India News (इंडिया न्यूज), Budget session of Haryana Assembly: हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र के चौथे दिन सदन में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई। प्रश्नकाल और शून्यकाल के दौरान किसानों की सुरक्षा, शिक्षा में नकल, ट्रैवल एजेंटों द्वारा ठगी और विदेशों से डिपोर्ट किए गए युवाओं की समस्याओं को प्रमुखता से उठाया गया। चर्चा के दौरान कई बार विपक्षी दलों और सरकार के बीच तीखी नोकझोंक भी देखने को मिली, जिसके चलते कांग्रेस विधायकों ने सदन से वॉकआउट कर दिया।
Budget session of Haryana Assembly : किसानों के लिए राहत: सोलर फेंसिंग योजना को मिली मंजूरी
कालका से विधायक शक्ति रानी शर्मा ने वन्य जीवों द्वारा किसानों की फसलों को हो रहे नुकसान का मुद्दा सदन में उठाया। उन्होंने कहा कि नीलगाय, जंगली सूअर और अन्य जानवर किसानों की मेहनत पर पानी फेर रहे हैं। इस पर सरकार ने सोलर फेंसिंग योजना को प्रदेशभर में लागू करने का ऐलान किया।
कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा ने जवाब देते हुए कहा कि सरकार किसानों को सोलर फेंसिंग लगाने के लिए 50% सब्सिडी देगी। योजना का सबसे पहले कालका विधानसभा क्षेत्र में क्रियान्वयन होगा और फिर इसे पूरे प्रदेश में लागू किया जाएगा। यह कदम किसानों के लिए एक बड़ी राहत साबित होगा।
Budget session of Haryana Assembly
नकल के मुद्दे पर गरमाया सदन
शिक्षा व्यवस्था पर सवाल कांग्रेस विधायक मामन खान ने हरियाणा के स्कूलों में नकल के बढ़ते मामलों पर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि मेवात क्षेत्र में 4,500 शिक्षकों की कमी है, जिससे बच्चों को मजबूरी में नकल का सहारा लेना पड़ रहा है। उन्होंने सरकार से मांग की कि स्कूलों में अध्यापकों की भर्ती और शिक्षा स्तर में सुधार के लिए ठोस कदम उठाए जाएं।
अवैध ट्रैवल एजेंटों पर कसेगा शिकंजा, नया कानून आएगा
इनेलो विधायक अर्जुन सिंह चौटाला और कांग्रेस विधायक शीशपाल खैरवाल ने डंकी रूट से विदेश जाने वाले युवाओं का मुद्दा उठाया। उन्होंने पूछा कि सरकार अवैध ट्रैवल एजेंटों के खिलाफ क्या कार्रवाई कर रही है? शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने जवाब में कहा कि सरकार हरियाणा ट्रैवल एजेंट विनियमन अधिनियम 2025 लेकर आ रही है, जिससे अवैध एजेंटों पर शिकंजा कसा जाएगा। उन्होंने बताया कि सरकार ने 2020 में एक विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया था, जिसने कई एजेंटों पर कार्रवाई की है।
गवर्नर के अभिभाषण पर चर्चा, विपक्ष का विरोध
विधायक अर्जुन चौटाला ने गवर्नर के अभिभाषण पर सवाल उठाते हुए कहा कि गवर्नर ने पूरा भाषण नहीं पढ़ा, क्योंकि उसमें झूठे दावे किए गए थे। उनके इस बयान पर स्पीकर हरविंद्र कल्याण ने आपत्ति जताई, जिसके बाद चौटाला ने माफी मांग ली।
विदेश से डिपोर्ट हुए युवाओं के लिए आर्थिक सहायता की मांग कांग्रेस विधायक अशोक अरोड़ा ने सवाल किया कि अमेरिका से डिपोर्ट किए गए हरियाणा के युवाओं के लिए सरकार क्या आर्थिक सहायता देगी? उन्होंने अमेरिका द्वारा युवाओं को बेड़ियों में जकड़कर वापस भेजने पर भी सरकार से निंदा प्रस्ताव लाने की मांग की।
गुरुग्राम के विकास को लेकर उठा विवाद
गुरुग्राम को लेकर चर्चा के दौरान इनेलो विधायक अर्जुन चौटाला ने कहा कि गुरुग्राम का विकास पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला की देन है। उन्होंने बीजेपी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि गुरुग्राम के सेक्टर-43 में कॉलेज बनाने की बजाय वहां अब लग्जरी हाउसिंग प्रोजेक्ट बनाया जा रहा है, जहां एक फ्लैट की कीमत 9-10 करोड़ रुपये तक है।
विपक्ष का वॉकआउट, सदन की कार्यवाही स्थगित