Haryana Budget Session : भर्ती को लेकर विधायक राजबीर फरटिया का सवाल
भिवानी के सिवानी स्थित सेठ मेघराज जिंदल कॉलेज में अंग्रेजी, भूगोल, हिंदी और समाजशास्त्र के लेक्चरर पद खाली होने पर विधायक राजबीर फरटिया ने प्रश्न उठाया था। इस पर मंत्री ने बताया कि कॉलेज में 4 पद रिक्त हैं और जल्द ही इन्हें भरा जाएगा।

Haryana Budget Session
भर्ती के लिए योग्यता और सैलरी
-
योग्यता:
संबंधित खबरें - मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 55% अंकों के साथ मास्टर डिग्री अनिवार्य।
- मैट्रिक स्तर या उच्च शिक्षा में हिंदी और संस्कृत का ज्ञान होना चाहिए।
- समकक्ष डिग्री और अच्छा शैक्षणिक रिकॉर्ड आवश्यक।
जाटलैंड में बजा BJP का डंका, सिर पीटते रह गए हुड्डा, कांग्रेस को क्यों मिली कराती हार? जानिए असल वजह
-
आयु सीमा:
- न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 42 वर्ष।
- आरक्षित वर्गों को आयु सीमा में छूट मिलेगी।
-
वेतनमान:
- 57,700 से 1,82,400 तक होगा वेतन।
-
चयन प्रक्रिया:
- स्क्रीनिंग टेस्ट
- सब्जेक्ट नॉलेज टेस्ट
- इंटरव्यू
NCC सुविधा की भी मांग
विधायक राजबीर फरटिया ने लोहारू में NCC की सुविधा देने की भी मांग की। मंत्री ने इस पर विचार करने का आश्वासन दिया। सरकार ने स्पष्ट किया है कि HPSC से मंजूरी मिलते ही प्रक्रिया शुरू होगी और योग्य अभ्यर्थियों को जल्द से जल्द नियुक्ति दी जाएगी।