Hindi News / Haryana News / Congress Will Not Come To Power In Haryana Now Ranjit Chautala Latest Statement

'हरियाणा में कांग्रेस का खात्मा पक्का' रणजीत चौटाला ने कर डाली ऐसी भविष्यवाणी, राहुल-हुड्डा की उड़ेंगी नींदे

Haryana Congress: हरियाणा में विधानसभा से लेकर निकाय चुनाव तक कांग्रेस ने कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया। जिसके चलते कहीं न कहीं हरियाणा में कांग्रेस का अब अंत होता जा रहा है।

BY: Heena Khan • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Haryana Congress: हरियाणा में विधानसभा से लेकर निकाय चुनाव तक कांग्रेस ने कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया। जिसके चलते कहीं न कहीं हरियाणा में कांग्रेस का अब अंत होता जा रहा है। इस बात को लेकर कई बड़े नेताओं ने बयान दिया है। इस दौरान पूर्व बिजली मंत्री रणजीत चौटाला ने रविवार को पीडब्ल्यूडी विश्राम गृह में कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग की। इस मीटिंग के बाद उन्होंने मीडिया के सामने आकर कई ऐसी बातें बोलीं जो हैरान कर देने वाली थीं।

इस दौरान जब मीडिया ने उनसे कांग्रेस पार्टी के उभरने का सवाल किया तो उन्होंने कहा कि इस बार चुनाव में कांग्रेस की जितनी हवा थी, ऐसी हवा कभी नहीं थी। फिर भी सिमट गई। कांग्रेस का एक इतिहास रहा है। चाहे पश्चिमी बंगाल देख लें, उत्तर प्रदेश, गुजरात देख लें, जहां कांग्रेस दो बार में नहीं आई, वहां फिर वापस नहीं आई। हरियाणा में भी कांग्रेस नहीं आएगी। कांग्रेस जो थी, वह भूपेंद्र सिंह हुड्डा के समय में थी।

हरियाणा के इस जिले में 10 वर्ष पुराने डीजल वाहन व 15 साल पुराने पेट्रोल वाहन होंगे सीज, करवाई जाएगी बोली

haryana congress

  • जमकर साधा निशाना
  • किसानों को लेकर क्या बोले चौटाला

Sikandar Trailer Review: पुराना एक्शन, सस्ती डायलॉगबाजी और भटकती कहानी… सिकंदर के ट्रेलर को नेटिज़न्स ने बताया ‘वाहियत’, कहीं डूब न जाएं 400 करोड़

जमकर साधा निशाना

इस दौरान उन्होंने कांग्रेस की तरफ से विपक्ष का नेता न चुने जाने पर भी जबरदस्त हमला बोला। उन्होंने ये कहा कि ये उनका पार्टी का मामला है। फिर भी इससे जनता में यह गलत संदेश जाता है कि पार्टी में 37 आदमी है, फिर भी नेता नहीं चुना जा सका। तीन सेशन निकल गए और पार्टी का नेता है। इससे पार्टी को नुकसान हो रहा है।

नूंह में पशु तस्करों की हद, कार में ही ठूंस ले गए गाय, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

किसानों को लेकर क्या बोले चौटाला

वहीँ जब उनसे भाजपा या कांग्रेस में शामिल होने का सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि, मैंने लोकसभा चुनाव भाजपा की टिकट पर लड़ा था। विधानसभा चुनाव को लेकर कहा था कि वो लोकल राजनीति है तो मैं खुद ही चुनाव लडूंगा। अब अगले चुनाव में साढ़े चार साल का समय बचा है। पार्टी को लेकर आगे देखेंगे। वहीँ किसानों की गेहूं पर बोनस की मांग पर उन्होंने कहा कि यह सरकार को देखना है कि उनकी आर्थिक स्थिति कैसी है और उसी हिसाब से फैसला लेना होता है। मैं तो चाहूंगा कि किसान को पैसा मिले।

बिहार में बन रहा नया राजनीतिक समीकरण, लालू यादव चिराग पासवान को देंगे इफ्तार पार्टी, कांग्रेस-बीजेपी सब रह गई दंग

Tags:

BJP MP Accused Rahul Gandhiharyana news
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue