़ का सबसे आम तरीका है और अब भारत में कानूनी तौर पर बैन है. इसमें पति एक बार में तीन बार तलाक़ बोलकर शादी खत्म कर देता है. इस तरीके को इस्लाम में बदतमीज़ी और जल्दबाज़ी वाला माना जाता है, इसीलिए इसे खत्म कर दिया गया है.
खुला
खुला तलाक का एक ऐसा तरीका है जिसमें पत्नी तलाक की पहल करती है। इसमें पत्नी अपने पति से शादी खत्म करने की इजाज़त मांगती है और आमतौर पर दहेज या कुछ पैसे लौटाती है. अगर पति मान जाए, तो खुला के जरिए तलाक़ मिल जाता है. लेकिन, अगर पति मना कर दे, तो औरतें इस्लामिक काउंसिल या कोर्ट में तलाक़ के लिए अप्लाई कर सकती हैं. यह इस्लाम में औरतों को दिया गया एक ज़रूरी हक़ माना जाता है.
मुबारत
मुबारत तलाक़ पति या पत्नी में से किसी एक की तरफ़ से नहीं, बल्कि आपसी सहमति से होता है. दोनों इस बात पर राज़ी होते हैं कि शादी अब और नहीं चल सकती. इस तरीके को शादी खत्म करने का एक शांति और दोस्ताना तरीका माना जाता है.
Delhi Traffic Restrictions: रुस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की भारत यात्रा के कारण दिल्ली के…
rbi repo rate news: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने फरवरी से रेपो दर में…
Shikhar Dhawan Networth: भारतीय टीम के पूर्व ओपनर शिखर धवन का 40 साल के हो…
Jayalalithaa Death Mystery: अपने जमाने की सिनमा स्टार और तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जे. जयललिता…
Ayushman Card Yojana: आयुष्मान भारत योजना के तहत केंद्र सरकार हर साल लोगों को 5…
What Does POCCNR Mean: रूस के राष्ट्रपति पुतिन 4 दिसंबर की शाम को भारत पहुंचे.…